भारतीय जीवन बीमा बच्चों के लिए चुनें इस प्रकार से ! नहीं तो हो जायेगा उनके भविष्य से खिलवाड़

भारतीय जीवन बीमा बच्चों के लिए लेना चाहते हैं तो कौन सा प्लान चुनें, जिससे आप अपने बच्चों के भविष्य की तरफ से एकदम निश्चिन्त हो जाएँ ? अगर आप नहीं जानते हैं तो सही प्लान चुनने का तरीका हम आपको बताएँगे।

यदि आप गूगल अथवा यूट्यूब पर बच्चों का प्लान तलाशते हैं तो इतने विकल्प मौजूद होते हैं कि, हमारे लिए कोई एक प्लान चुन पाना और सही निर्णय करना बहुत कठिन हो जाता है।

इसलिए आप अपनी जरूरत समझे बिना, वही प्लान खरीद लेते हैं जो बीमा एजेंट या यूट्यूब पर, आपके सामने पेश किया जाता है।

भारतीय जीवन बीमा बच्चों के लिए बेस्ट प्लान अपनी जरूरत के अनुसार कैसे चुनें इसका तरीका आप जानेगें। इसके अलावा lic के टॉप 2 प्लान जो बच्चों के भविष्य के लिए बेस्ट माना जाता है उसकी जानकारी भी मिलेगी।

रखें इन बातों का विशेष ध्यान

जब भी आप बच्चों के लिए कोई भी प्लान खरीदें एक बात हमेशा याद रखें कि, केवल आपको वही प्लान चुनना है जिसमें PWB का विकल्प मौजूद हो। जिसमें PWB का आप्शन न हो उस प्लान से दूर रहना चाहिए।

वास्तव में PWB (Premium Waiver Benefit) लेने से पिता या माता ( जो भी प्रस्तावक हो ) के न रहने पर बच्चे का पूरा प्रीमियम माफ हो जाता है। तथा बच्चे को बिना प्रीमियम दिये पॉलिसी का पूरा लाभ मिलता है।

अतः PWB विकल्प वाला ही प्लान चुनें।

भारतीय जीवन बीमा बच्चों के लिए

वास्तव में एक पिता को सबसे अधिक पैसों की जरूरत पड़ती है, जब वह अपने बच्चों को ग्रेजुएशन कराता है और उसकी शादी करता है। अतः आपको दोनों खर्चों को ध्यान में रखकर बीमाधन को चुनना चाहिए।

आप यह बात पहले ही सुनिश्चित कर लें कि, मैच्चोरिटी में आपको कितना पैसा मिलेगा और यह इतना जरूर होना चाहिए जिससे दोनों खर्चे आराम से निपट जायें। अक्सर लोग यही गलती कर देते है जिससे प्लान होने के बावजूद लोगों से उधार लेना पड़ जाता है।

इसके साथ ही आपको ध्यान रखना है कि, अगर मनी बैक के साथ प्लान मिल रहा हो तो और भी बेहतर है। अगर आप भारतीय जीवन बीमा बच्चों के लिए ले रहे हैं और बताई गयी बातों को नजर अंदाज नहीं करते हैं तो एक अच्छा प्लान चुन पायेगें।

अब हम आपका काम आसान बनाने के लिए lic के 2 प्लान की जानकारी दे रहे हैं जो वास्तव में बच्चों के लिए बेस्ट प्लान साबित होगें।

भारतीय जीवन बीमा बच्चों के लिए

वास्तव में एक अच्छा प्लान वही होता है जो अच्छा रिस्क के साथ अच्छी मैच्चोरिटी प्रदान करे।

जीवन लक्ष्य प्लान जिसकी तालिका संख्या 933 है, इन दोनों चीजों पर खरी उतरती है। यह भारतीय जीवन बीमा बच्चों के लिए बहुत बेहतरीन साबित होगी क्योंकि इसका रिस्क कवर बहुत ही अच्छा है।

एक उदाहरण से आप समझिये कि, यदि किसी ने 10 लाख का प्लान लिया और वह न रहे तब, प्रतिवर्ष 1 लाख रुपये मैच्चोरिटी के समय तक मिलता रहेगा और साथ में पूरी मैच्चोरिटी भी मिलेगी तथा इसके लिए कोई प्रीमियम भी देय नहीं होगा।

इसके अलावा आप एक और भारतीय जीवन बीमा बच्चों के लिए चुन सकते हैं जिसमें मनी बैक का ऑप्शन मौजूद है। इसका पॉलिसी का नाम जीवन तरुण और तालिका संख्या 934 है।

अधिक सीखें : छोटे बच्चों की बीमा योजना लें, तो भूल कर भी ना भूलें ये 3 जरुरी बातें

इस प्लान की सबसे अच्छी खासियत है कि, इसमें आपको मनी बैक मिलता है तथा उस मनी बैक को आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं कि, कितना मनी बैक आप लेना चाहते हैं।

रिस्क कवर इसमें भी अच्छा मिलता है लेकिन जीवन लक्ष्य जैसा विकल्प नहीं मिलता है।

निष्कर्ष

सबसे पहले आपको अपनी जरूरत देखनी चाहिए फिर बताई गयी बातों को ध्यान में रखकर प्लान चुनना चाहिए।

यदि आप बिना माथा-पच्ची के प्लान चुनना चाहते हैं दो अच्छे विकल्प आपको बताये गये हैं। यदि आप एक अच्छा रिस्क कवर चाहते हैं तो जीवन लक्ष्य चुने अन्यथा जीवन तरुण बच्चों के लिए एक बेस्ट प्लान साबित होगा।

अंत में मैं यही कहूँगा कि, आप कोई भी प्लान चुने लेकिन भारतीय जीवन बीमा बच्चों के लिए लेने से पहले, बताई गयी बातों पर जरूर गौर करें।

Leave a Comment