जब डेबिट कार्ड से एलआईसी प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन करना चाहें तो हमें समझ में नहीं आता है कि, पेमेंट कैसे करें, जबकि आजकल हर खरीददारी ऑनलाइन ही हो चुकी है।
यदि आप lic की वेबसाइट पर जायें तो वहाँ पर आपको सीधे तौर पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से प्रीमियम भुगतान करने का ऑप्शन नहीं मिलता है, तब आपको प्रीमियम का भुगतान करना एक मुश्किल काम लगता होगा किन्तु ऐसा नहीं है।
मैं जो तरीका बता रहा हूँ जिससे आप आसानी से अपने डेबिट कार्ड से एलआईसी प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।
डेबिट कार्ड से एलआईसी प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन
आजकल आपको बहुत सारी ऐप मिल जायेगीं जहाँ पर आपको lic प्रीमियम जमा करने का ऑप्शन मिल जाता है लेकिन सब पर आप भरोसा नहीं कर सकते हैं।
कुछ ऐप भरोसे लायक हैं जिनके बारे में मैं आपको बाद में बताऊँगा। यहाँ पर मैं आपको बता रहा हूँ कि lic की वेबसाइट पर जाकर कैसे प्रीमियम जमा करते हैं।
डेबिट कार्ड से एलआईसी प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन ( प्रक्रिया )
डेबिट कार्ड से एलआईसी प्रीमियम भुगतान हेतु आपको lic की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। यहाँ पर आपको सीधे लिखा हुआ मिलेगा कि, ” Pay Premium Online ” वहाँ पर जाकर आपको क्लिक करना होगा।
यह आपको अगले पेज पर ले जायेगा, जहाँ पर आपको दो विकल्प मिलेगें।
1 – pay direct
2 – pay premium through e-service

जब आप pay direct पर क्लिक करेगें तो आप दूसरे पेज पर पहुँच जायेगें जहाँ पर प्रीमियम पे करने का और रसीद डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा

जहाँ पर please select लिखा होगा उसके सामने छोटा त्रिभुज नजर आयेगा वहाँ पर वहाँ से Renewal Premium का ऑप्शन चुन कर Done का बटन दबा देना है।
यह आपके सामने तीन आसान स्टेप लायेगा। इसको फॉलो करते हुए पहले आपको पॉलिसी नंबर से संबंधित जानकारी भरनी है।

ध्यान रखना है सभी जानकारी सही भरी हो इसके अलावा आपको प्रीमियम बिना टैक्स वाला लिखना है।

अगर आप lic की पुरानी रसीद देखते हैं तो आपको वहाँ से समझ में नहीं आयेगा। बिना टैक्स का प्रीमियम जानने के लिए आपको अपना पॉलिसी बॉन्ड देखना पड़ेगा।
अधिक सीखें : घर बैठे एलआईसी का पॉलिसी नंबर कैसे चेक करें / सबसे आसान तरीका , lic जीवन लाभ प्लान 936 के बारे में जानिए
इसको भर कर प्रोसीड करने के बाद और ऑप्शन मिल जायेगा जहाँ से आप डेबिट कार्ड से एलआईसी प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।
यह प्रक्रिया आपके लिए बहुत आसान रहेगी अगर एक बार इस प्रक्रिया को अपनाएगें तो हर बार इसी तरीके से आप प्रीमियम जमा करने लगेगें।