सीनियर सिटीजन पेंशन स्कीम पोस्ट ऑफिस से लें या नहीं ? ऐसे करें सही फैसला

सीनियर सिटीजन पेंशन स्कीम पोस्ट ऑफिस से खरीदें या फिर lic से अथवा किसी सरकारी बैंक से खरीद लें ? यह उलझन आपके सामने तब आती है जब आपके सामने कई पेंशन स्कीम के विकल्प मौजूद रहते हैं।

कहीं मेरा निर्णय गलत न हो जाए, इसका डर भी बना रहता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपकी सारी उलझनें दूर हो जायेंगी।

अभी मेरी उम्र और अनुभव उतना नहीं है कि, मैं किसी सीनियर को सलाह दूँ लेकिन मेरी आँखों देखी बात मैं जरूर शेयर करना चाहूँगा।

मेरे पिताजी के एक मित्र जब रिटायर हुए तब उन्हें 40 से 50 लाख रुपये मिले थे। उनके बेटे और रिश्तेदारों ने कुछ ऐसी स्कीम समझायी कि, उन्हें लगा कि, वे दो साल के भीतर ही इसे 1 करोड़ रुपये बना देगें।

लेकिन वास्तविकता में वे अपना सारा पैसा गवां बैठे हैं। इस घटना के 8 साल हो चुके हैं उन्हें अपनी जमा पूँजी वापस नहीं मिली है।

मेरा मानना है कि, पहले आपको सुरक्षित निवेश के बारे में ही सोंचना चाहिए। अतः सीनियर सिटीजन पेंशन स्कीम पोस्ट ऑफिस या lic कहीं से भी ले सकते हैं क्यूँकि पोस्ट ऑफिस और lic दोनों में ही निवेश करना, आज की तारीख में सबसे सुरक्षित है।

सीनियर सिटीजन पेंशन स्कीम पोस्ट ऑफिस और PMVVY

सीनियर सिटीजन पेंशन स्कीम पोस्ट ऑफिस

lic में प्रधानमंत्री वय वंदन योजना और पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम हमारे सीनियर सिटीजन के लिए उपलब्ध हैं।

lic और पोस्ट ऑफिस ब्याज दर

एक नजर में दोनों एक जैसे ही प्लान हैं तथा दोनों का ब्याज दर भी आज की तारीख में एक ही है, जो कि, 7.40% है !

अंतर सिर्फ इतना है कि, सीनियर सिटीजन पेंशन स्कीम पोस्ट ऑफिस में 3 महीने के अंतराल पर पेंशन देती है और lic आपको हर महीने पेंशन प्रदान करती है।

अधिक जानें : बेस्ट मंथली इनकम स्कीम 2021-22

दोनों योजना में निवेश की अधिकतम लिमिट भी एक जैसी ही हैं जो कि, 15 लाख रुपये है।

एक बड़ा अन्तर जो कि, आपकी सोंच में फर्क ला सकता है। वह यह है कि, PMVVY में आपको 10 साल का टर्म मिलता है। और सीनियर सिटीजन पेंशन स्कीम पोस्ट ऑफिस में आपको 5 साल का ही टर्म मिलता है।

लेकिन टर्म, 5 साल पूरे होने के बाद इसे आप 3 वर्ष के लिए और आगे बढ़ा सकते हैं। दोनों योजनाओं के टर्म में केवल दो वर्षों का ही अन्तर आता है।

इस प्रकार से तमाम पेंशन को दरकिनार करते हुए आपके सामने केवल दो विकल्प ही बचते हैं। इनमें से आप कोई भी चुनेगें आपको किसी भी प्रकार का आर्थिक नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा और आपका भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।

Leave a Comment