क्या भारतीय जीवन बीमा निगम दिवालिया होने की कगार पर है ? जानें सच्चाई

भारतीय जीवन बीमा निगम दिवालिया होने की कगार पर है ऐसी खबरें कुछ जगह पर देखने को मिलती हैं और इन खबरों का फर्क सबसे ज्यादा भोले-भाले पॉलिसी होल्डरों पर पड़ता है। उन्हें लगता है कि, यदि भारतीय जीवन बीमा निगम दिवालिया होने की कगार पर है तो ऐसे में हमारा पैसा डूब सकता है।

वैसे तो यह खबर झूठी है इसकी पुष्टि आगे की जा रही है। लेकिन पहले मैं यह बताना चाहता हूँ कि, अगर LIC दिवालिया भी हो जाये तब भी, किसी भी एक आदमी का पैसा नहीं डूबेगा!

क्योंकि भारत सरकार पॉलिसी धारकों को पैसा अदा करने की गारंटी लेती है, इसे ही सॉवरेन गारंटी कहा जाता है।

भारतीय जीवन बीमा निगम दिवालिया होने की कगार पर है ?

जुलाई 2022 के पहले हफ़्ते में ही मैं एक सेमीनार में गया।

वह कोई LIC का सेमीनार नहीं था, बल्कि ट्रेडिंग एण्ड मार्केटिंग टॉपिक पर चर्चा चल रही थी। वहाँ पर जो कुछ भी भारतीय जीवन बीमा निगम के बारे में बताया गया उसी के कुछ अंश आपके सामने रख रहा हूँ।

भारतीय जीवन बीमा निगम दिवालिया होने की कगार पर

आप उसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि, क्या LIC दिवालिया होने की कगार पर है या नहीं ! एक बात मैं आपसे और बताना चाहता हूँ कि, मैं खुद आकड़ों की सच्चाई परखने के बाद ही उन बातों को आपके सामने रख रहा हूँ।

LIC की सच्चाई

वर्तमान जुलाई 2022 की स्थिति के अनुसार LIC की कुल सम्पति 97 देशों की GDP के बराबर है।

अगर मार्केट शेयर की बात करें तो lic का टॉप 100 कंपनियों में शेयर मिलेगा और अधिकतर बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से भी अधिक की है।

भारतीय जीवन बीमा निगम के पास 30 करोड़ से ज्यादा पॉलिसी होल्डर्स हैं जो कई देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा हैं।

अगर इसके आईपीओ की बात करें तो सरकार ने मात्र 3.5 फीसदी शेयर ही बेचें हैं इसकी तुलना SBI से करें तो इसके लगभग 39 फीसदी शेयर पहले ही बिक चुके हैं।

अधिक जानें : भारतीय जीवन बीमा बच्चों के लिए चुनें इस प्रकार से !

कम शब्दों में कहा जाय तो वर्तमान में अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी, LIC ही साबित होती है। यदि ऐसे में कोई आपसे कहता है कि, भारतीय जीवन बीमा निगम दिवालिया होने की कगार पर है तो उसे आप मूर्ख समझ कर प्रमाण कर लें !

एक जानकारी और देना चाहता हूँ कि, जहाँ पर कोविड की महावारी के बाद कई कंपनियों को भारी घाटा हुआ है वहीं पर LIC सबसे ज्यादा मुनाफे और ऊँचाई को हासिल किया है।

Leave a Comment