पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2022 – डाकखाने में FD कराने से पहले ये बातें जान लें

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2022 में भी बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज दर देती है, लेकिन यह बैंकों की तरह सीनियर सिटीजन को विशेष लाभ नहीं पहुँचाती है। देखा गया है कि, अधिकतर बैंक सीनियर सिटीजन को 1 से 1.5 प्रतिशत अधिक ब्याज दर देते हैं चाहे वह सेविंग एकाउंट हो या फिक्स डिपॉजिट !

तो क्या पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2022 में शामिल होना गलत फैसला है ?

इसका उत्तर है ” नहीं ” ! मेरा मानना है कि, इसकी तीन बड़ी वजह हैं।

1 – यदि आप न्यूनतम 1 साल के लिए भी डाकखाने में fd कराते हैं तो आपको 5.5 प्रतिशत ब्याज दर मिलता है, जो कि आम बैंकों में 5 वर्ष की FD पर ब्याज दर मिलता है।

2 – बैंकों की तुलना में डाकखाने में आपका पैसा जल्दी डबल होता है और आपका निवेश भी काफी सुरक्षित रहता है।

3 – आपको मिलने वाला ब्याज हर साल आपके सेविंग एकाउंट के खाते में आ जायेगा, जिसकी आप RD खुलवाकर अपने ब्याज दर को और अधिक बढ़ा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2022 के और अधिक फायदे हैं लेकिन पहले आप इसके बारे में विस्तार से जान लीजिये।

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2022

पोस्ट ऑफिस में FD स्कीम चलती है जिसे पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के नाम से आप जान सकते हैं। इस fd को आप न्यूनतम 1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं और अधिकतम रुपयों की कोई लिमिट नहीं है।

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2022

इस पोस्ट ऑफिस FD स्कीम में आपको 4 टर्म मिलते हैं

a ) 1 वर्ष टर्म
b ) 2 वर्ष टर्म
c ) 3 वर्ष टर्म
d ) 5 वर्ष टर्म

इनकी खास बात यह है कि, यदि आप 1 वर्ष, 2 वर्ष या 3 वर्ष का टर्म चुनते हैं तब आपको 5.5 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है और यदि आप चौथा टर्म यानी कि, आप 5 वर्ष का टर्म चुनते हैं तो आपको 6.7 प्रतिशत का ब्याज दर मिल जाता है।

स्कीम में कैसे शामिल हों ?

पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2022 में शामिल होने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना पड़ेगा।

आपको अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और दो फोटो लेकर जाना होगा बाकी की सारी प्रक्रियायें पोस्ट ऑफिस खुद पूरी कर लेगा, जिसमें बहुत कम समय में ही आपकी fd खुल जायेगी।

अधिक जानें : सीनियर सिटीजन पेंशन स्कीम पोस्ट ऑफिस से लें या नहीं ?

यदि आप इस तरीके में ऑनलाइन शामिल होना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ेगा।

अन्य खास बातें

1 – आपके ब्याज पर कोई TDS नहीं काटा जायेगा।
2 – आप कई सारे FD एकाउंट एक ही पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं।
3 – पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2022 में शामिल होने के लिए आप की उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए। आप अपने बच्चों के नाम भी fd ले सकते हैं यदि उनकी उम्र 10 वर्ष से अधिक है।

Leave a Comment