क्या स्टार हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी आपको लेनी चाहिए ? IPO का खराब नतीजा देखने के बाद

स्टार हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी क्या आपके लिए लेना सही है अथवा नहीं, इसे तो हम जानेगें ही और इसके साथ इसके फीचर को समझेगें जो इसे एक खास दर्जा प्रदान करता है ! और यह भी जानेंगे कि क्या इनके प्रोडक्ट्स वाकई में अच्छे हैं !

स्टार हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी के बारे में बताने के पीछे एक दूसरी वजह है कि, अभी हाल ही में दिसम्बर 2021 में इसका ipo लॉन्च हुआ है।

अगर आप इसके प्रोडक्ट को समझेगें तभी आप इसमें निवेश कर पायेगें और अगर आपको प्रोडक्ट अच्छा लगा तो उसे खरीद भी पायेगें।

इन्शुरन्स प्रोडक्ट vs ipo

बहुत लोगों के मन में यह बात बैठ गयी है कि स्टार हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी के IPO में आयी गिरावट के बाद शायद इसके प्रोडक्ट अच्छे नहीं है ! बल्कि सच और कुछ ही है।

स्टार हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी

इस कंपनी की शुरुआत 2006 से हुई और यह हेल्थ इन्शुरन्स के क्षेत्र में एक लीडिंग कंपनी साबित हुई है।

हर वर्ष कंपनी का ग्रोथ बहुत अच्छा रहा है लेकिन 2 वर्षो से कोविड के कारण इस कंपनी पर बहुत बोझ पड़ा है, कोविड के कारण कंपनी को इतने क्लेम देने पड़े जो पिछले 10 सालों के क्लेम के बराबर हो सकते हैं।

इस वजह से कंपनी घाटे में आ गयी और IPO के जरिये कंपनी अच्छा पैसा नहीं जुटा पायी, इसका ये मतलब नहीं है कि, कंपनी के प्रोडक्ट अच्छे नहीं है अथवा यह आगे भी घाटे में रहेगी।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जहाँ पर कोविड के कारण क्लेम बढ़ें हैं वहीं पर इनके इन्शुरन्स प्रोडक्ट को खरीदने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है और यही ग्राहक की संख्या कंपनी को भविष्य में अच्छा ग्रोथ प्रदान करेगी।

सबसे पहले आप ये समझिये कि, इनके प्लान अधिकतर फैमिली फ्लोटर होते हैं जिनकी वजह से पूरा परिवार इसका उपयोग ठीक प्रकार से कर सकता है, फैमिली फ्लोटर का मतलब अगर आप नहीं समझते तो इसे जान लीजिये।

फैमिली फ्लोटर का मतलब

फैमिली फ्लोटर का मतलब होता है एक बड़े एमाउंट में पूरे परिवार का कवर होना।

मान लीजिये कि, किसी परिवार में 5 सदस्य हैं और वे 10 लाख का हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी लेते हैं, अगर पॉलिसी फैमिली फ्लोटर हुई तो किसी एक सदस्य को जरूरत पड़े तो वह पूरे 10 लाख का उपयोग कर सकता है।

और यदि हेल्थ प्लान फैमिली फ्लोटर न हुआ और सबने बराबर का कवर लिया तो एक सदस्य केवल 2 लाख रुपये का ही उपयोग कर पायेगा।

स्टार हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी

कोई भी हेल्थ प्लान लेने से पहले यह जानना जरूरी होता है कि जिस कंपनी का आप हेल्थ प्लान ले रहे हैं उनका आपके नजदीकी अस्पताल से टाईअप है कि नहीं !

स्टार हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी लेना आपके लिए उपयुक्त हो सकता है क्योंकि लगभग 12 हजार अस्पतालों से इसका टाईअप है।

और इसकी संभावना अधिक है कि आपके नजदीक भी अस्पताल मिल जायेगें जहाँ से आप स्टार हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी का लाभ ले पायें।

स्टार हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी

स्टार हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी को आप खराब नहीं कह सकते है क्योंकि इसकी दूसरी वजह है क्लेम सेटलमेंट रेशियो !

अधिक जानें : LIC आरोग्य रक्षक प्लान 906 – हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें ! , lic स्वास्थ्य बीमा

जब भी आप कहीं पर कोई बीमा कराते हैं तो सबसे ऊपर एक ही बात होती है कि, कंपनी समय पर अपना क्लेम दे तथा नियम कानून के उलझनों में ग्राहक को न फंसाये।

कंपनी जब अपना काम ईमानदारी से करती है तो ग्राहक की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होती है।

स्टार हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी की बात करें तो इनका क्लेम सेटलमेंट रेशियो काफी अच्छा रहता है इसकी जानकारी आप IRDAI की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

Leave a Comment