मेडिक्लेम क्या होता है तथा मेडिक्लेम पॉलिसी के लाभ क्या होते हैं, इसे ज्यादातर लोग नहीं समझ पाते हैं। तथा इस कारण लोग गलत पॉलिसी ले लेते हैं और बाद में उन्हें पछताना पड़ता है।
लोग हेल्थ इन्शुरन्स और मेडिक्लेम को एक जैसा समझ बैठते हैं और उन्हें लगता है कि हमने हेल्थ इन्शुरन्स करा लिया तो जब भी हमें अस्पताल जाना पड़ा तो हमारा इलाज फ्री में हो जायेगा।
किन्तु ऐसा नहीं होता है, हेल्थ इन्शुरन्स और मेडिक्लेम के अंतर को न समझ पाने की वजह से लोग मेडिक्लेम पॉलिसी के लाभ से वंचित रह जाते हैं।
पहले के समय में मेडिक्लेम के प्रति जानकारी की कमी थी और व्यक्तिगत तौर पर मैं इसका कारण lic को मानता हूँ। इसके पीछे की वजह है कि, lic पर लोगों का भरोसा सबसे ज्यादा है किन्तु lic में कोई मेडिक्लेम पॉलिसी नहीं है।
इसमें मुख्य तौर पर एक ही हेल्थ इन्शुरन्स जिसका नाम जीवन आरोग्य है वह सालों से चलता आ रहा है, सबसे पहले समझते हैं कि मेडिक्लेम का मतलब क्या है।
मेडिक्लेम क्या होता है ?
आसान तरीके से बतायें तो मेडिक्लेम लेने से अस्पताल का खर्चा कंपनी उठाती है ! अब आपके मन में आ रहा होगा फिर हेल्थ इन्शुरन्स और मेडिक्लेम क्या अंतर होता है ?

सबसे प्रमुख अंतर होता है कि, आपने जितने का बीमा प्लान लिया है पैसा उसी के अनुसार मिलेगा, चाहे आपका अस्पताल में जितना भी खर्चा हो चुका हो।
किन्तु मेडिक्लेम पॉलिसी में आपको अस्पताल का पूरा खर्चा प्रदान किया जाता है, यही मेडिक्लेम पॉलिसी के लाभ में सबसे प्रमुख लाभ मुझे प्रतीत होता है।
मेडिक्लेम पॉलिसी के अन्य लाभ भी हैं, जसी अब आपके सामने रख रहा हूँ।
मेडिक्लेम पॉलिसी के लाभ
1 – सबसे प्रमुख लाभ तो आपको पता ही चल गया है कि, इसमें आपको अस्पताल का पूरा खर्चा मिलता है तथा इसका दूसरा प्रमुख लाभ ये भी है कि, मेडिक्लेम पॉलिसी अधिकतर कैशलेस होती है।
अर्थात अगर आपकी जेब में पैसा न हुआ तब भी आप अस्पताल में पूरा इलाज करा सकते हैं।
2 – इसमें आपको टैक्स लाभ भी प्राप्त होता है आप जो भी पैसा प्रीमियम के तौर भर रहें उसमें 80D के तहत टैक्स में छूट दी जाती है।
नियम के अनुसार बताये तो आप 50,000 रुपये तक की छूट मेडिकल खर्चों पर प्राप्त कर सकते हैं।
अधिक जानें : क्या स्टार हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी आपको लेनी चाहिए ?
3 – तीसरा जो सबसे प्रमुख लाभ मुझे लगता है कि, इसमें आप पूरे परिवार को शामिल कर सकते हैं और यदि परिवार के किसी सदस्य द्व्रारा कुछ राशि का उपयोग कर लिया जाता है तो बची हुई राशि दूसरे सदस्य भी उपयोग कर सकते हैं।
हम आपको उदाहरण से समझाते है कि, मान लीजिये किसी व्यक्ति ने 10 लाख का मेडिक्लेम पॉलिसी लिया अगर घर के किसी एक सदस्य के बीमार होने के कारण अस्पताल में 2 लाख रुपये खर्चा हो जाता है, तो बाकी के 8 लाख दुबारा वह स्वंय तथा परिवार के दूसरे सदस्य भी उपयोग कर सकते है।