बीमा ज्योति प्लान की सही जानकारी / तालिका संख्या 860

2020 के वित्तीय उतार – चढ़ाव के बाद LIC इस वर्ष के पहले तिमाही में आपके लिए एक नया बीमा ज्योति प्लान ला रहा है। इस प्लान में आपको गारन्टी के साथ बोनस मिलेगा जो पहले से निर्धारित होगा।

यह प्लान 22 फरवरी 2021 के दिन लॉन्च हो रहा है। इस नये प्लान कि विशेषताएँ है और यह दूसरे प्लान से कैसे अलग है। इसकी जानकारी आपको आगे प्रदान की जायेगी। इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक बने रहें।

यह बीमा ज्योति का प्लान नंबर 860 है। यह एक लिमिटेड प्रीमियम एंडामेंट प्लान है।

बीमा ज्योति प्लान में शामिल होने की आयु

इस प्लान को लेने की न्यूनतम आयु 90 दिन अर्थात 3 महीने का बच्चा भी इस प्लान में शामिल हो सकता है और प्लान लेने की अधिकतम आयु 60 वर्ष रखी गई है।

बीमाधन –

इस प्लान का न्यूनतम बीमाधन 1 लाख रुपये है अर्थात इस प्लान में शामिल होने के लिए आपको 1 लाख का बीमा लेना पड़ेगा और अधिकतम बीमा लेने की कोई लिमिट नहीं है।

बीमा ज्योति प्लान

यहाँ पर मैं एक बात आपको समझाना चाहूंगा कि कुछ लोगों को लगता है। 1 लाख का बीमा लेने के लिए हमें 1 लाख रुपये देना पड़ेगा। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है।

1 लाख बीमाधन का मतलब होता है कि, आप 1 लाख रुपये का रिस्क कवर बीमा कंपनी से खरीद रहे हैं।

बीमा ज्योति प्लान का टर्म –

यह प्लान आप 15 से 20 वर्ष के लिए सकते है जबकि प्रीमियम आपको कम समय तक देना है।

प्रीमियम पेइंग टर्म –

बीमा की किश्त कब तक देना है। यह सवाल हर व्यक्ति के दिमाग में पहले आता है, तो आपको जानकारी दे दें कि आपने जितने समय तक प्लान लिया है। उससे 5 वर्ष कम तक आपको किश्त जमा करनी है।

उदाहरण के लिए आपने 20 वर्ष का प्लान लिया है तो आपको 15 वर्ष तक किश्त भरनी पड़ेगी और यदि आपने 15 वर्ष तक प्लान लिया है, तो 10 वर्ष तक किश्त आपको देनी होगी।

बीमा ज्योति प्लान का मैच्योरिटी लाभ

मैच्योरिटी पर आपको बीमाधन प्लस गांरटीड एडीशन मिलेगा।

वास्तविक एमाउंट कितना होगा यह आपके बीमाधन और टर्म पर निर्भर करेगा। वास्तव में जितना अधिक टर्म होगा उतना अधिक लाभ प्राप्त होगा।

LIC बीमा ज्योति प्लान की विशेषताएँ

इस प्लान की सबसे बड़ी विशेषता है। इसमें आपको गांरटी एडीशन मिलेगा जो कि, 50 रुपये प्रति हजार होगा। यह एडीशन हर साल आपके पॉलिसी में जुड़ता रहेगा और मैच्योरिटी पर आपको मिल जायेगा।

इस प्लान की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि यह सुरक्षा के साथ-साथ वित्तीय अस्थिरता को कम करता है।

इस प्लान को आप सालाना, छमाही, तिमाही और मंथली मोड में प्राप्त कर सकते है।

सरेंडर-

प्लान लेने के 2 वर्ष बाद आप इस पर लोन ले सकते है और सरेंडर कर सकते है।

बीमा ज्योति प्लान को क्यों खरीदें ?

बीमा ज्योति प्लान

मेरी राय में यह बीमा ज्योति प्लान आपके बच्चों के लिए सबसे उपयुक्त हो सकता है।

आज से 5 से 6 वर्ष पहले तक LIC में इसी प्रकार का एक प्लान मौजूद था, जिस पर गारन्टीड बोनस मिलता था।

अब वह प्लान LIC में मौजूद नहीं है तो उसकी जगह बीमा ज्योति ले सकती है। बच्चों के गारन्टीड बोनस प्लान लेने से उनका भविष्य अधिक सुरक्षित होगा, जो कि इस प्लान को खरीदने की बड़ी वजह लगती है।

Leave a Comment