पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम जो आज भी दिलायेगी लाखों रूपये

पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम की वजह से लाखों लोगो ने अपने निवेश को डबल किया था। यह बात 90 के दशक की है जब 5 साल का बