एलआईसी बीमा योजना की नई स्कीम का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि, LIC ने जीवन रेखा प्लान को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले 15 मार्च 2021 को LIC ने अपना नया प्लान बचत प्लस को लॉन्च किया था जो कि, केवल 180 दिन तक मौजूद रहा।
लगभग 9 महीने के इंतजार के बाद एलआईसी बीमा योजना की नई स्कीम को लायी है। यह नई योजना लेकर, आप कितना लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसकी जानकारी आपको मिलगी।
एलआईसी बीमा योजना की नई स्कीम
एलआईसी धन रेखा का प्लान नंबर 863 है और यह एक मनी बैक प्लान है। इस योजना में आपको लम्बे समय तक रिस्क कवर प्राप्त होगा साथ ही साथ मनी बैक भी प्राप्त होगा।
धन रेखा प्लान को आप सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम के माध्यम से खरीद सकते है।

इसकी अन्य विशेषतायें जो आपको अभी नहीं पता होगी वह यह है कि अगर आप, सिंगल प्रीमियम के माध्यम से इस प्लान को नहीं खरीदते है तब इसमें आपको आधे टर्म तक ही पैसा देना पड़ेगा।
प्रीमियम की बात करें तो अन्य पॉलिसी की तुलना में इसका प्रीमियम महंगा नहीं है, खास तौर पर इसमें महिलाओं को विशेष लाभ प्रदान किया गया है।
यदि कोई महिला इस प्लान में शामिल होती है तो उसे पुरूषों की तुलना में कम प्रीमियम देना पड़ेगा इस प्रकार की विशेषता केवल इसी प्लान में दिखलाई पड़ती है।
अधिक सीखें : LIC धन रेखा पॉलिसी ( plan 863 ) लेने की सोंच रहे हैं तो जान लें ये जरुरी बातें
मनी बैक आपको अच्छा खासा प्राप्त होगा और साथ ही साथ lic धन रेखा प्लान में गांरटीड बोनस भी मिलेगा जो पहले निर्धारित होगा।
एलआईसी बीमा योजना की नई स्कीम 2022
अब लोगों का एक और प्रश्न है कि, क्या इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में एक और एलआईसी बीमा योजना की नई स्कीम आयेगी, तो इसका जवाब संभवतः हाँ हो सकता है।
अगर LIC एक और नई योजना लाती है तो वह शायद लिमिटेड समय के लिए हो, फिर भी LIC का अब तक का सबसे नया प्लान धन रेखा प्लान ही है जिसे लोग जोर शोर से खरीद रहे हैं।