टर्म प्लान में हमें मैच्योरिटी नहीं, केवल रिस्क कवर मिलता है इसलिए ग्राहक के मन में एक सवाल जरूर आता है कि, सबसे सस्ता टर्म प्लान LIC में कौन सा है ? इसका उत्तर ढूँढ़ने के पहले हमें ये जान लेना चाहिए कि, परिवार के प्रति हमारी कितनी जिम्मेदारी है और हमनें अपने भविष्य के लिए क्या सपने देखें हैं ?
जब तक व्यक्ति जीवित है वह अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाता है और सपने भी पूरे करना है। लेकिन वही व्यक्ति अगर दुनिया से चला जाए तो उसकी जिम्मेदारी कौन निभायेगा, उसके सपने कौन पूरे करेगा ?
इसी सवाल से जीवन बीमा की उत्पत्ति हुई है।
मेरा व्यक्तिगत मानना है कि, जीवन बीमा हमें अपने परिवार की सुरक्षा के लिए, एक रिस्क कवर के तौर पर लेना चाहिए न कि अपने पैसों को दस साल में डबल करने के लालच में इसे खरीदना चाहिए।
यदि आपको लगता है कि, आपके पास परिवार की जिम्मेदारी नहीं है तो आपको बीमा की बजाय शेयर बाजार या प्रापर्टी में निवेश करना चाहिए।
कितने का टर्म प्लान लें ?
यदि आपके पास अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी है और आप एक टर्म प्लान लेने जा रहें हैं ! तो एक और प्रश्न सामने आता है कि, कितने का टर्म प्लान लें?

मेरी तरफ से सीधा जवाब है कि, आप एक वर्ष में जितना कमाते हैं उसके दस गुने का टर्म प्लान आपके पास होना चाहिए।
मान लीजिये कि, आपकी औसत इनकम एक वर्ष में 6 लाख रुपये है , तो आपको 60 लाख का टर्म प्लान जरूर लेना चाहिए। ये केवल मेरी राय है आप चाहें तो इससे कम या ज्यादा का भी टर्म प्लान ले सकते हैं।
किस बीमा कंपनी से टर्म प्लान खरीदें ?
यह चीज सबसे जरूरी है कि, बीमा कंपनी ने आपसे जो वादा किया है उसे जरूर निभाये ! क्यूँकि अगर कम्पनी अपने वादे से मुकर जाय तो आपका परिवार संकट में आ सकता है इसलिए सोंच समझ कर ही बीमा कंपनी को चुनें।
आप IRDAI की वेबसाइट पर जाकर जानकारी लें सकते हैं कि, कौन सी बीमा कंपनी कितना प्रतिशत क्लेम सटेलमेंट दे रही है।
आपकी आसानी के लिए बता दें कि कौन सी बीमा कंपनी वादा निभाने में नम्बर 1 आती है वह LIC ही है।
इसके अलावा कुछ प्राइवेट कंपनी का डाटा भी अच्छा दिखता है लेकिन मैं उनके बारे में बात नहीं करता क्योंकि इनके द्व्रारा बहुत कम लोगों का बीमा किया गया अतः डाटा एनालिसिस का कोई अर्थ नहीं बनता है।
अधिक जानें : जीवन अमर प्लान – करोड़ों का बीमा इतने कम पैसे में !
अब अगर, आप LIC को चुन रहे हैं जरूर जानना चाहेगें कि, सबसे सस्ता टर्म प्लान lic में कौन सा है।
LIC में तीन टर्म प्लान है।
- टेक टर्म – ( Plan No- 854 )
- जीवन अमर – ( Plan No – 855 )
- सरल जीवन बीमा – ( Plan No – 859 )
सबसे सस्ता टर्म प्लान Lic में कौन सा है ?
इन तीनों का विश्लेषण करने के बाद मुझे समझ में आया कि, सबसे सस्ता टर्म प्लान lic में ” टेक टर्म ( 854 )” है।
इस प्लान के सस्ता होने के पीछे दो प्रमुख कारण है।
1 – यह प्लान आपको ऑनलाइन मिल जाता है इसलिए कम्पनी के कागज और ऑफिस का खर्चा बचता है।
2 – इस प्लान में एजेंट मौजूद नहीं होता इसलिए एजेंट का कमीशन नहीं देना पड़ता है।
अंत में एक सवाल और पैदा हो सकता है कि, लोगों के मुताबिक सरल जीवन बीमा प्लान बहुत सस्ता है।

वास्तव में आप सरल जीवन बीमा में अधिकतर 25 लाख का ही बीमा ले पायेगें। सही प्रकार से तुलना करने पर आपको टेक टर्म प्लान ही ज्यादा सस्ता लगेगा।
यह लेख मैनें अपने अनुभव के आधार पर लिखा है और मेरे साथ अन्य स्पर्ट विकास अधिकारी और मैनेजर की राय को भी हमने शामिल किया है।