एक व्यक्ति कितने टर्म प्लान ले सकता है ? जान लीजिये सही नियम

एक व्यक्ति कितने टर्म प्लान ले सकता है ? यह प्रश्न अगर आपके दिमाग में भी आया है तो आप एक जागरूक व्यक्ति हैं क्योंकि अधिकांश लोग टर्म प्लान लेना ही नहीं चाहते हैं तथा इसके महत्व को बिल्कुल भी नहीं समझते !

इसके पीछे वजह है, वास्तव में इसमें मैच्चोरिटी पर कोई पैसा नहीं मिलता है इसलिए लोग इसे बेकार मानते हैं।

मेरा मानना है कि टर्म प्लान में ही जीवन बीमा का असली आशय छिपा होता है। एंडोमेंट प्लान, यूलिप या मनी बैक प्लान तो बहुत बाद में आये लेकिन टर्म प्लान तो हमेशा से मौजूद था।

एक व्यक्ति कितने टर्म प्लान ले सकता है इसका उत्तर देने से पहले मैं एक बात आपसे जरूर शेयर करूँगा। जब आप माता या पिता बनते हैं और आपका परिवार बढ़ता है। तो एक जिम्मेदारी के साथ-साथ एक चिंता भी पैदा होती है।

वह चिंता यह होती है कि, अगर मुझे कुछ हुआ तो मेरे परिवार की स्थित खराब हो जायेगी। इस चिंता से उबारने का काम टर्म प्लान करती है क्योंकि टर्म प्लान में आपके बजट के भीतर ही करोड़ों का रिस्क कवर आप पा जाते हैं।

एक जिम्मेदार व्यक्ति के मन में इसलिए यह प्रश्न आता है कि, एक व्यक्ति कितने टर्म प्लान ले सकता है ? क्योंकि वह आपने परिवार की अधिक चिंता करता है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा कवर देने की सोंचता है।

अतः सही नियम जानने की जरूरत है।

एक व्यक्ति कितने टर्म प्लान ले सकता है

एक व्यक्ति कितने टर्म प्लान ले सकता है ?

इस प्रश्न के जवाब में मैं बताना चाहूँगा कि, कोई भी व्यक्ति किसी एक बीमा कंपनी या कई कम्पनियों से जितने चाहे टर्म प्लान ले सकता है, टर्म प्लान लेने की कोई लिमिट नहीं है।

मगर नियम ये कहता है कि, आपके सालाना इनकम से 12 गुने से ज्यादा बीमा आपके पास नहीं होना चाहिए

एक उदाहारण से हम इसे समझते हैं। मान लीजिये की आपकी सालाना इनकम 10 लाख रुपये है तो आपके बीमा की लिमिट 1 करोड 20 लाख रुपये बनती है।

अधिक जानें : LIC न्यू पेंशन प्लस पालिसी 867 – क्या ये नया प्लान अपने दावे पर खरा उतरेगा ?

अगर आप सही आय और जानकारी देकर इससे अधिक बीमा लेना चाहें तो बीमा कंपनी बीमा देने से मना कर सकती है।

लिमिट से ज्यादा बीमा क्यों नहीं होना चाहिए ?

वास्तव में जीवन बीमा और इसके प्रीमियम इस प्रकार से डिजाइन किये जाते हैं कि, यदि आप सालाना आय के 12 गुने से ज्यादा बीमा खरीद लेगें तो आपका प्रीमियम, बजट के बाहर चला जायेगा और प्रीमियम देना कठिन हो जायेगा।

इसके अलावा यदि आप अपनी आय छिपकर अधिक बीमा लेना चाहेगें तो इसे बीमा योग्य हित के खिलाफ माना जायेगा।

निष्कर्ष

अब आपको इसका उत्तर मिल गया कि, एक व्यक्ति कितने टर्म प्लान ले सकता है।

अंत में मैं आपको एक जानकारी और देना चाहूँगा। कि, जैसे मैनें उदाहरण में बताया कि, आप 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बीमा नहीं खरीद पायेगें। लेकिन यदि आपकी इनकम समय के साथ बढ़कर 10 से 15 लाख हो जाती है तो आगे और बीमा आप खरीद सकते हैं।

Leave a Comment