एलआईसी सबसे सस्ता प्लान उन लोगों के लिए लेकर आयी है जिनकी औसत सालाना इनकम 3 लाख से कम है। आज की मँहगाई भरे समय में लोग बचत नहीं कर पाते हैं और साथ ही परिवार को अच्छा रिस्क कवर भी नहीं प्रदान करा पाते।
इसलिए एलआईसी सबसे सस्ता प्लान लायी है जिसे आप अपने बजट में ही खरीद पायेगें। इस प्लान की क्या खासियत है, इसे जानने से पहले कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं।
वैसे तो आपको टर्म प्लान के रूप में एलआईसी सबसे सस्ता प्लान देती है, लेकिन टर्म प्लान में आपको केवल रिस्क कवर मिलता है न कि, कोई मैच्चोरिटी !
अगर आप गूगल में सर्च करके यहाँ तक पहुँचे है तो शायद आप LIC में एक अच्छा और सस्ता प्लान ढूंढ रहे हैं, जिसको लेने के बाद आपको रिस्क कवर और मैच्चोरिटी दोनों ही मिल जायें।
आजकल की मँहगाई के दौर में बजट बना कर उस पर चल पाना, आम घरों में सम्भव ही नहीं है, क्योंकि दिन-प्रतिदिन चीजें महँगी होती जा रही हैं।
अगर किसी एक चीज का दाम बढ़ता है तो उसका असर सभी चीजों पर पड़ता है खैर LIC की पॉलिसियां अभी तक इस प्रभाव से बची है।

LIC का IPO आने के बाद इस पर भी फर्क दिख सकता है अतः आपको चाहिए कि आज जो एलआईसी सबसे सस्ता प्लान आपको दे रही है उसे अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद लेना चाहिए।
इसकी एक और वजह है कि, पॉलिसी लेने के बाद आपका प्रीमियम कभी नहीं बढ़ता है।
एलआईसी सबसे सस्ता प्लान फीचर
एलआईसी सबसे सस्ता प्लान लायी है जिसकी कीमत एक समोसे से भी कम है इसकी कुछ खास बाते हैं –
यह प्लान आदमी और औरत के लिए अलग-अलग है।
अगर आप महिला हैं तो आपको प्लान नम्बर 944 लेना है और आप पुरुष हैं तो आपको प्लान नम्बर 943 लेना है।
चाहे आप महिला हों या पुरुष यह प्लान लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए, क्योंकि एलआईसी सबसे सस्ता प्लान देने के लिए दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड माँगती हैं।
उम्र
इस प्लान में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र 8 वर्ष है और अधिकतम उम्र 55 वर्ष है।
बीमाधन
इस प्लान को आप न्यूनतम 75 हजार का बीमाधन और अधिकतम 3 लाख का बीमाधन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत कम प्रीमियम देना होगा, जिसकी कीमत एक समोसे से भी कम हो सकती है जो कि, आपकी उम्र पर निर्भर करेगा कि आप किस उम्र में प्लान ले रहे हैं।
अधिक सीखें : अब 30 की उम्र से ही पायें आकर्षक पेंशन
जितनी कम उम्र में प्लान लेंगे उतना सस्ता प्रीमियम आपको पड़ेगा।
बीमा की अवधि
इस प्लान को आप न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष के लिए ले सकते हैं।
एलआईसी सबसे सस्ता प्लान कैसे लें ?
एलआईसी का सबसे सस्ता प्लान लेने के लिए आप नजदीकी LIC ऑफिस में सम्पर्क कर सकते हैं। अगर आप महिला हैं तो आपको आधार शिला प्लान लेना है और यदि आप पुरुष हैं तो आपको आधार स्तम्भ प्लान लेना है।
यह दोनों प्लान मध्यम परिवार को सुरक्षा और बचत प्रदान करने हेतु बनाया गया है।