एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है ? आखिर कोई क्यों नहीं बताता है

एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है ? यह जानने का अधिकार हर उस व्यक्ति को है जिसने एलआईसी का प्लान लिया है, क्योंकि उसे अपने भविष्य की प्लानिंग अपने हिसाब से करनी होती है।

लेकिन कुछ चीजें आपने कभी नहीं सुनी होगीं कि, LIC कितना ब्याज देती है या एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है आदि।

इसके पीछे कई सारे कारण छिपे होते हैं, जिसकी जानकारी आज आपको दी जा रही है तथा आपके सारे सवालों का जवाब भी आपको मिल जायेगा।

एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है ?

अगर मैं आपसे कहूँ कि एलआईसी में 6 साल, 8 साल या 10 साल में पैसा डबल होता है तब मैं आपके सामने गलत साबित हो जाऊँगा।

वास्तविकता यह है कि, एलआईसी में ब्याज नहीं मिलता है बल्कि आपने जो पैसा एलआईसी में लगाया है उस पर प्रत्येक वर्ष बोनस एलआईसी प्रदान करती है।

यह बोनस कितना होगा यह साल के अंत में ही जाकर पता चलता है।

एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है

जब तक हमें ज्ञात ही नहीं होगा कि, कितना बोनस मिल रहा है तो हम उसकी गणना ही नहीं कर पायेगें। यही सबसे बड़ी वजह है की जिससे कोई यह नहीं बता पाता कि, एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है।

दूसरा कारण यह है कि, हर एक प्लान का अलग-अलग बोनस निर्धारित होता है। और प्लान को किस उम्र में लिया है उस पर भी निर्भर करता है कि, आपको कितना लाभ प्राप्त होगा।

कम उम्र में कम प्रीमियम देना पड़ता है और अधिक उम्र में अधिक प्रीमियम ! तो यदि आपने कम उम्र में प्लान लिया है तो आपका पैसा जल्दी डबल होगा, सब कुछ आपके प्लान पर ही निर्भर करता है।

आपने कौन सा प्लान लिया है जब तक व्यक्ति को इसकी जानकारी नहीं होगी तब तक कोई नहीं बता सकता है की आपका पैसा कब डबल होगा।

अधिक जानें : lic plan 5 years double money in hindi

लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आपको आइडिया दे सकता हूँ कि, खुद ही अंदाजा लगा लेगें कि, एलआईसी में कितने साल मैं पैसा डबल होता है।

पुराने अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूँ कि, LIC में बोनस 42 रुपया प्रति हजार से 60 रुपया प्रति हजार के बीच में रहता है, इस प्रकार से आप डबल होने का समय पता कर सकते हैं।

फाइनल एडीशन बोनस

अगर आपकी पॉलिसी 15 वर्ष से ज्यादा चल चुकी हो तो, फाइनल एडीशन दिया जाता है।

आसान भाषा में कहें तो 15 वर्ष के बाद आपको बोनस के ऊपर भी बोनस मिलेगा।

इस वजह से LIC में जितने समय में आपका पैसा डबल होगा उसके आधे समय में वह पैसा तीन गुना हो जायेगा।

Leave a Comment