सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है ? सही बात कोई नहीं बताएगा

सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है यह जानने की आपने कोशिश बहुत की होगी और काफी रिसर्च भी किया होगा किन्तु , शायद ही आपको इसका संतोषजनक उत्तर मिला हो।

अगर आप जानना चाहते हैं कि, सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है तो आपको अपने प्रश्न को बदलना पड़ेगा।

मेरा मतलब है कि, हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी आपके दिमाग से खेलती है और आपके सामने इस तरीके से फीचर रखती है जिसमें बड़े से बड़ा जानकार भी फंस जाये।

हेल्थ इन्शुरन्स हो या कोई अन्य प्रोडक्ट आपको हमेशा ध्यान रखना है कि, कोई भी चीज खरीदते हुए जिन बातों पर ध्यान देना है इसकी जानकारी पहले ही से ही रखनी चाहिए।

उदाहरण के लिए जब मैं पहली बार प्लान लेने पहुँचा तो मुझे बताया गया कि, जिस दिन आप प्लान लेगें उसी दिन से आपका प्लान डबल हो जायेगा। लेकिन इसके पीछे मुझे कोई तर्क नहीं नजर आया क्योंकि आप दो गुना प्लान देने के साथ प्रीमियम भी अधिक ले रहे हैं।

सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है

इसका उत्तर जानने के लिए कि, सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है आपको पहले हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी के बारे में जानना होगा क्योंकि प्लान के फीचर कितने भी अच्छे हों अगर समय पर प्लान का लाभ ही न ले पायें तो सब बेकार है।

मेरे साथ बीती घटना आपसे शेयर कर रहा हूँ।

5 साल पहले की बात है मेरे पिता जी के सीने में अचानक दर्द उठने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गयी थी।

मैं कंपनी का नाम नहीं लूंगा लेकिन मेरे पास एक हेल्थ इन्शुरन्स प्लान था।

सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है

सबसे पहली समस्या यह आयी कि, जिस कंपनी का इन्शुरन्स मैनें ले रखा था उसका नजदीक में कोई अस्पताल ही नहीं मिला। मेरी पहली हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी थी इसलिए मुझे किन बातों का पहले से ध्यान रखना था इसकी जानकारी मुझे नहीं थी।

खैर किसी तरह अस्पताल मिला जहाँ पर पिताजी का 5 दिनों तक इलाज चला।

जिस दिन अस्पताल से छुट्टी लेनी थी उस समय से क्लेम की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें मुझे बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा।

आदमी समस्याओं से ही सीखता है अतः मुझे पता चल गया कि, सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है इसे कैसे पहचाना जाये।

इसे पहचानने का तरीका आपको सिखाता हूँ जब भी आप हेल्थ इन्शुरन्स प्लान लेना चाहें आपको तीन चीजें देखना चाहिए।

1 – क्लेम सेटेलमेंट रेसियो

2 – अस्पतालों की संख्या

3 – छिपे हुए नियम

क्लेम सेटेलमेंट रेसियो

सबसे पहली चीज आपको गौर करनी चाहिए कि, कंपनी का क्लेम सेटेलमेंट रेसियो कितना है।

इसका मतलब है कि, कंपनी में जितना क्लेम आया है उनमें से कंपनी ने कितने लोगों को क्लेम किया दिया है और कितने लोगों को रिजेक्ट किया है इसका अनुपात क्लेम सेटेलमेंट रेसियो कहलाता है।

क्लेम सेटेलमेंट रेसियो जितना अच्छा होगा वह कंपनी उतनी अच्छी होगी।

क्लेम सेटेलमेंट रेसियो देखने के लिए आपको irdai की वेबसाइट पर जाना होगा।

अस्पतालों की संख्या

जब भी आप स्वास्थ्य बीमा खरीदें सबसे पहले आप इस बात पर गौर कर लें कि, जिस कंपनी से आप बीमा लेने जा रहे हैं उससे संबन्धित अस्पताल आपके नजदीक है अथवा नहीं।

जिन लोगों को स्वास्थ्य बीमा के बारे में जानकारी नहीं है उन्हें लगता है कि, अगर हमने बीमा ले लिया तो किसी भी अस्पताल में मुफ़्त इलाज करा सकते हैं किन्तु ऐसा नहीं है।

कंपनी से जितने ज्यादा अस्पताल जुड़े हुए होगें उससे इस बात की सम्भावना बढ़ जाती है कि, आपके नजदीक में भी उनके अस्पताल मौजूद हों।

छिपे हुए नियम

जब भी आप हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी लें उनके सारे नियम गौर से पढ़ें और समझें खासकर ऐसे नियम जिनके सामने स्टार का चिन्ह बना हो उनको बिल्कुल भी नजर अंदाज न करें।

वरना क्लेम लेने वक्त कंपनी नियम का हवला देकर आपके क्लेम को रूक सकती है।

अधिक जानें : मेडिक्लेम पॉलिसी के लाभ जानकार आप भी करा लेंगे पॉलिसी

इस प्रकार से आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि, सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है उसके बाद जान पायेगें कि सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है !

सबसे अच्छी कंपनी का ही सबसे अच्छा प्लान होगा, प्लान के फीचर चाहे जो भी हों आप बड़ी आसानी से समझ सकते हैं।

लेकिन इसकी सही जानकारी करने के लिए कि, सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है आपको एक दूसरे नजरिये की जरूरत थी और मुझे उम्मीद है कि, आप के अंदर वह नजरिया पैदा भी हो चुकी होगी।

Leave a Comment