जीवन बीमा कितने साल का होता है? जान लीजिए इसका सही समय

जीवन बीमा कितने साल का होता है यह जानना आपके लिए तब जरूरी हो जाता है जब आप अपने और परिवार के लिए एक सुरक्षित भविष्य प्लान कर रहे होते हैं। यदि आप बीमा लेने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले जान लें कि जीवन बीमा मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं।

  • टर्म प्लान
  • एंडोमेंट प्लान
  • यूलिप प्लान
  • मनी बैक प्लान

यदि आप कम पैसे में बड़ा रिस्क कवर लेना चाहते हैं तो टर्म प्लान को चुने और यदि अच्छे रिटर्न के साथ रिस्क कवर चाहते हैं तो एंडोमेंट प्लान को चुने।

यदि आप इंश्योरेंस के साथ शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो यूलिप प्लान को चुने और यदि कुछ-कुछ अंतराल पर पैसा वापसी चाहते हैं तो मनी बैक प्लान को चुन सकते हैं।

जीवन बीमा कितने साल का होता है यहां पर जाना जरूरी बन जाता है। क्योंकि जब तक आपको यही नहीं पता होगा की आपको पैसा कब तक जमा करना है तब तक आप अपने प्लान को यथार्थ रूप नहीं दे सकते हैं।

जीवन बीमा कितने साल का होता है

जीवन बीमा कितने साल का होता है

जब आपके मन में प्रश्न आता है कि जीवन बीमा कितने साल का होता है, तो पहले यह बात समझ लेनी चाहिए कि जीवन बीमा की अवधि जितनी अधिक होगी उतना आपके लिए बेहतर है।

क्योंकि बीमा की अवधि यदि 15 वर्ष के ऊपर है तब बीमा कंपनी आपको अंतरिम बोनस प्रदान करती है और साथ ही आपकी आरओआई (R.O.I.) बहुत तेजी से बढ़ती है जिससे कई गुना मुनाफा प्राप्त होता है। इन सबके अलावा सबसे बड़ी बात कि जितने अधिक समय तक आपका जीवन बीमा रहेगा, तब तक आपके परिवार पर रिस्क कवर बना रहेगा।

इसे भी जानें : आजकल बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है? जान लीजिये

अब आपके सवाल के जवाब पर आते हैं कि जीवन बीमा कितने साल का होता है तो आप जान लीजिए कि जीवन बीमा 9 वर्ष से 100 वर्ष तक का होता है। 100 वर्ष के बीमा को होल लाइफ प्लान भी कहा जाता है, जो कि इंडोमेन्ट प्लान का ही एक रूप है।

इसमें पैसा आपको कुछ ही वर्षों तक जमा करना पड़ता है लेकिन पूरे जीवन भर के लिए रिस्क कवर आपको मिलता है। चाहे आप एलआईसी से जीवन बीमा लें अथवा किसी प्राइवेट बीमा कंपनी से आपको इसी प्रकार का टर्म देखने को मिलेगा।

जो लोग यह समझते हैं कि जीवन बीमा को 5 या उससे कम वर्ष के लिए लेना चाहिए वह बीमा के महत्व को ही नहीं समझ पाते हैं। ग्राहक को बीमा का समुचित लाभ मिले इसलिए बीमा कंपनी अपने प्लान में न्यूनतम टर्म को ज्यादा कम नहीं करती है।

कितने साल के लिए जीवन बीमा लें

जीवन बीमा कितने साल का होता है यह आप जान गए हैं लेकिन यह भी समझना आपके लिए बहुत जरूरी है कि, यदि आप बीमा खरीद रहे हैं तो उसे कितने साल के लिए लें।

इस बात को ध्यान में रखें कि, आपको जीवन बीमा का न्यूनतम टर्म 16 वर्ष का जरूर रखना चाहिए यदि आप मैच्योरिटी पर एक अच्छा अमाउंट प्राप्त करना चाहते हैं। इसका कारण मैं पहले ही बता चुका हूं कि ऐसा करने से आपको अधिक बोनस प्राप्त होता है। इसके अलावा अधिक से अधिक जितना टर्म चाहे ले सकते हैं, क्योंकि उसमें कोई भी नुकसान नहीं है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि औसतन जीवन बीमा का टर्म 30 से 35 वर्ष का होता है। लेकिन यह प्लान और कंपनी के हिसाब से बदल भी सकता है।

Leave a Comment