एलआईसी जीवन अमर प्लान / करोड़ों का बीमा इतने कम पैसे में !

एलआईसी जीवन अमर प्लान एक रिस्क कवर प्लान है, जो आपको एक निश्चित टर्म के लिए फाइनेंशली प्रोटेक्शन देता है। जो लोग टर्म इंश्योरेंश के बारे में नहीं जानते हैं, उनको हम बताना चाहेंगें कि, टर्म इंश्योरेंश निश्चित टर्म के लिए एक बड़ा रिस्क कवर देता है जैसे 25 लाख, 50 लाख, 1 करोड़ और उसके मुकाबले आप जो प्रीमियम देते हैं वो काफी कम होता है।

अगर टर्म के अन्दर पालिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नामिनी को बड़ा पेमेंट lic कर देती है। लेकिन अगर पालिसी होल्डर की मृत्यु नहीं होती है और पूरा टर्म खत्म हो जाता है, तो टर्म के आखिरी में कोई भी पैसा नहीं मिलता है।

टर्म इंश्योरेंश कोई व्यक्ति इसलिए लेता है कि, उसके ऊपर जो भविष्य की जिम्मेदारियाँ है वो, उसके न रहने पर भी पूरी की जा सकें और परिवार को कभी भी फाइनेंशिअल प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े।

इंसान तो लौटकर नहीं आता है लेकिन उसके फ्यूचर में जो फाइनेंशली जिम्मेदारी है उसको पूरा करने में टर्म इंश्योरेंश एक बहुत बड़ा रोल प्ले करता है।

जीवन अमर प्लान

जीवन अमर प्लान में आप दो ऑप्शन चुन सकते है।

  • निश्चित बीमाधन आपके पूरे टर्म के लिए रहेगा और मृत्यु पर आपके नामानि को बीमाधन के बराबर पैसा मिल जायेगा।
  • आपका जो बीमाधन है वो बढ़ता रहेगा, ये दोनों ऑप्शन को हम आगे विस्तृत रूप से समझ लेगें।

जीवन अमर प्लान को दो कैटेगरी से लिया जाता है।

1 – स्मोकर
2 – नान स्मोकर

अगर आप स्मोक करते है, तो स्मोकर कैटेगरी लेगें और अगर आप स्मोक नहीं करते है तो नान स्मोकर कैटेगरी लेगें।

ये तय कैसे होगा कि, आप स्मोकर कैटेगरी में जायेगें या नान स्मोकर कैटेगरी में जायेगें, उसके लिए आपका यूरिनरी कॉटिनाइन टेस्ट होगा।

योग्यता –

  • 18 साल से लेकर 65 साल के व्यक्ति ये पालिसी ले सकते है।
  • जीवन अमर प्लान में 80 साल की उम्र तक आपको रिस्क कवर मिलेगा।
  • कम से कम 25 लाख का बीमा होगा और अधिकतम बीमा की कोई सीमा नहीं है।
  • पालिसी का टर्म 5 से लेकर 40 साल तक उपलब्ध है।

प्रीमियम पेइंग टर्म –

प्रीमियम जमा करने के आपके पास 3 ऑप्शन है।

  1. रेगुलर प्रीमियम – जितने साल की पालिसी लेगे उतने साल आपको प्रीमियम देना होगा।
  2. लिमिटेड प्रीमियम – अगर आप 10 से 40 साल के बीच टर्म लें रहे है, तो आप चाहे वो टर्म 5 साल कम का प्रीमियम जमा कर सकते है।
  3. सिंगल प्रीमियम – जिसमें एक साथ में पूरे टर्म का पैसा जमा करना होता है, तो आप चाहें तो सिंगल प्रीमियम ऑप्शन ले सकते है।

मृत्यु लाभ –

मृत्यु लाभ का मतलब ये हुआ कि, आप जितने की पालिसी ली है उतना पैसा मृत्यु पर जरूर मिलेगा।

बीमाधन ( एलआईसी जीवन अमर प्लान )

जीवन अमर प्लान

बीमाधन दो तरीके से होगा, जो आपको पालिसी लेते समय बताना पड़ेगा।

लेवल बीमाधन – यानी वो बीमाधन जो आप पालिसी लेने के समय लिया है वही बीमाधन पूरे टर्म रहेगा।

इनक्रीजिंग बीमाधन – यानी कि, पहले जो 5 साल तक बीमाधन है वो वही रहेगा 6 साल से 15 साल से ऊपर चलने पर जो बीमाधन है वो डबल हो चुका होगा। वो बीमाधन पूरे टर्म में आगे एक समान रहेगा।

