जीवन लाभ vs जीवन आनंद एक चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यह दोनों प्लान भारतीय जीवन बीमा निगम के टॉप प्लानों की श्रेणी में आते हैं। लोगों के लिए इस बात का फैसला करना मुश्किल हो जाता है कि, इन दोनों योजनाओं में कौन सा प्लान ज्यादा बेहतर है ? और कौन सा प्लान लेना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
इसी वजह से लोग जीवन लाभ vs जीवन आनंद की तुलना करते रहते हैं।
जीवन लाभ vs जीवन आनंद
मैं दोनों प्लान जीवन लाभ vs जीवन आनंद का तुलनात्मक विश्लेषण करूँ, इससे पहले दोनों प्लान की बेसिक बातें जानकारी आपको दे दूँ।
जीवन आनंद होल लाइफ एंडोमेंट प्लान है जबकि जीवन लाभ साधारण एंडोमेंट प्लान है।
इसका मतलब यह हुआ कि, जीवन आंनद प्लान में मैच्चोरिटी होने के बाद भी पूरे जीवन पर रिस्क कवर मिलेगा। जबकि जीवन लाभ में मैच्चोरिटी होने के बाद कोई रिस्क कवर नहीं रहेगा और बीमा वहीं पर समाप्त हो जायेगा।
जीवन आनंद का प्लान नंबर 915 है और जीवन लाभ का प्लान नंबर 936 है। अब हम जीवन लाभ vs जीवन आनंद की तुलना करते हैं।
पॉलिसी टर्म

जीवन आनंद प्लान में आप 15 से 35 वर्ष के बीच में कोई भी टर्म चुन सकते हैं। लेकिन जीवन लाभ में आपको तीन फिक्सड टर्म मिलते हैं जो कि, 16 वर्ष, 21 वर्ष और 25 वर्ष हैं। आप इसके अलावा अन्य कोई टर्म नहीं चुन सकते हैं।
दोनों ही प्लानों में लोन और सरेंडर की सुविधा मौजूद है।
प्रीमियम पेइंग टर्म
जीवन आनंद प्लान में मैच्चोरिटी तक आपको प्रीमियम भरना होगा जबकि जीवन लाभ में लिमिटेड समय तक ही प्रीमियम देना होगा।
25 साल के प्लान में 16 वर्ष, 21 वर्ष के प्लान में 15 वर्ष और 16 वर्ष के प्लान में 10 वर्ष तक ही प्रीमियम देना होगा।
मैच्चोरिटी लाभ
जीवन आनंद प्लान में मैच्चोरिटी होने के बाद भी आपका बीमा चलता रहता है, जबकि जीवन लाभ में मैच्चोरिटी के बाद बीमा बंद हो जाता है।
अधिक जानें : क्या भारतीय जीवन बीमा निगम दिवालिया होने की कगार पर है ?
ये एक बड़ी वजह है जिससे आपको दिखाई देगा कि, मैच्चोरिटी के समय जीवन लाभ में जीवन आंनद की तुलना में ज्यादा पैसे मिलते हैं। जबकि ये बात पूरी तरीके से सच नहीं है।
प्लान लेने की उम्र
यदि आपकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच में है तो आप जीवन आनंद प्लान में शामिल हो सकते हैं। जबकि जीवन लाभ में 8 वर्ष से 59 वर्ष का कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है।
निष्कर्ष
जीवन लाभ vs जीवन आनंद प्लान दोनों ही अपनी खास विशेषताएं रखते हैं।
मैं आपको ये बताना चाहता हूँ कि, यदि आप अभी भी, निर्णय पर नहीं पहुँच पायें हैं, कि आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट रहेगा ? तो आप मेरी एक बात ध्यान में रखिये वह यह है कि –
यदि आपके पास परिवार की बड़ी जिम्मेदारी है और कमाने वाले आप सिंगल व्यक्ति हैं तब आपको जीवन आंनद प्लान को चुनना चाहिए !
यदि आप केवल टैक्स बचत और सही निवेश के लिए प्लान तलाश रहे हैं तो आप जीवन लाभ प्लान ले सकते हैं।