बेस्ट मंथली इनकम स्कीम 2021-22 लें और दैनिक खर्चों की चिन्ता से मुक्त हो जाएँ

बेस्ट मंथली इनकम स्कीम 2021- 22 में कौन सी रही और आगे भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहने वाली इस स्कीम के बारे में शायद आप जानते होगें जो आपके रोजमर्रा के खर्चों से राहत देती है।

यदि आप दैनिक खर्चों के बाद भविष्य के लिए पैसे बचाना चाहते हैं तो आपके पास एक इनकम स्कीम होनी चाहिए। ये स्कीम आप बैंक या पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं लेकिन कौन सी स्कीम आपके लिए सही रहेगी ये बात आप नहीं जानते होंगे।

अपने लिए बेस्ट मंथली इनकम स्कीम 2021-22 में कैसे चुनें इसका तरीका जान लीजिये।

बेस्ट मंथली इनकम स्कीम 2021 – 22

मैं स्कीम का नाम बताने से पहले इसकी खासियत बताना चाहता हूँ। जिससे मैं आपके सामने उसके तीन प्रमुख कारण को रख पाऊँ जिसने इसे बेस्ट मंथली इनकम स्कीम 2021 – 22 बनाया।

जब भी आप कहीं पर निवेश करते हैं या कोई प्लान खरीदते हैं, तो आपके दिमाग में एक प्रश्न आता होगा कि, इस प्लान में हम पैसा लगा रहें हैं उसे कैसे पहचाने कि, यह प्लान अच्छा है या नहीं !

बेस्ट मंथली इनकम स्कीम 2021

जिस प्रकार से कपड़े खरीदते वक्त हम उसकी क्वालिटी, डिजाइन, साइज और कीमत आदि देखते हैं। उसी प्रकार प्लान लेने से पहले हमें क्या देखना चाहिए, इसकी जानकारी भी आपको मिलेगी।

सही स्कीम कैसे चुने ?

यदि आप एक साधारण परिवार से हैं और आपकी मंथली इनकम 1 लाख रुपये से कम है तो आपको प्लान खरीदने से पहले तीन चीजें देखनी चाहिए।

1 – गारंटीड रिटर्न
2 – ज्यादा ब्याज-दर
3 – संस्था पर भरोसा

बेस्ट स्कीम बनने के लिए किसी प्लान को इन 3 चीजों पर खरा उतरना होगा।

गारंटीड रिटर्न

यह बात तो सही है कि, ज्यादा रिस्क लेने से ज्यादा रिटर्न मिलता है। लेकिन यदि आप बहुत ज्यादा अमीर व्यक्ति नहीं हैं तो पहले आपको ज्यादा रिटर्न की बजाय गारंटीड रिटर्न को चुनना चाहिए।

इस मंथली इनकम स्कीम में आपको गारंटीड रिटर्न मिलेगा क्योंकि इस स्कीम में न तो आप बाजार में निवेश कर रहें हैं और न ही कोई म्यूच्यूअल फंड खरीद रहे हैं।

इस प्लान कि यह अच्छी बात है कि, इसमें आपसे जितने रिटर्न का वादा किया जायेगा वह आपको जरूर मिलेगा।

ज्यादा ब्याज दर

जब हम बेस्ट प्लान को चुन रहे हैं तो ब्याज दर को कैसे नकार सकते हैं। अन्य वित्तीय संस्थाओं के प्लान की तुलना में इसका ब्याज दर काफी अच्छा है।

जहाँ समय के साथ बैंक अपना ब्याज दर घटाते रहते हैं वहीं पर इस मंथली इनकम स्कीम का ब्याज दर काफी समय से स्थिर रहा है।

संस्था पर भरोसा

आजकल आप कई सारे स्कैम देखते होगें जहाँ पर नई-नई कम्पनियाँ आकर ज्यादा ब्याज का लालच देकर लोगों का पैसा लेकर भाग जाती हैं। लेकिन इस मंथली स्कीम के साथ ऐसा नहीं है क्योंकि यह एक सरकारी संस्था है जो आपका पैसा लेकर कभी भाग नहीं सकती है।

इसके अलावा भी इसकी कई खूबियाँ हैं जो इसे बेस्ट स्कीम बनाती हैं।

अधिक जानें : म्यूचल फण्ड इन्वेस्टमेंट ऐसे करें वरना आपको भी हो सकता है भारी नुकसान

इस प्लान का नाम बतायें तो यह पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम है।

इसे हम POMIS भी कहते हैं।

यह एक सरकारी स्कीम है जिसमें गारंटीड 6.60 % की ब्याज मिलती है और इसे हम अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं।

इसे बेस्ट मंथली इनकम स्कीम 2021-22 के वित्तीय वर्ष में मानने का एक और कारण है कि, आप 1000 रुपये के साथ भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

इसकी एक कमी मुझे महसूस होती है वह यह है कि, इसमें आपको 80 D के तहत आयकर से छूट नहीं दी जाती है।

Leave a Comment