lic स्वास्थ्य बीमा समय रहते ही खरीदें ! नहीं तो उठाना पड़ सकता है ये नुकसान

lic स्वास्थ्य बीमा आपके पूरे परिवार को गंभीर बीमारियों से सुरक्षा कवच प्रदान करता है और साथ ही बड़े ऑपरेशन के खर्चे से भी बचाता है।

lic स्वास्थ्य बीमा

LIC में मुख्य रूप से 3 हेल्थ प्लान हैं जिनकी तालिका संख्या 902, 905 और 906 है। इसमें तालिका संख्या 905 कैंसर कवर प्लान है और तालिका संख्या 906 आरोग्य रक्षक प्लान है जो जुलाई 2021 को लॉन्च हुआ है।

कैंसर कवर प्लान केवल आपको कैंसर के प्रति सुरक्षा प्रदान करता है जबकि आरोग्य रक्षक लगभग सभी बीमारियों के लिए सुरक्षा कवच देता है।

यही नहीं इसके अन्तर्गत 250 से सर्जरी आती हैं जिनके लिए एक बड़ी रकम LIC, पॉलिसीधारक को अदा करती है।

केवल LIC ही नहीं, कुछ प्राइवेट कम्पनियाँ भी हेल्थ इंश्योरेंस में अच्छा कवर दे रही हैं।

आपके और आपके परिवार के लिए ये जरूरी है कि, आपके पास स्वास्थ्य बीमा होना चाहिए, चाहे वो lic स्वास्थ्य बीमा हो या प्राइवेट स्वास्थ बीमा।

lic स्वास्थ्य बीमा

अगर आप समय रहते स्वास्थ्य बीमा नहीं लेते तो ये तीन बड़े नुकसान हो सकते हैं

1 – आर्थिक स्थिति

“हेल्थ इज वेल्थ” यह केवल कहावत ही नहीं बल्कि यर्थात है क्योंकि जब आप स्वस्थ होगें तो दुनिया में कोई भी काम करके पैसा कमा लेगें।

लेकिन मैनें अपनी आँखों से देखा है कि कई परिवार के लोग जब गंभीर रूप से बीमार हुए तो इतना ही नहीं कि उनकी कमाई रुक गयी बल्कि आज तक जो संपत्ति बना कर रखी थी वो भी बिक गयी। और एक बार अगर ऐसा हो गया तो परिवार को संभलने में दसक बीत जाते हैं और तब तक परिवार में कोई दूसरा गंभीर बीमारी की चपेट में आप जाता है।

इस कुचक्र से बचने का एक तरीका है कि, आप समय रहते ही कोई न कोई हेल्थ प्लान जरूर ले लें।

2 – प्रीमियम बढ़ोत्तरी

अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि जितनी कम उम्र में आप प्लान लेते हैं उतना कम प्रीमियम आपको चुकाना पड़ता है और उम्र बढ़ने के साथ उसी प्लान के लिए ज्यादा पैसा देना पड़ता है।

lic स्वास्थ्य बीमा

मान लीजिये कि, आपने lic स्वास्थ्य बीमा खरीदा अगर आप 25 वर्ष के हैं तो आपको जितना प्रीमियम देना पड़ेगा, उससे दो गुना प्रीमियम 50 या उससे ऊपर उम्र के व्यक्ति का चुकाना पड़ेगा।

अतः मेरा कहना है कि, जितना जल्दी आप हेल्थ प्लान लेते हैं उतना अधिक फायदे में आप रहेगें।

3 – बड़ी बीमारी का कवर

केवल LIC स्वास्थ्य बीमा ही नहीं अगर प्राइवेट सेक्टर को भी जोड़ कर देखें तो जो सुविधायें हमें कम उम्र में मिलती हैं वे ज्यादा उम्र पर बीमा लेने पर नहीं मिलती हैं।

अधिक जानें : कोरोना कवच और कोरोना रक्षक प्लान

कुछ हेल्थ प्लान में कम उम्र में बीमारी से जो कवर मिलता है वही कवर ज्यादा उम्र में प्लान लेने से नहीं मिलता है।

ये भी एक वजह है कि, आप समय रहते ही हेल्थ प्लान लें क्योंकि जो रिस्क कवर आपको आज मिल जायेगा वो 10 साल के बाद शायद आपको न मिले।

Leave a Comment