इस नए साल पर एलआईसी की नई योजना, जीवन आजाद प्लान ( lic Jeevan Azad plan) जिसकी तालिका संख्या 868 है, 19 जनवरी 2023 के दिन लांच हो रही है। यह एक लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट बचत योजना है।
इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको प्रीमियम 10 साल से भी कम समय तक ही भरना पड़ेगा और मैच्योरिटी पर 5 लाख रुपए तक भी गारंटी के साथ मिल जाएंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम में पहली बार शायद ऐसा एंडोमेंट प्लान आया है जिसमें इतना कम टर्म देखने को मिलता है।
अब हम एलआईसी जीवन आजाद प्लान 868 की अन्य विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं।
lic जीवन आजाद प्लान 868
एलआईसी की इस योजना ( lic Jeevan Azad plan) में आपको लिमिटेड बीमाधन मौजूद मिलेगा।
अभी तक आपने जितने भी LIC के प्लान देखे होंगे उसमें अधिकतम बीमाधन पर कोई लिमिट नहीं देखी होगी, लेकिन इस योजना में आपको अपर लिमिट भी देखने को मिल जाएगी जो कि 5 लाख रुपए की है। आप चाह कर भी इस प्लान को 5 लाख से ज्यादा का नहीं खरीद पायेंगे।
एलआईसी जीवन आजाद प्लान 868 को आप न्यूनतम 2 लाख और अधिकतम 5 लाख का ही खरीद पाएंगे।

उम्र
इस प्लान में उम्र की बात करें तो, न्यूनतम उम्र 3 माह और अधिकतम उम्र 50 वर्ष है। कोई भी व्यक्ति जो 50 या उससे कम उम्र का है इस योजना में शामिल हो सकता है।
पॉलिसी एवं प्रीमियम टर्म
एलआईसी जीवन आजाद प्लान की पॉलिसी टर्म 15 से 20 वर्ष की है। आप 15 से 20 के बीच का कोई भी टर्म चुन सकते हैं लेकिन प्रीमियम टर्म हमेशा पॉलिसी टर्म से 8 वर्ष कम रहेगी।
कहने का मतलब यह है कि यदि आप 15 वर्ष का टर्म लेते हैं तो आपको प्रीमियम केवल 7 वर्ष ही प्रीमियम जमा करना पड़ेगा।
अधिकतम की बात करें तो 20 वर्ष का टर्म लेने पर आपको मात्र 12 वर्ष तक ही प्रीमियम देना होगा। इस योजना में प्रीमियम आप सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक दे सकते हैं।
लाभ
मेच्योरिटी पर आपको बीमाधन के बराबर राशि प्राप्त होगी। इस योजना में बोनस या आंतरिक बोनस के बारे में उल्लेख नहीं हुआ है इसका मतलब कदापि नहीं बनता है कि आपको अच्छा लाभ प्राप्त नहीं होगा।
इसे भी जानिए : बिना किसी रजिस्ट्रेशन के lic पॉलिसी ऑनलाइन चेक कैसे करें ? जानें इसका तरीका
वास्तव में इसका प्रीमियम आपको इतना कम देखने को मिलेगा कि आपको एक अच्छा लाभ प्राप्त हो जाएगा। इसमें एक फिक्स मेच्योरिटी प्राप्त होगी जो कि आपके बीमाधन के बराबर होगी।
मृत्यु हितलाभ
मृत्यु हितलाभ की बात करें तो LIC जीवन आजाद प्लान 868 में सालाना प्रीमियम का 7 गुना अथवा बीमाधन में से जो भी अधिक होगा वह पॉलिसी धारक के ना रहने पर दिया जाएगा।