अगर आपको लगता है कि, सबसे अच्छा cryptocurrency 2023 में निवेश करने के लिए केवल बिटकॉइन रहेगा, तो शायद आप गलत सोच रहे हैं, ऐसा कुछ हमारे स्पर्ट का मानना है। तो ऐसी और कौन सी क्रिप्टोकरेन्सी होगी जिसे 2023 में खरीदना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, इसकी जानकारी आज आपको मिलेगी।
लेकिन, सबसे पहले आपको यह बात माननी होगी कि, अगर आप अपने निवेश को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड नहीं कर सकते हैं, तो आप क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश करने से बचें।
लॉन्ग टर्म से मेरा मतलब है कि आप न्यूनतम 3 से 6 माह तक अपने करेंसी को जरूर होल्ड करें। और इतने समय अंतराल में भी आप, अपनी करेंसी में उतार-चढ़ाव जरूर देखेंगे।
यहां पर आपको ध्यान रखना पड़ेगा कि, उतार देखकर आपको घबराना नहीं है और चढ़ाव देखकर ललचाना नहीं है, अन्यथा आप इसमें लाभ नहीं कमा पाएंगे।
अब आगे आप जानेंगे कि, सबसे अच्छा cryptocurrency 2023 में निवेश करने के लिए कौन सी रहेगी? इसके लिए क्रिप्टो स्पर्ट ने 2023 में 5 खास क्रिप्टोकरेंसी को चुना है जिसमें निवेश करने पर आपकी किस्मत पलट सकती है।
सबसे अच्छा cryptocurrency 2023 में निवेश करने के लिए

बेस्ट cryptocurrency 2023 में, सबसे पहला जो नाम आयेगा उसके बारे में तो आप सब लोग जानते होंगे।
बिटकॉइन
इसको क्रिप्टो बाजार का किंग माना जाता है तथा कई बड़े संस्थान, कंपनियां और देश इसे भुगतान के लिए स्वीकार भी करने लगे हैं।
बिटकॉइन की शुरुआत 20 रूपए से भी कम कीमत पर हुई थी, लेकिन 2021 तक बिटकॉइन ने अपनी वैल्यू को 40,00000 रुपए के पार पहुंचा दिया था। भले ही 2022 का साल बिटकॉइन के लिए ज्यादा अच्छा ना रहा हो, फिर भी यह खरीदारों की लिस्ट में नंबर वन का दर्जा रखता है।
इसलिए यदि आप सबसे अच्छा cryptocurrency 2023 में निवेश करने के लिए तलाश रहे हैं तो बिटकॉइन को आप भी, पहले नंबर पर रख सकते हैं।
अब हम चार और क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानेंगे, जिसमें जानकार सबसे अधिक रुचि दिखा रहे हैं।
इथेरियम
बिटकॉइन के बाद इथेरियम को सबसे अच्छा क्रिप्टोकरेंसी माना जाता है। और स्पर्ट इसका 2023 में एक अच्छा भविष्य देख रहे हैं।
NFT पिछले वर्ष एक ट्रेंडिंग टॉपिक के तौर पर उभरा है जो कि बहुत अधिक डिमांडिंग भी रहा है। यदि आप एनएफटी के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दें कि इसमें डिजिटल आर्ट और यूनीक आईडेंटिटी की खरीद और बिक्री की जाती है।
इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आपके पास इथेरियम की आवश्यकता पड़ती है इसलिए भी इसका डिमांड अधिक रहता है। इसमें निवेश करना 2023 में आपके लिए फायदेमंद रह सकता है।
सी चार्ज
2023 में जानकार इस क्रिप्टो का एक अच्छा फ्यूचर देख रहे हैं। वास्तव में इसका उपयोग अमेरिका जैसे विकसित देशों में ज्यादा हो रहा है, जहां पर इलेक्ट्रिक वाहन मालिक यदि सी चार्ज नेटवर्क और टोकन का इस्तेमाल करके अपने वाहन को चार्ज करते हैं तो उन्हें कार्बन क्रेडिट दिया जाता है।
आसान शब्दों में कहें तो यह हरित या प्राकृतिक ऊर्जा को बढ़ावा देता है इसलिए इसे एक अच्छे क्रिप्टोकरेंसी के रूप में देखा जा रहा है।
आने वाले समय में इसमें निवेश करना आपके लिए फायदे का सौदा बन सकता है।
फाइट आउट
जिस प्रकार से सी चार्ज हरित ऊर्जा को बढ़ावा दे रहा है, उसी प्रकार से फाइट आउट फिटनेस को बढ़ावा देता है।
यह एक प्रकार से M2E (मूव टू अर्न) सिस्टम से कार्य करता है।
इसे भी जानिए : जान लीजिए दुकानदार के लिए जीएसटी नियम 2023
सबसे अच्छा cryptocurrency 2023 में निवेश करने के लिए जो लिस्ट आपने बनाई है उसमें इस क्रिप्टोकरंसी को जरूर शामिल करें।
एक्स आर पी
अब तक यह, तेजी से ग्रोथ करने वाली क्रिप्टोकरेंसी रही है। यह उन क्रिप्टो करेंसी में आती है जो हमारे पर्यावरण के लिए कम हानिकारक हैं। इसमें किया गया निवेश आपके भविष्य में लाभ प्रदान कर सकता है।
इस प्रकार से सबसे अच्छा cryptocurrency 2023 में निवेश करने के लिए स्पर्ट ने बिटकॉइन, इथेरियम, सी चार्ज, फाइट आउट और XRP को चुना है।
अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि, कहीं पर भी निवेश करने से पहले आप अपनी खुद की रिसर्च जरूर कर लें, और अच्छे से रिसर्च करने के बाद ही आप किसी नतीजे पर पहुंचे और एक अच्छा लाभ प्राप्त करें, यही हमारा उद्देश्य है!