सबसे अच्छा गंभीर बीमारी बीमा कवर कौन सी कंपनी देती है ? सही जानकारी

सबसे अच्छा गंभीर बीमारी बीमा कवर कई सारी कम्पनियाँ देती हैं, लेकिन पॉलिसी लेते वक्त अगर आपने बारीकी से नियम नहीं पढ़े या ज्यादा गौर नहीं किया तो आप धोखा खा सकते हैं।

lic की बात करें तो जीवन बीमा के क्षेत्र में इस कंपनी ने बहुत नाम कमाया है और लोगों का भरोसा भी जीता है। लेकिन lic हेल्थ इन्शुरन्स के क्षेत्र में उतना नाम नहीं कमा पायी है।

इसी कमी को भरने के लिए LIC में कुछ ऐसे प्लान शामिल किये गए हैं जो सबसे अच्छा गंभीर बीमारी बीमा का कवर प्रदान करते हैं।

कई प्राइवेट कम्पनियाँ भी गंभीर बीमारी बीमा कवर देती है किन्तु यहाँ पर मैं कोई तुलना नहीं करने जा रहा हूँ बल्कि अपनी एक राय आपके सामने रख रहा हूँ।

सबसे अच्छा गंभीर बीमारी बीमा

कई सालों तक lic ने जीवन आरोग्य प्लान को बेंचा है और आज भी यह प्लान बिक रहा है। हेल्थ इन्शुरन्स के नाम पर यह प्लान तो अच्छा है किन्तु लोगों की सारी जरूरतें पूरी नहीं कर पाता है।

वास्तव में कैशलेस मेडिक्लेम को लोग ज्यादा महत्व देते हैं जिसकी सुविधा LIC नहीं प्रदान करती, और जहाँ तक मुझे जानकारी है हाल फिलहाल LIC के द्व्रारा ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जायेगी।

इसका मतलब ये आप बिल्कुल नहीं निकाल सकते कि, LIC हेल्थ इन्शुरन्स के लिए कुछ कर ही नहीं रही है। LIC के पास एक ऐसा प्लान है, जिसे लोग सबसे अच्छा गंभीर बीमारी बीमा मानते हैं।

सबसे अच्छा गंभीर बीमारी बीमा

वैसे तो हजारों बीमारियाँ धरती पर मौजूद है लेकिन कुछ बीमारी जो बहुत गंभीर होती है, उनका कवर होना व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी होता है।

गंभीर बीमारी का कवर न होने पर कई परिवारों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाती है।

वैसे तो जीवन आरोग्य जिसका प्लान नंबर 906 है वह आपको कई गंभीर बीमारियों से अच्छा कवर देता है लेकिन अगर सबसे गंभीर बीमारी की बात करें तो वह आजकल कैंसर होती है।

इसके लिए lic एक विशेष पालन लेकर आयी है जिसका नाम है कैंसर कवर प्लान और इसका टेबल नंबर 905 है।

कैंसर कवर प्लान 905 में आपको 10 लाख से 50 लाख तक का कवर कम पैसों में मिल जाता है।

अधिक जानिए : एलआईसी कैंसर कवर प्लान की बारीक़ जानकारी

कैंसर जैसी बीमारी ठीक भी हो जाती है अगर अच्छा इलाज किया जाय ! लेकिन अच्छे इलाज में एक अच्छी रकम भी लगती है इसलिए इसमें बड़ा कवर भी दिया जाता है।

जैसा कि मैंने शुरुआत में बताया था तो अब मैं कह सकता हूँ कि सबसे अच्छा गंभीर बीमारी बीमा का कवर आपको LIC देगी तथा अन्य पॉलिसी से तुलनात्मक आर्टिकल आपको आगे मिलेगा।

Leave a Comment