सरल बीमा योजना क्या है और यह आपके लिए क्यों खास है ? क्या आपने पहले इसके बारे में सोंचा था कि इतने कम बीमाधन का टर्म इंश्योरेंस भी बाजार में उपलब्ध हो जायेगा।
सरल बीमा योजना कुछ चुनिंदा प्लानों में एक है जिसे बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने बेचने पर जोर दिया है।
सरल बीमा योजना क्या है और इसे क्यों खरीदना चाहिए यही आपको इस लेख में बताया जायेगा।
सरल बीमा योजना क्या है ?
सरल बीमा योजना एक टर्म प्लान है जो कि, LIC ही नहीं बाकी सभी बीमा कंपनियों में भी आपको यही प्लान मिल जायेगा।
सामान्यतः ऐसा देखने को नहीं मिलता है कि सभी बीमा कम्पनियॉं एक जैसा ही प्लान दें।
लेकिन सरल बीमा योजना के साथ ऐसा हुआ क्योंकि IRDAI ने आदेश जारी करके सभी बीमा कंपनियों को यह प्लान बेचने को कहा।
सरल बीमा योजना क्या है ?

इस प्लान को 18 से 65 वर्ष के लोगों के लिए बनाया गया है। इस प्लान में आपको न्यूनतम 5 साल का टर्म अधिकतम 40 वर्ष का टर्म प्राप्त होता है।
इस प्लान को न्यूनतम बीमाधन 5 लाख से लेकर 25 लाख रुपये बीमाधन का प्लान ले सकते हैं।
अधिक सीखें : क्या जीवन बीमा और टर्म इंश्योरेंस के बीच अन्तर है ?
प्लान के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
IRDAI ने आदेश क्यों दिया ?
IRDAI एक सरकारी संस्था है और आम लोगों को लाभ पहुँचाना सरकारी संस्था का कर्तव्य होता है।
अभी तक जितनी भी बीमा कंपनियाँ थीं, चाहे वो सरकारी हों या प्राइवेट, सबमें बड़े टर्म प्लान ही मिलते थे। बड़े टर्म प्लान खरीदना और उसका प्रीमियम चुकाना सबके बस की बात नहीं थी।
अतः IRDAI ने कम बीमाधन वाले टर्म प्लान लाने का आदेश दिया।