क्या जीवन बीमा और टर्म इंश्योरेंस के बीच अन्तर है? आज जान लीजिये

क्या जीवन बीमा और टर्म इंश्योरेंस के बीच अन्तर है, अगर आप नहीं समझते हैं, फिर आपको जीवन बीमा का इतिहास समझने की जरूरत है, जिससे आपको पता चलेगा कि वास्तव में टर्म इंश्योरंस क्या होता है और जीवन बीमा क्या होता हे।

वैसे तो इसकी सबसे सही व्याख्या है कि जिस जीवन बीमा में मैच्योरिटी नहीं मिलती है केवल रिस्क कवर मिलता है उसे टर्म इंश्योरेंस कहते हैं। इसके अलावा जिस बीमा में मैच्योरिटी के साथ रिस्क कवर मिलता है वह जीवन बीमा होता है।

क्या जीवन बीमा और टर्म इंश्योरेंस के बीच अन्तर है यदि इसका उत्तर अभी तक आपके सामने न उजागर हुआ हो आपको पूरा आर्टिकल पढ़ने की जरुरत है।

जीवन बीमा का इतिहास

आज से 250 वर्ष पूर्व जब दुनिया में समुन्द्र के रास्ते व्यापार होता था, तब आजकल जैसी सुविधायें मौजूद नहीं थीं, न ही इतनी विकसित टेक्नोलॉजी थी कि, सूचना एक जगह से दूसरी जगह पहुँच जाये।

इसलिए समुद्री लुटेरों का खतरा हमेशा बना रहता था।

जब कोई व्यापारी लूटा जाता था तब उसका व्यापार और परिवार तबाह हो जाता था।

जीवन बीमा और टर्म इंश्योरेंस

इस समस्या का समाधान करने हेतु बीमा का कंसेप्ट उजागर हुआ।

इसके तहत व्यापारियों का समूह कुछ पैसा एक फंड के रूप में एकत्रित करते रहते थे और जब भी उनके समूह का कोई सदस्य लूटा जाता तो उस फंड से उनकी मदद की जाती थी, धीरे-धीरे इसने जीवन बीमा का रूप ले लिया।

आजादी के पहले भारत में सैकड़ो बीमा कंपनियों का वजूद था। 1956 में इन सभी बीमा कंपनियों को मिलाकर LIC का रूप दे दिया गया।

अधिक सीखें : इन 5 जीवन बीमा के नियम और शर्तों को जान लें अन्यथा बीमा लिया तो पैसा फंस जायेगा , एलआईसी 1 करोड़ पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान

उस समय से 90 के दशक तक बीमा हेतु केवल LIC ही थी और केवल टर्म प्लान ही था।

क्या जीवन बीमा और टर्म इंश्योरेंस बीच अंतर है ?

इसका उत्तर कि, क्या जीवन बीमा और टर्म इंश्योरेंस के बीच अंतर है, तो मैं कहूँगा कि, इसमें कोई अंतर नहीं है। कुछ लोग जीवन बीमा को केवल एंडोमेंट प्लान के रूप में जानते हैं लेकिन वास्तव में जिसमें आपको रिस्क कवर मिलता है वो जीवन बीमा कहलाता है।

मेरा मानना है कि, जीवन बीमा का सबसे शुद्ध रूप टर्म इंश्योरेंस भले ही आपको मैच्चोरिटी पर पैसा न मिले लेकिन यह आपके परिवार को सबसे ज्यादा सुरक्षा कवच प्रदान करता है।

Leave a Comment