अक्सर लोग सबसे सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स लेने की तलाश में रहते हैं और कई प्लान देखने के बाद उसी प्लान को चुनते हैं, जिसका प्रीमियम सबसे कम होता है। कुछ लोग तो थोड़ा सा पैसे बचाने के चक्कर में सुपर टॉपअप भी नहीं लेते हैं और उसका नुकसान तब देखने को मिलता है जब बड़ा क्लेम आता है।
आप एक बात हमेशा ध्यान में रखिये कि, जब आप अपने परिवार के लिए हेल्थ प्लान लें, तो सबसे सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स ढूढ़ने की बजाय, सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स की तलाश करें।
एक बात आपको समझनी होगी कि, एक अच्छा हेल्थ प्लान आपके पैसे बचाता ही है और आपने प्लान इसीलिए खरीदा ही था कि, अस्पताल के बड़े खर्चों से बचा जा सके। इसके अलावा एक खराब प्लान आपके प्रीमियम के पैसों को ही डुबा सकता है।
आप एक उदाहरण में मेरी बात समझ सकते हैं कि, अगर कोई व्यक्ति कम पैसों में एक छाता खरीदता है। और उस छाते के कुछ छेद हैं तो क्या वह बारिश से बच पायेगा ? असलियत यह है कि, जो थोड़े से पैसे उसने छाता खरीदने में खर्च किये थे वो पैसे भी बर्बाद हो जाते हैं।

सबसे सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स
अब नुकसान की बात करें तो सबसे सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स लेने के बाद, बड़ा नुकसान यही हो सकता है कि, कंपनी की तरफ से क्लेम ही न दिया जाय !
मैं किसी कंपनी का नाम नहीं लूँगा लेकिन कुछ जगह पर ऐसे पद की नियुक्ति की जाती है जिनका काम ही होता है क्लेम में कोई कमी निकाल कर उसे रोक देना !
यह कंपनी का भी अधिकार है कि, बिना जाँच – पड़ताल के कोई क्लेम न पास करे लेकिन जान बूझ कर कमी निकालना गलत होता है।
आपके मन में ये प्रश्न जरूर आया होगा कि, क्या सबसे सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स की तलाश करना गलत है ?
तो इसका उत्तर है बिल्कुल नहीं !
आप सबसे अच्छा और सबसे सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स पा सकते हैं अगर बताये गये इन तरीकों को अपनाते हैं!
अपनाये ये तरीके
1 – सबसे पहले प्लान की बजाय 5 सबसे अच्छी हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी की तलाश करिये। इसके लिए आपको IRDAI की वेबसाइट पर जाकर सबसे अच्छा क्लेम सटेलमेंट रेशियो / दावा निपटान वाली कंपनी की तलाश करिये।
क्लेम सटेलमेंट रेशियो का मतलब होता है कि, टोटल आये हुए क्लेम में, कंपनी ने कितने क्लेम को पास किया।
2 -टॉप 5 कंपनी की लिस्ट बनाने के बाद आपको एक सादे पन्ने पर उन 5 कारणों को लिखिए, जिस वजह से आप प्लान लेना चाहते हैं इसके लिए खुद को पर्याप्त समय दीजिये जिससे आप उचित कारणों की तलाश कर पायें।
अधिक जानें : आजकल दावा निपटान में सबसे अच्छा स्वास्थ्य बीमा कंपनी इसे माना जा रहा है
वास्तव में एक समझदार व्यक्ति कोई प्लान लेता है तो वह उस प्लान को चुनता है जो उसकी भविष्य की जरूरत को पूरी करता हो। एक नादान व्यक्ति उस प्लान को चुनता है जो बीमा सलाहकार उसे लेने के लिए कहता है।
3 – अब आप एक अच्छी कंपनी का अच्छा प्लान लेने में सझम हैं लेकिन अब सबसे महत्वपूर्ण बात है कि, पॉलिसी के क्लॉज़ को ध्यान से पढ़ने के बाद ही हस्ताक्षर करें। और छिपे हुए नियम को जानने की कोशिश करें।
इस प्रकार से आप सबसे अच्छा और सबसे सस्ता हेल्थ इन्शुरन्स को ले सकते हैं।