मेडिक्लेम पॉलिसी फॉर फैमिली lic में है क्या ? कहीं आप गलत प्लान तो नहीं ले रहे

मेडिक्लेम पॉलिसी फॉर फैमिली lic में कौन सा प्लान है ? इसे जानने से पहले आपको यह समझना है कि, आपकी वास्तविक जरूरत क्या है, कहीं आप कैशलेश मेडिक्लेम की तलाश lic में तो नहीं कर रहे हैं !

जब भी आप lic में मेडिक्लेम की तलाश करते हैं तो अधिकतर आप कंफ्यूज ही होते हैं इसकी वजह है कि, जानकारी देने वालों को मेडिक्लेम और हेल्थ इन्शुरन्स के बीच का अंतर नहीं पता होता है।

मेडिक्लेम पॉलिसी फॉर फैमिली lic

यदि आप मेडिक्लेम पॉलिसी फॉर फैमिली lic से लेना चाहते हैं तो पहले इन बातों पर गौर कर लें।

चाहे हेल्थ इन्शुरन्स, टर्म इन्शुरन्स, लाइफ इन्शुरन्स कुछ भी हो सबका मकसद एक होता है कि, वे आपको आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हैं।

वैसे तो इन्शुरन्स का मतलब ही होता है आर्थिक सहयोग प्रदान करना लेकिन इन्शुरन्स कंपनी आपको आपके खर्चे के अनुसार आर्थिक मदद नहीं करती बल्कि आपने जितने का प्लान लिया है उतने का ही आर्थिक मदद वे करते हैं चाहे आपकी जरूरत कैसी भी हो।

मेडिक्लेम पॉलिसी फॉर फैमिली lic

यहीं से आप मेडिक्लेम का अंतर समझ सकते हैं क्योंकि मेडिक्लेम में आपका खर्चा हुआ होगा वही मिलेगा अगर आप पॉलिसी के कवर के भीतर हैं।

जबकि हेल्थ इन्शुरन्स प्लान में उतना मिलेगा जितना पॉलिसी लेते वक्त तय हुआ था।

इस बात को एक उदाहरण से समझाते हैं।

मेडिक्लेम पॉलिसी फॉर फैमिली lic

मान लीजिये कि, आपने lic का हेल्थ इन्शुरन्स प्लान लिया है, मुख्य तौर पर lic में जीवन आरोग्य हेल्थ प्लान है जिसमें प्रतिदिन 2500 या 3000 अथवा अधिक का खर्चा आपके प्लान के अनुसार दिया जाता है।

आपने जितने का HCB यानी कि, हॉस्पिटल कैश बेनिफिट को चुना है उसी के मुताबिक पैसा मिलेगा। इसके अलावा IDB यानी कि, Initial Daily Benefits पर भी निर्भर करेगा।

मान लीजिये किसी ने 3000 रुपये का IDB चुना है और वह 5 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहता है तो उसे 15 हजार रुपये ही मिलेगें भले ही उनका 1 लाख खर्च हो गया हो।

किन्तु मेडिक्लेम प्लान में आपको हॉस्पिटल का पूरा खर्चा दिया जाता है, लेकिन मेडिक्लेम की भी कुछ लिमिट होती है। यदि किसी ने 2 लाख का मेडिक्लेम लिया है और उसका लिमिट पूरा हो जाता है तो 2 लाख के बाद जो भी खर्चा होगा आपकी अपनी जेब से देना होगा।

मेडिक्लेम पॉलिसी फॉर फैमिली lic

लेकिन कुछ कम्पनियाँ टॉपअप का मौका देती हैं जहाँ स्टार हेल्थ इन्शुरन्स, एचडीएफसी, एग्रो आदि।

मेडिक्लेम पॉलिसी फॉर फैमिली lic में जीवन आरोग्य के रूप में आपको मिलेगा, इसका टेबल नंबर 906 है लेकिन इसकी कुछ लिमिट है जो प्लान लेते वक्त ही निर्धारित हो जाता है।

अधिक जानिए : 2022 की बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी इन इंडिया कौन सी है ? , बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी इन इंडिया

इसके अलावा ध्यान देने वाली बात है कि, जीवन आरोग्य कैशलेस प्लान नहीं है, पहले आपको अपनी जेब से अस्पताल का खर्चा उठाना पड़ेगा उसके बाद क्लेम करने पर आपके खाते में पैसा आयेगा।

वह पैसा आपके अस्पताल के खर्चे के बराबर न होकर आपके प्लान के बराबर होगा जो कि, आपने lic से लिया है।

Leave a Comment