LIC न्यू पेंशन प्लस पालिसी 867 – क्या ये नया प्लान अपने दावे पर खरा उतरेगा ?

LIC न्यू पेंशन प्लस एक नया प्लान, जो 5 सितम्बर 2022 को लॉन्च होगा। उसका पहले से ही कयास लगाया जा रहा है कि यह आपकी रेगुलर इनकम बनाने में मदद करेगा। वास्तव में LIC न्यू पेंशन प्लस जिसकी तालिका संख्या 867 एक प्रकार का यूलिप प्लान है तो क्या यह आपको एक वाकई में रेगुलर इनकम दे पायेगा ?

अगर आप यूलिप नहीं समझते हैं तो मैं बता दूँ कि, यूलिप प्लान वे प्लान होते हैं जो इंश्योरेंस और शेयर बाजार दोनों का लाभ देते हैं।

इस प्लान के पहले भी कई यूलिप प्लान LIC में मौजूद रहे हैं। अगर मैं उनकी सही रिपोर्ट बताऊ तो मार्केट से जुड़े सारे प्लान उतार और चढ़ाव से जूझते रहे हैं। तो क्या ये न्यू पेंशन प्लस आपको एक अच्छी पेंशन दे पायेगा ? इसी का उत्तर आज आप जानेगें।

न्यू पेंशन प्लस पॉलिसी 867

इस पॉलिसी में कोई भी 25 से 75 वर्ष का व्यक्ति शामिल हो सकता है। तथा इसे खरीदने के लिए आप सिंगल अथवा रेगुलर प्रीमियम दे सकते हैं।

यदि आप सिंगल प्रीमियम देते हैं तो न्यूनतम 1 लाख जमा करना पड़ेगा और यदि आप सालाना प्रीमियम देते हैं तो 30,000 प्रीमियम देय होगा।

न्यू पेंशन प्लस पॉलिसी के ये फीचर हैं अब इसके कुछ लाभ जान लेते हैं।

LIC न्यू पेंशन प्लस पालिसी 867

प्लान के लाभ

आपकी पॉलिसी का टर्म जब पूरा होगा तो यूनिट फंड वैल्यू के बराबर पैसे देय होगें। आपके यूनिट फण्ड वैल्यू में कितने पैसे होगें यह आपके फण्ड पर निर्भर करेगा, जिसमें आपने निवेश किया है।

निवेश के लिए आपको कौन से फण्ड मिलेगें इसके बारे में आगे बताया जा रहा है पहले इसे जानिये कि, यूनिट फंड वैल्यू से आप पेंशन लेना शुरू कर सकते हैं।

यहाँ पर एक विकल्प ये भी दिया गया है कि, यदि आप lic के अलावा किसी और इंश्योरेंस कंपनी से पेंशन लेना चाहें तो lic में मैच्चोरिटी के पहले जानकारी देकर ऐसा कर सकते हैं।

गारंटीड एडीशन

न्यू पेंशन प्लस पॉलिसी 867 की एक और खासियत हैं कि, इसमें गारंटीड एडीशन भी दिया जायेगा।

किसी भी यूलिप प्लान में ऐसा कम ही देखा गया है जहाँ पर गारंटीड एडीशन दिया जाता है। गारंटीड एडीशन के तौर पर आपके सालाना प्रीमियम का 5 प्रतिशत तथा 10 प्रतिशत हिस्सा आपके यूनिट फंड वैल्यू में जोड़ दिये जायेगें।

आपके पॉलिसी के 6 तथा 10 वर्ष में यह एडीशन होगा।

इसके बाद 11 वें वर्ष से आपके पॉलिसी टर्म तक हर वर्ष यह एडीशन होता रहेगा।

अधिक जानें : LIC न्यू पेंशन प्लस प्लान 867 की पूरी जानकारी जो शायद कोई और ना बताये

इसके अलावा यदि आप सिंगल प्रीमियम देकर प्लान लेते हैं तब भी आपको यह गारंटीड एडीशन मिलेगा।

फंड में निवेश

आपको चार फंड में से किसी एक फंड को चुनने का मौका मिलेगा। आप अपनी मर्जी से कोई भी फंड चुन सकते हैं लेकिन 1 साल में केवल चार बार ही ऐसा कर सकते हैं।

यदि इसके बाद भी आप फण्ड बदलना चाहें तो 100रू चार्ज देकर ऐसा कर सकते हैं।

ये चार फंड कौन से हैं इसे जान लीजिये

1 – पेंशन बॉन्ड फंड

इसमें गर्वनमेंट सिक्योरिटी में पैसा लगता है। सबसे कम रिस्क वाला फंड यही होता है।

2 – पेंशन सिक्योर्ड फंड

इसमें कुछ हिस्सा गर्वनमेंट सिक्योरिटी, मनी मार्केट आदि में लगता है। यह लो से मीडियम रिस्क तक हो सकता है।

3 – पेंशन बैलेंस फंड

यह एक प्रकार से बैलेंस फंड हो होता है जहाँ पर इक्विटी शेयर, गर्वनमेंट सिक्योरिटी तथा मनी मार्केट सब जगह पैसा लगता है।

इसमें मीडियम रिस्क होता है।

4 – पेंशन ग्रोथ फंड

यह सबसे हाई रिस्क का फंड होता है लेकिन सबसे ज्यादा रिटर्न यही फंड दे सकता है। इसका अधिकतर पैसा शेयर बाजार में ही लगता है।

निष्कर्ष

न्यू पेंशन प्लस पॉलिसी से आप कितना अच्छा पेंशन पा लेगें यह सब कुछ शेयर बाजार आपके चुने हुए फंड और प्रीमियम पर निर्भर करेगा।

ऐसा भी संभव है कि, जितना पेंशन आपने सोंचा हो उससे बढ़कर आपको पेंशन मिले। इसकी सम्भावना तब और अधिक बनेगी जब आपने एक लम्बा टर्म चुना होगा।

मुझे लगता है शॉर्ट टर्म में शायद आपको एक अच्छा पेंशन न मिले लेकिन जितना टर्म आप बढ़ायेगें उतना अच्छा पेंशन आप पायेगें।

अंत में मैं यही कहूँगा कि, यह आपके लिए पेंशन का अच्छा मौका है यदि आपकी उम्र 40 वर्ष से कम है।

Leave a Comment