जीवन बीमा पॉलिसी के प्रकार के बारे में लोगों का अलग-अलग मत है क्योंकि कुछ लोग हेल्थ प्लान को भी इसमें शामिल कर लेते हैं। सरकारी या प्राइवेट कोई भी बीमा कम्पनी हो सभी के जीवन बीमा पॉलिसी के प्रकार एक ही होते हैं।
आप आपके मन में एक प्रश्न आ सकता है कि, हमें जीवन बीमा पॉलिसी के प्रकार जानने से क्या फायदा होगा ? तो इसका उत्तर है कि एक जागरूक ग्राहक को इसकी जानकारी होनी चाहिए कि वह किस प्रकार का जीवन बीमा खरीद सकता है।
अन्यथा कुछ एजेन्ट अपनी सुविधा के अनुसार आपको कोई भी प्लान समझा देते हैं और वे ये भी नहीं देखते की सामने वाले को किस प्रकार के बीमें की आवश्यकता है।
यह जिम्मेदारी आपकी भी बनती है कि आप अपनी जरूरत को समझें और सही प्रकार के प्लान चुनें !

जीवन बीमा पॉलिसी के प्रकार
जीवन बीमा पॉलिसी के प्रकार की बात करें तो मुख्य रूप से 7 प्रकार की जीवन बीमा पॉलिसी होती है।
1 – एंडोमेंट प्लान
2 – होल लाइफ प्लान
3 – मनी बैक प्लान
4 – टर्म इंश्योरेंस प्लान
5 – यूलिप प्लान
6 – पेंशन प्लान
7 – माइक्रोइंश्योरेंस प्लान
एंडोमेंट प्लान –
आपने ये शब्द बहुत सुना होगा कि ये प्लान एक एंडोमेंट प्लान है, लेकिन कम लोग ही इसका मतलब सही प्रकार से समझते होगे।
एंडोमेंट प्लान को हम बंदोबस्ती योजना भी कहते हैं आसान शब्दों में कहें तो एंडोमेंट प्लान वे प्लान होते हैं जिन पर हमें मैच्योरिटी प्राप्त होती है।
इस प्रकार से यूलिप और पेंशन प्लान भी एंडोमेंट प्लान हो सकते हैं। लेकिन आपको स्पष्ट रूप से समझाने के लिए इन्हे अलग कटेगरी में रखा है।
होल लाइफ प्लान
होल लाइफ प्लान में आपको पूरे जीवन भर बीमा कवर मिलेगा।
एक बार मैच्योरिटी मिलने के बाद भी आपका बीमा कवर समाप्त नहीं होता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण जीवन आनन्द पॉलिसी है जो LIC का एक प्रसिद्ध प्लान है।
मनी बैक पॉलिसी
मनी बैक पॉलिसी वे पॉलिसी है जिनमें थोड़े-थोड़े समय के अन्तराल के बाद आपके बीमाधन का कुछ हिस्सा आपको प्रदान कर दिया जाता है। इस पैसे की वजह से आपका आर्थिक बोझ कम हो जाता है।
यह अलग-अलग पॉलिसी पर निर्भर करता है कि आपको कितना पैसा मिलेगा।
टर्म इंश्योरेंस प्लान
टर्म इंश्योरेंस बीमा का सबसे शुद्ध रूप होता है जिसमें आपको केवल रिस्क कवर ही मिलता है।
अगर आपने एक निश्चित समय के लिए टर्म प्लान लिया और सुरक्षित तौर पर समय पूरा किया तो आपको या आपके नॉमिनी को कोई धन वापस नहीं मिलेगा।
फिर भी यह प्लान आपके लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसमें बहुत कम पैसा लगाकर आप बहुत बड़ा रिस्क कवर प्राप्त कर सकते हैं।

यूलिप प्लान
यूलिप प्लान वे प्लान होते हैं जिनमें आपके प्रीमियम का कुछ हिस्सा शेयर बाजार में लगाया जाता है। यूलिप प्लान में आपके मैच्योरिटी की कोई गारंटी नहीं होती है।
जितना आपने मैच्योरिटी का अनुमान लगाया उससे ज्यादा आपको मिल सकता है या उससे कम ये सब उस फंड पर निर्भर करेगा जिसमें आपका पैसा लगा है।
पेंशन प्लान
पेंशन प्लान वे प्लान होते हैं जिसमें जो मोड ( मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना ) आपने चुना है। उसमें जीवन भर आपको पैसा मिलता रहेगा।
पेंशन प्लान दो प्रकार के हो सकते हैं।
1 – इमीडियेट पेंशन – इसमें आपको तत्काल ही पैसा मिलना शुरू हो जायेगा जब आपने पेंशन प्लान लिया है।
मान लीजिये आज आपने बीमा खरीदा तो अगले महीने से आपके खाते में पैसा आना शुरू हो जायेगा।
2 – डेफर्ड पेंशन – इस प्रकार के प्लान में आप एक निश्चित समय अन्तराल के बाद पेंशन लेना शुरू करेगें।
मान लीजिये आज आपने बीमा खरीदा तो 10 साल, 20 साल या कोई भी टर्म चुन सकते हैं जबसे आप पेंशन लेना शुरू करेगें।
माइक्रोइंश्योरेंस प्लान
जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोग हैं यह प्लान उनके लिए बनाया जाता है।
अधिक जाने : एलआईसी जीवन अमर प्लान
इस प्रकार के प्लान गरीब लोगों की मदद हेतु तैयार किये जाते हैं इसमें प्रीमियम बहुत ही कम होता है, जिससे गरीब लोगों को भी आर्थिक सुरक्षा प्राप्त हो सके।
इस प्रकार से आपको जीवन बीमा पॉलिसी के प्रकार के बारे में जानकारी हुई।
आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई एक प्रकार की पॉलिसी चुन सकते हैं और अब आप खुद ही किसी एजेंट या बीमा सलाहकार से कह सकते हैं कि, मुझे इस प्रकार ( टर्म, एंडोमेंट, यूलिप, आदि ) की पॉलिसी समझाओ !