जीवन बीमा पॉलिसी लेने की प्रक्रिया क्या है / जानिए अगर पहली बार बीमा ले रहे हैं

जीवन बीमा पॉलिसी लेने की प्रक्रिया क्या है इसे जानना आपके लिए जरूरी है यदि आप पर भी परिवार के सदस्य की जिम्मेदारी बनती है वैसे तो आप किसी एजेंट या बीमा सलाहकार को बुलाकर सारी प्रक्रिया पूरी करवा सकते हैं।

लेकिन जब तक आपको सही-सही जानकारी नहीं होगी, आप अन्य किसी व्यक्ति पर पूर्णतया विश्वास नहीं कर पायेगें।

जीवन बीमा पॉलिसी लेने की प्रक्रिया सबसे पहले आप से ही शुरू होती है।

आपको सबसे पहले अपनी जरूरत को समझना होता है और अपने भविष्य की प्लानिंग करनी पड़ती है उदाहरण के लिए अगर आप 60 साल या 55 साल में रिटायर होना चाहें तो आप एक पेंशन प्लान को चुन सकते हैं।

यदि आपके बच्चे हैं जिनकी पढ़ाई और शादी के लिए पैसे एकत्रित करने है उसकी प्लानिंग आप जीवन बीमा के माध्यम से कर सकते है। या फिर आप परिवार में अकेले कमाने वाले हैं तो अच्छा रिस्क कवर चुन सकते है।

LIC की सबसे बड़ी खूबसूरती यही की उसने अपने पिछले 65 वर्षों के अनुभव को निचोड़कर आपके लिए इस तरीके के प्लान को विकसित किया है जिससे आपकी तमाम जरूरतें पूरी हों जाये।

अब हम आपको बताते हैं कि जीवन बीमा पॉलिसी लेने की प्रक्रिया क्या है। इसमें कितना समय लगेगा तथा कौन-कौन से डाक्यूमेंट लगेगें।

जीवन बीमा पॉलिसी लेने की प्रक्रिया क्या है

जीवन बीमा पॉलिसी लेने की प्रक्रिया क्या है

जब आप इस बात का चुनाव कर लें कि आपको कौन सा प्लान लेना है तब आपको lic का फॉर्म भरना पड़ेगा। यह 300 नंबर का फॉर्म होता है तथा यदि आप बच्चों की पॉलिसी लें रहें तो 360 नंबर का फॉर्म भरना पड़ेगा।

कौन सा फॉर्म भरना है और कैसे भरना है इसकी मदद आपको एजेंट अथवा विकास अधिकारी के द्वारा मदद मिल जायेगी।

डाक्यूमेंट की बात करें तो आपको पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि होना चाहिए।

यदि आप 50,000 से ज्यादा प्रीमियम केश में जमा कर रहें हैं तब आपके लिए पैन कार्ड अनिवार्य होगा। इसके साथ ही आपको पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है यदि आप 10,000 से ज्यादा प्रीमियम सालाना दे रहें हैं।

पैसा दो तरीके से जमा होगा

1 – ग्रीन चैनल

2 – BOC

ग्रीन चैनल

ग्रीन चैनल का मतलब होता है कि, जब आपने फॉर्म जमा कर दिया उसके बाद आपकी सारी जानकारी कम्प्यूटर में फीड की जायेगी और फिर अंडर-राइट किया जायेगा। अंडर-राइट होने के बाद ही आपका पैसा ग्रीन चैनल के माध्यम से आपका बीमा 2 घंटे के अंदर हो जायेगा।

अगर शाखा में अधिक भीड़ न हुई तो सारी प्रक्रिया इससे जल्दी पूर्ण हो सकती है। पैसा जमा होने बाद आपको पॉलिसी नंबर एलाट कर दिया जायेगा।

यह पहली प्रक्रिया हुई जिसमें आप एक दिन के भीतर अपने बीमें की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।

BOC

यदि आपको ज्यादा जल्दबाजी नहीं है तो आप BOC के तौर पैर पैसा lic में जमा कर सकते हैं।

BOC का मतलब होता है ब्रांच ऑफिस कलेक्शन। BOC का फायदा यह रहता है कि, आपका पैसा तुरंत lic में जमा हो जाता है। और आपको BOC नंबर मिल जाता है।

अधिक जानें : जीवन बीमा से क्या आशय है ? आखिर क्यों जरुरी होता है बीमा आपके लिए , lic पॉलिसी ऑनलाइन चेक कैसे करें

आप इस नंबर से बाद में भी जीवन बीमा की प्रक्रिया पूरी करा सकते हैं। यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि ग्रीन चैनल और BOC की प्रक्रिया एक एजेंट ही पूरी कर सकता है।

जीवन बीमा पॉलिसी लेने की प्रक्रिया क्या है

अंडर-राइटिंग

जीवन बीमा पॉलिसी लेने की प्रक्रिया क्या है यदि इसे संक्षेप में बतायें तो आप जीवन बीमा का फॉर्म भरेगें और पैसा जमा करगें।

लेकिन इन दोनों के बीच जो सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है वह अंडर-राइटिंग होती है।

अंडर राइटिंग के दौरान आपने जो जानकारी भरी है उसकी जाँच की जाती है की आपने अपनी जानकारी सही भरी हो।

इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए LIC के अंडर-राइटर को नियुक्त करता है। जब तक अंडर राइटिंग अनुमति नहीं देता है, तब तक बीमा लेने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है।

अब आपको समझ में आ चुका होगा कि जीवन बीमा पॉलिसी लेने की प्रक्रिया क्या है और इसे किस प्रकार से पूर्ण किया जाता है।

Leave a Comment