lic पर लोन कैसे मिलता है ? जानें सही प्रक्रिया

lic पर लोन कैसे मिलता है ? यह सवाल मेरे एक मित्र ने पूँछा जब उन्हें अपनी बहन की शादी हेतु घर में पैसा देना था। उनकी LIC में 2 पॉलिसी चल रही थी तो उन्होनें सोंचा कि, इसे किसी बैंक में गिरवी रखकर पैसा ले लिया जाय। इसलिए मेरे मित्र ने इसकी सारी प्रक्रिया जानने के लिए मुझसे सम्पर्क किया।

अतः मैंने सोंचा कि इसे आपके सामने भी रखा जाय क्यूँकि हर व्यक्ति से साथ ऐसा समय जरूर आता है जब उसे पैसे की सख्त जरुरत पड़ती है। उस समय उसके सामने एक बेहतर ऑप्शन जरूर होना चाहिए जिससे वह अपनी समस्या से बाहर आ सके।

lic पर लोन लेने की सारी प्रक्रिया बहुत आसान है केवल आपको इसकी कुछ बेसिक जानकारी होना चाहिए।

lic पर लोन कैसे मिलता है ?

सबसे पहले आपको जानकारी दे दें कि, LIC पॉलिसी पर लोन आपको LIC से मिलेगा अथवा कुछ बैंक से भी आप लोन ले सकते हैं जो इनसे जुड़ी हुई हों।

लेकिन पहली शर्त ये है कि, आपकी पॉलिसी कम से कम 3 वर्ष तक चली हो और आप जिस पॉलिसी पर लोन लेना चाहते हैं वह LIC में वर्तमान में चल रही थी।

lic पर लोन कैसे मिलता है

LIC की बंद पॉलिसी पर लोन नहीं मिलता है। आप चाहें तो लोन के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं किन्तु इसके लिए आपका LIC के कस्टमर पोर्टल पर रजिस्टर होना जरूरी है।

अधिक जानें : म्यूचुअल फंड सही है या गलत, निवेश के पहले समझ लें

पोर्टल पर जाकर आपको सारी जानकारी भरनी है जिसके एक हफ़्ते के बाद आपके बैंक खाते में पैसा आ जायेगा।

lic पर लोन कैसे मिलता है / ऑफलाइन

आप ऑफलाइन लोन, लेना चाहें तो lic के ऑफिस में जाकर किसी एजेंट या विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने साथ पहचान पत्र और बीमा पॉलिसी प्रूफ अपने साथ लेकर जाना पड़ेगा।

कितना लोन मिलेगा ?

आपकी पॉलिसी का जो सरेंडर वैल्यू होगा उसका 90% लोन आपको मिल जायेगा। आसान भाषा में बताये तो आपकी पॉलिसी जितनी पुरानी होगी उतना अधिक लोन मिलेगा।

Leave a Comment