क्या आपको सही जानकारी है कि एलआईसी का पॉलिसी नंबर कैसे चेक करें जब आपका प्लान LIC में चल रहा हो ? यदि थोड़ी बहुत जानकारी हो तब भी इसके बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है।
वैसे तो जब भी आपके प्रीमियम जमा करने का समय नजदीक आता है तो LIC की तरफ से आपको मोबाइल पर मैसेज मिल जाते हैं।
लेकिन इसके अलावा जब कभी हमें अपने पॉलिसी के बारे में जानना होता है तो एक ही प्रश्न हमारे दिमाग में पैदा होता है कि एलआईसी का पॉलिसी नंबर कैसे चेक करें !
यहाँ पर मैं आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हूँ। जहाँ पर केवल एक बार ही LIC की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना पड़ेगा और आप हमेशा अपनी पॉलिसी का स्टेटस आसानी से जान पायेगें।
सबसे पहले मैं आपको सावधान करना चाहता हूँ कि, आपको किसी 3rd पार्टी ऐप के इस्तेमाल से बचना चाहिए। क्योंकि उनके ऐप पर अपनी पर्सनल जानकारी देने पर कोई भी उसे आसानी से चुरा सकता है।
एलआईसी का पॉलिसी नंबर कैसे चेक करें ( प्रक्रिया )
सबसे पहले आपको LIC की वेबसाइट जो कि, licindia.in है इस पर जाना है और जहाँ पर कस्टमर पोर्टल लिखा हो वहाँ पर क्लिक करना है।
इस वेब पेज पर थोड़ा नीचे जाने पर आपको दो ऑप्शन दिख जायेगें।
a – New User
b – Registered User

आपको केवल New User पर क्लिक करना है। स्क्रीन पर एक Popup नजर आयेगा जिसे OK कर देना है।
अब आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
इसमें आपको पॉलिसी नंबर और बाकी की जानकारी भरना है। यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है प्रीमियम इंसटालमेंट में आपको बिना टैक्स वाला प्रीमियम भरना पड़ेगा और इसकी जानकारी के बिना टैक्स का प्रीमियम कितना बन रहा है।
वह आपको आपके बांड पर मिल जायेगी।
इसके अलावा अगर आपका पासपोर्ट न बना हो तो उसे भी आप खाली छोड़ सकते हैं, पूरी जानकारी भरने के बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है।
आगे आपको Yes वाला बटन दबाना है फिर आपका Email वैरिफिकेशन के लिए एक मैसेज आपके Email पर भेजा जायेगा। अब आपके पास अपना पासवर्ड चुनने का ऑप्शन आ जायेगा ।
आपको ध्यान देना है कि, आप 12 वर्ड का और गिनती, अक्षर और चिन्हों का भी पासवर्ड में उपयोग करें।अब आपको सब्मिट वाले बटन को क्लिक करना है। इस प्रकार से आप सफलतापूर्वक रजिस्टर कर पायेगें।
Email वैरिफिकेशन
एलआईसी का पॉलिसी नंबर कैसे चेक करें, इसके लिए आपने पहला चरण पूरा कर लिया है। दूसरे चरण में आपको email वैरिफिकेशन करना है जो कि बहुत आसान प्रक्रिया है।
आपको अपने Email ID को खोलकर, LIC की तरफ से जो मैसेज आया है उसमें दिये गये लिंक पर क्लिक करना है। आपके सामने OTP का पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको मोबाइल में आये OTP को डालकर क्लिक कर देना है।
अधिक सीखें : इन 5 जीवन बीमा के नियम और शर्तों को जान लें अन्यथा बीमा लिया तो पैसा फंस जायेगा
इस प्रकार से आपका Email वैरिफिकेशन हो जाता है। अब जब कभी आपको घर बैठे एलआईसी का पॉलिसी नंबर चेक करना हो तो आप सीधे LIC की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर्ड यूजर पर क्लिक करना है और अपना Email, पासवर्ड और जन्मतिथि डाल कर लॉगिन करना है।
बस आपके पॉलिसी की सारी जानकारी खुलकर आपके सामने आ जायेगी।