2022 में एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है यह सवाल बहुत जायज है लेकिन अगर आप किसे से पूछें तो कोई एक जवाब नहीं देता है, चाहे बीमा एजेंट हो या कोई LIC का अधिकारी !
जब आप पूँछते हैं कि एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है तो वे घुमा फिरा कर ही जवाब देते हैं।
लेकिन मैं इस सवाल के जबाव को नहीं घुमाना चाहता हूँ।
एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है ?
जब भी मुझे वक्त मिलता है मैं अक्सर किताबें पढ़ा करता हूँ। इसी कड़ी मैं मैनें पिछले महीने एक किताब पढ़ी थी जिसका नाम है “बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी“, यह किताब हमें बचत के बारे में सिखाती है।
इस किताब से मैनें एक बात सीखी है कि, हमें अपनी कमाई का 10% हिस्सा जरूर बचाना चाहिए अगर हमें भविष्य में अमीर बनना है।
अब हम इसके जवाब पर आते है कि, एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है ? तो इसका उत्तर है कि आपके प्लान लेने के पीछे का मकसद जो पूरा करता हो वही बेस्ट प्लान है।

यहाँ पर मैं जवाब से नहीं मुकर रहा हूँ बल्कि मैं आपको और स्पष्टता के नजदीक ले जा रहा हूँ।
lic का सलाहकार होने के नाते जब भी मैं किसी का बीमा फॉर्म भरता हूँ तो वहाँ पर एक कॉलम मिलता है ” बीमा लेने का उद्देश्य ” !
इसके जवाब में मैं तो केवल बचत और सुरक्षा लिखता हूँ लेकिन वास्तविक उद्देश्य आपको ही पता होता है कि, आप बीमा क्यों ले रहे हैं।
वैसे तो आपको सारी जरूरते पूरा करने के लिए एक से ज्यादा प्लान लेना चाहिए लेकिन आपका ध्यान किसी एक विशेष प्लान पर ही है तो मैं आपको बताता हूँ।
न्यू जीवन आनंद
यह प्लान उसे लेना चाहिए जिसके ऊपर परिवार की अच्छी खासी जिम्मेदारी हो।
यह प्लान आपको निश्चित समय के बाद अच्छी मैच्चोरिटी देता है और उसके बाद भी पूरे जीवन भर आपको रिस्क कवर भी प्रदान करता है।
जबकि दूसरे प्लान जो कि होल लाइफ प्लान है उनमें बीच में मैच्चोरिटी नहीं मिलती है।
अधिक सीखें : जीवन उमंग पॉलिसी क्या है / आखिर क्यों लेना चाहिए इस प्लान को
न्यू जीवन आनंद आपकी दोनों जिम्मेदारी पूरी करता है चाहे वह बचत हो या सुरक्षा !
और आसान करके बतायें तो आप इस प्लान को तब ले सकते हैं जब आपकी शादी हो चुकी हो और अपने बच्चों की प्लानिंग कर रहे हों।
जीवन लक्ष्य प्लान
आपको सच्चाई बतायें कि, जबसे यह प्लान आया है यह कभी भी जीवन आनंद के पीछे नहीं रहा है और कभी-कभी तो इसका डिमांड सबसे ज्यादा रहा है। इसके पीछे की वजह है इसका रिस्क कवर !
जीवन लक्ष्य प्लान 933 से आप जितना रिस्क कवर प्राप्त कर सकते हैं उतना किसी अन्य प्लान से नहीं प्राप्त होगा।
यदि आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है या आपके बच्चों की जिम्मेदारी उठाने वाले ज्यादा लोग नहीं है, तब आप इस प्लान को जरूर लें।

रिस्क कवर के लिए आप टर्म प्लान भी ले सकते हैं किन्तु उसमें कोई मैच्चोरिटी नहीं मिलती है।
जीवन शांति प्लान
यदि आप कहीं ऐसा जॉब कर रहे हैं जिसमें आपको भविष्य में पेंशन नहीं प्राप्त होगा तब आप इस प्लान को ले सकते हैं।
एक कमी जो मुझे लगती है कि आप इसे केवल सिंगल प्रीमियम देकर खरीद सकते है तो इसे लेने के लिए आपके पास अच्छे पैसे होने चाहिए।
यदि आप सिंगल प्रीमियम देकर इसे इसे खरीद सकते हैं तो पेंशन के तौर पर आपको सबसे अच्छा रिटर्न इससे ही मिलेगा।
2022 में एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है इसका उत्तर अब आपको मिल चुका है।
इन तीनों प्लान में से जो आपकी जरूरतें सबसे ज्यादा पूरी करता हो वही सबसे अच्छा प्लान है।