बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है इसका चुनाव करना हर माता-पिता के लिए मुश्किल होता है क्योंकि हर कोई अपने बच्चों को बेस्ट देना चाहता है।
आजकल बाजार में सैकड़ों ऐसी योजनाएं मिल जायेंगी जो, आपके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का दावा करती हैं। लेकिन किसका दावा सही है और किसका गलत इस बात के फैसले पर ही, हमारे बच्चों का भविष्य टिक जाता है।
इसी समस्या का समाधान आज आपको मिलेगा जिसमें आप जानेंगे कि, आपके बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है।
इसके अलावा बहुत से अभिभावक को यह भी पता नहीं होता है कि बच्चों के प्लान में किन दो चीजों का होना अति आवश्यक होता है, जिसके बिना बच्चों के प्लान का कोई महत्व ही नहीं रहता है इसकी भी जानकारी आपको दी जाएगी।
बच्चों की पॉलिसी में इस पर करें गौर
बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है इसे जानने से पहले आपको दो बातों को जान लेना चाहिए, भले ही आप कोई प्लान लें। सबसे पहले आपको प्लान में कितना आरओआई (ROI) मिल रहा है इसके बारे में पता करना चाहिए।
आर ओ आई का मतलब होता है रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट, इसे जानने के बाद आप प्लान में मिलने वाले फायदे के बारे में जान पाएंगे।
इस बात को कम लोग जानते हैं कि, बच्चों की पॉलिसी में आर ओ आई को मैच्योरिटी के बजाय रिस्क कवर के आधार पर ही कैलकुलेट करनी चाहिए। आसान शब्दों में कहें तो बच्चों की पॉलिसी में अधिक रिस्क कवर को ही चुने।
दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस पॉलिसी में पीडब्ल्यूबी (P.W.B. RIDER) का ऑप्शन मिल रहा हो, वही पॉलिसी चुनना चाहिए। पी डब्लू बी का ऑप्शन लेने के बाद यदि पिता या अभिभावक गुजर जाते हैं तो पॉलिसी का आगे का प्रीमियम माफ हो जाता है और बच्चों को पॉलिसी का पूरा लाभ फ्री में मिल जाता है।

वर्तमान में बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है अब इस विषय पर आते हैं।
बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है
बच्चों के लिए एलआईसी में दो प्रमुख प्लान मौजूद है पहला चाइल्ड मनी बैक और दूसरा जीवन तरुण प्लान है। इनमें से चाइल्ड मनी बैक की तालिका संख्या 932 और जीवन तरुण की तालिका संख्या 934 है।
चाइल्ड मनी बैक प्लान में बच्चे के 18 वर्ष पूर्ण होने पर जो 2 वर्ष के अंतराल में बीमा धन का 20 प्रतिशत अमाउंट मिलना शुरू होता है। जबकि जीवन तरुण प्लान में 20 से 24 वर्षों तक लगातार मनीबैक मिलता है।
इस मनीबैक का उपयोग आप बच्चों के हायर एजुकेशन और शादी के लिए कर सकते हैं।
अधिक जानें : महिलाओं के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है? जान लीजिये
इन दोनों प्लान में तमाम खूबी हैं लेकिन फिर भी यदि आप पूछेंगे की बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है। तो मैं नंबर एक पर किसी और प्लान को रखूंगा और वह प्लान है जीवन लक्ष्य, जिसकी तालिका संख्या 933 है।
बीमा के क्षेत्र से जुड़े कई स्पर्ट का मानना है कि बच्चों के लिए सबसे अच्छा प्लान जीवन लक्ष्य है। यह विशेष तौर पर बच्चों के लिए नहीं बना है फिर भी स्पर्ट ने इसे क्यों चुना है इसकी वजह भी जान लीजिए।
आखिर क्यों है यह बेस्ट प्लान
वास्तव में चाइल्ड मनीबैक और जीवन तरुण प्लान में रिस्क कवर बच्चों के जीवन पर होता है। जबकि बच्चों के लिए एक अच्छे प्लान में रिस्क कवर, पिता या अभिभावक के जीवन पर होना चाहिए। क्योंकि बच्चों के भविष्य से सबसे बड़ा खिलवाड़ तब होता है जब उसके पिता या अभिभावक इस दुनिया में नहीं रहते हैं।
इसलिए यदि पिता के ना रहने पर भी बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और शादी में रुकावट ना आए वह प्लान बेस्ट प्लान होगा।
बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है इसके जवाब में, मैं भी इसमें जीवन लक्ष्य को चुनूंगा क्योंकि रिस्क कवर के आधार पर इसकी आर ओ आई सबसे अधिक है।
आप यहां तक मान सकते हैं कि मात्र ₹50,000 देकर, यदि पिता गुजर जाता है तो बच्चे को 40 से 50 लाख रुपए तक एलआईसी इस प्लान में दे देती है।