यानी उदाहारण के तौर पर अगर आपने 1 करोड़ रुपये मिलेगा। अगर 6 साल में मृत्यु होती है, तो 1 करोड़ 10 लाख मिलेगा 7 साल में मृत्यु होती है तो 1 करोड़ 20 लाख रुपये मिलेगा। ऐसा करते – 2 अगर 10 साल में मृत्यु होती है, तो 1. 50 करोड़ रुपये मिलेगा।

15 साल में अगर मृत्यु होती है, तो 2 करोड़ रुपये मिलेगा और 16 साल के अगर बचे हुए टर्म तक 2 करोड़ का बीमा चलता रहेगा।

परिपक्ता लाभ

जैसा कि, आपको शुरुआत में बताया है कि, टर्म इंश्योरंश में परिपक्ता का कोई पैसा नहीं मिलता है। हाँ अगर आप चाहे तो इस प्लान के साथ कोई एंडोमेंट पालिसी ले सकते है। जिससे की अगर मैच्योरिटी तक सब कुछ ठीक रहा तो, दूसरे वाले पालिसी में आपका मैच्योरिटी से आपका इतना पैसा जरूर मिल जायेगा जो आपने दोनों पालिसी में मिलाकर जमा किया होगा।

इसके लिए आप किसी अच्छे LIC एजेंट से सम्पर्क कर सकते है, या खुद अपने पास वाले LIC ऑफिस में भी जाकर आप जानकारी प्राप्त कर सकते है।

LIC एक्सीडेंट लाभ राइडर

जीवन अमर प्लान में एक्सीडेंट लाभ राइडर लेने का भी ऑप्शन है, यानी कि, आप चाहें तो 1 करोड़ तक एक्सीडेंट लाभ ले सकते है।

मतलब इसका ये होता है कि, अगर पालिसी टर्म के दौरान दुर्घटना से यानी एक्सीडेंट से मृत्यु हो जाती है, तो आपको बीमा धन से डबल पैसा मिलेगा। मान लीजिये कि किसी ने 1 करोड़ की पालिसी ली है और टर्म के अंदर एक्सीडेंट से मृत्यु हो जाती है तो, नॉमिनी को 2 करोड़ रुपये मिलेगा।

लेकिन ध्यान रखिये आप 1 करोड़ से ऊपर का एक्सीडेंटल राइडर आप नहीं ले सकते है, साथ ही साथ सिंगल प्रीमियम वाले ऑप्शन में एक्सीडेंटल राइडर उपलब्ध नहीं है।

इंस्टालमेंट डेथ बेनिफिट

जीवन अमर प्लान

अगर आप चाहते हैं कि, आपके न रहने पर नॉमिनी को इंस्टालमेंट में डेथ बेनिफिट मिले तो आप 5 साल, 10 साल, 15 साल के इंस्टालमेंट में भी मृत्यु लाभ लेने का ऑप्शन जीवन अमर प्लान लेने के समय दे सकते है।

रेगुलर प्रीमियम

शुरुआत में बताया कि, प्रीमियम आप रेगुलर, लिमिटेड, सिंगल तरीके से भर सकते है। अगर आप रेगुलर या लिमिटेड प्रीमियम ऑप्शन लेते है, तो आप प्रीमियम सालाना या छमाही मोड में ही जमा कर सकते है।

सिंगल प्रीमियम

अगर 30 साल के व्यक्ति ने अगर सिंगल प्रीमियम देकर 40 साल के लिए 1 करोड़ रुपये का जीवन अमर प्लान लिया, तो उसकी करीब 3 लाख 10 हजार रुपये जमा करने पड़ेगें और उसको अगले 40 साल तक 1 करोड़ रुपये का रिस्क कवर मिल जायेगा।

लिमिटेड प्रीमियम

अगर आप पालिसी टर्म से 10 साल प्रीमियम जमा करते हैं और 1 करोड़ का प्लान लेते है, तो 40 साल के रिस्क कवर के लिए 30 साल के व्यक्ति को 22 हजार 9 सौ रुपये के आस – पास प्रीमियम देना होगा। लेकिन रिस्क कवर जो है, 40 साल तक चलेगा।

अधिक जानें : बिना रिस्क लिए ऐसे करें शेयर बाजार में निवेश ! , जीवन अक्षय पेंशन प्लान 7 की 3 बातें जो इसे बनाती हैं खास

अगर रेगुलर प्रीमियम की बात की जाये तो 40 साल के व्यक्ति को 40 साल के व्यक्ति के लिए 1 करोड़ का जीवन अमर प्लान लेना है, तो प्रीमियम करीब 44 हजार साल का आयेगा और अगले 40 साल तक 1 करोड़ का रिस्क कवर मिल जायेगा।

Leave a Comment