जीवन अक्षय पेंशन प्लान 2023 आपको कुछ नये बदलाव के साथ मिलेगा। इस बदलाव का आप किस प्रकार से लाभ उठा सकते हैं इसको तो जानेंगे ही, साथ ही आपको प्लान से सम्बन्धित कुछ ऐसी भी जानकारी मिलेगी जो शायद आपको और कहीं न मिले।।
जीवन अक्षय पेंशन प्लान 2023 एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है जो कि शेयर बाजार से जुड़ा हुआ नहीं है। तथा यह एक इमीडियेट पेंशन प्लान है अर्थात आपको तुरन्त पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।
इस प्लान का टेबल नम्बर 857 है एक बार पैसा देकर अगर प्लान खरीद लेते हैं, तो LIC आपको नियमित रूप से एक निश्चित एमाउंट का भुगतान जीवन भर करेगी।
जीवन अक्षय पेंशन प्लान 2023
जीवन अक्षय पेंशन प्लान 2023 लेने की न्यूनतम आयु 30 है और अधिकतम आयु 85 वर्ष रखी गयी है यहाँ पर ध्यान रखना है कि ऑप्शन के अनुसार अधिकतम उम्र में बदलाव हो सकता है।
परचेज प्राइज

आप न्यूनतम 1 लाख रुपये में ये प्लान खरीद सकते हैं लेकिन शर्त है कि इतने में आपका न्यूनतम पेंशन बन रहा रहा।
LIC ने आपके लिए न्यूनतम पेंशन को भी निर्धारित किया है जो कि सालाना 12 हजार, छमाही 6 हजार, तिमाही 3 हजार और मंथली 1000 रखा है।
अगर इतना न्यूनतम पेंशन नहीं बन रहा है तो आपका परचेज प्राइस बढ़ जायेगा और वो कितना बढ़ेगा यह प्लान लेते वक्त आपकी उम्र पर निर्भर करेगा।
अधिकतम परचेज प्राइस की कोई लिमिट नहीं है।
पेंशन लेने का ऑप्शन
जीवन अक्षय पेंशन प्लान 2023 में पेंशन लेने के 10 विकल्प मौजूद हैं जो A से J तक निर्धारित हैं। ध्यान देने वाली बात है कि एक बार ऑप्शन चुनने के बाद आप उसे बार-बार बदल नहीं सकते हैं।
ऑप्शन A
इस ऑप्शन को चुनने पर आपको तत्काल अच्छा पेंशन मिलना शुरू हो जाता है, लेकिन पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद जमा किया गया पैसा वापस नहीं मिलता है।
ऑप्शन B
इस ऑप्शन को चुनने पर पेंशन मिलने की 5 साल की गारंटी होती है और तत्काल पेंशन मिलना शुरू हो जाता है। नॉमिनी को 5 साल की अवधि के लिए वार्षिकी का भुगतान किया जाता है भले ही इस गारंटी अवधि के भीतर पेंशनभोगी की मृत्यु हो जाती है।
ऑप्शन C
इसमें आपको तत्काल पेंशन मिलता है और आपको 10 वर्ष की गारंटी मिलती है। यहाँ पर गारंटी का मतलब होता है कि अगर कोई ऑप्शन C का चुनाव करता है और उसकी मृत्यु बीच में हो जाती है तो बाकी के समय में उसके नॉमिनी को पेंशन मिलेगा।
अर्थात पॉलिसीधारक की मृत्यु 5 साल में हो जाती है तो बाकी के 5 साल पेंशन नॉमिनी को मिलेगा।
ऑप्शन D
इसका चुनाव करने पर आपको 15 वर्ष की गारंटी मिलती है।

ऑप्शन E
इसमें आपको 20 वर्ष की गारंटी मिल जाती है।
ऑप्शन F
यह ऑप्शन बाकी की तुलना में थोड़ा अलग है। इसको चुनने पर तत्काल पेंशन मिलना शुरू होता है और जब भी पॉलिसीधारक की मृत्यु होती है तो नॉमिनी को पूरा परचेज प्राइस वापस हो जाता है।
अर्थात जितना पैसा लगाकर यह प्लान खरीदा गया तह वह नॉमिनी को वापस मिल जायेगा।
ऑप्शन G
इस ऑप्शन को चुनने पर आपको जीवन अक्षय पेंशन प्लान 2023 में पेंशन हर वर्ष 3% के दर से बढ़ती रहेगी।
मान लीजिये कि 2023 में आप 1 लाख रुपये पा रहे हैं तो 2024 में आपको 1 लाख, 3 हजार रुपये ( 103000 रुपये ) मिलने लगेगा और इसी तरह हर साल बढ़ता रहेगा।
लेकिन इसको चुनने पर मृत्यु के बाद परचेज प्राइस वापस नहीं होगी।
अधिक सीखें : जीवन शांति पेंशन प्लान, जान लें इसकी कुछ खास बातें
ऑप्शन H
यह ऑप्शन ज्वाइंट लाइफ के लिए रखा गया है। इस प्लान को चुनने पर नॉमिनी को भी पूरे जीवन पेंशन मिलता रहेगा। अर्थात अगर कोई 50 हजार पेंशन प्राप्त करता है तो उसके नॉमिनी को भी जीवन भर 25 हजार का पेंशन मिलता रहेगा।
ऑप्शन I
ऑप्शन H की इसमें भी लाभ मिलेगा लेकिन नॉमिनी को 50% की बजाय 100% पेंशन मिलेगा। अर्थात जो पेंशन पॉलिसीधारक को मिलती थी वही पेंशन नॉमिनी को भी मिलेगी।
ऑप्शन J
ऑप्शन I की तरह इसमें भी लाभ है फर्क इतना है कि दो लोगों के पेंशन प्राप्त कर लेने के बाद भी नॉमिनी को पूरा परचेज प्राइस वापस हो जायेगा।
पॉलिसी में किसे शामिल कर सकते हैं ?
ज्वाइंट लाइफ के लिए आप अपने पति, पत्नी, बच्चे, माता, पिता या पोते को भी शामिल कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप कोई भी एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
जीवन अक्षय पेंशन प्लान 2023 ( पेंशन रेट )
अलग-अलग ऑप्शन चुनने पर आपको जीवन अक्षय पेंशन प्लान 2023 पर अलग-अलग पेंशन रेट देखने को मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें ऑप्शन A चुनने पर सबसे ज्यादा पेंशन रेट मिलेगा और ऑप्शन J में सबसे कम पेंशन प्राप्त होगा।
किन्तु ध्यान देने वाली बात है ऑप्शन A नॉमिनी को कुछ नहीं मिलता जबकि ऑप्शन J में 2 लाइफ पर पेंशन लेने के बाद भी पूरा प्रीमियम वापस मिल जाता है।
जीवन अक्षय पेंशन प्लान 2023 में आपको कौन सा ऑप्शन चुनना चाहिए यह आप अपनी जरूरत के हिसाब से तय कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए ऑप्शन को चुने।