2022 की बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी इन इंडिया कौन सी है ? ऐसे करें पता

बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी इन इंडिया 2022 में कौन सी है इसे जानने के लिए हेल्थ इन्शुरन्स कंपनियों का पिछले कुछ वर्षों का रिपोर्ट कार्ड देखना पड़ता है, और उसका अवलोकन करना पड़ता है।

पिछले 2 वर्षों में कोविड के कहर से कई सेक्टरों पर बुरा प्रभाव पड़ा है, इसका असर हेल्थ इन्शुरन्स कंपनियों पर भी देखने को मिला है।

कोविड के कारण हेल्थ प्लान लेने वालों की संख्या बढ़ी है तो वहीं पर क्लेम की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है।

2022 में बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी इन इंडिया को ढूंढ रहे हैं तो आपको IRDAI की रिपोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा।

यह रिपोर्ट 200 पेज से ज्यादा की है लेकिन काफी मेहनत से मैं कुछ नतीजों पर पहुँचा हूँ जिसे मैं आपके सामने रख रहा हूँ।

बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी इन इंडिया

अगर आप बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी इन इंडिया को तलाश रहें हैं तो आपके सामने दो मकसद होगें या तो आप एक अच्छा हेल्थ प्लान लेना चाहते हैं या फिर आप शेयर मार्केट के लिए एनालिसिस कर रहे होगें।

बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी इन इंडिया

यहाँ पर मैं हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी के परिक्षेप में बता रहा हूँ जिससे ये साफ पता चल जाये कि किस कंपनी से हेल्थ प्लान लेना फायदे का सौदा होगा।

अगर कोई कंपनी अच्छा प्रोडेक्ट देगी तो मार्केट में भी उसकी ग्रोथ बनी रहेगी, इसलिए जो लोग मार्केट के लिए एक अच्छी कंपनी तलाश रहे हैं उन्हें भी जानकारी का फायदा मिलेगा।

हॉस्पिटल नेटवर्क

IDRAI के 2020-21 के रिपोर्ट के अनुसार टॉप तीन में जो कंपनियाँ शामिल हैं उनके नाम हैं

1 – स्टार हेल्थ इन्शुरन्स

2 – HDFC Agro

3 – NAVI

किसी हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी के जितने ज्यादा हॉस्पिटल नेटवर्क होगें उतने ही ज्यादा उनके ग्राहक बढ़ेगें।

मान लीजिये कि कोई व्यक्ति, कंपनी A का हेल्थ प्लान लेना चाहता है लेकिन उसके आस-पास उस कंपनी से टाईअप कोई अस्पताल ही नहीं होगा जिसमें वो अपना इलाज करा पाये, तो प्लान लेने का फायदा ही क्या होगा। ?

क्लेम सटेलमेंट रेसियो

किसी कंपनी का क्लेम सटेलमेंट रेसियो जितना अच्छा होता है वह कंपनी उतनी अच्छी मानी जाती है। IRDAI की रिपोर्ट बताती है कि, इन तीन कंपनियों के क्लेम सटेलमेंट रेसियो सबसे अच्छा है।
1 – Iffco Tokio
2 – केयर हेल्थ इन्शुरन्स
3 – मैग्मा HDI हेल्थ इन्शुरन्स

कस्टमर सपोर्ट

जब एक ग्राहक अपना क्लेम हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी से लेने जाता है तो उस कंपनी के द्वारा कितना सहयोग ग्राहक को दिया जाता है। इसका असर भविष्य में देखने को मिलता है। वर्तमान की बात करें तो 2 कम्पनियाँ जो कस्टमर को सहयोग देती है उनका नाम है NAVI और स्टार हेल्थ इन्शुरन्स।

बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी इन इंडिया

इसके अलावा भी यह देखना पड़ता है कि, कंपनी को कितने कैशलेस हॉस्पिटल्स हैं, उनके प्लान कैसे हैं और क्लेम की प्रक्रिया कितनी सहज होती है।

अधिक जानिए : सबसे अच्छा गंभीर बीमारी बीमा कवर कौन सी कंपनी देती है ? , स्टार हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी

यह सब देखने के बाद आप पता लगा सकते हैं कि, 2022 बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी इन इंडिया में कौन सी है। जब आप कोई हेल्थ इन्शुरन्स प्लान खरीदें या निवेश करें तो अपनी रिसर्च इस आधार पर करें।

आप कमेंट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन सी हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी बेस्ट लगती है ! लेकिन यहाँ पर मैं आपको एक टिप जरूर दूँगा कि ऐसे कंपनी को लिस्ट में जरूर शामिल करें जिनके हॉस्पिटल नेटवर्क 10 हज़ार के ऊपर हों।

Leave a Comment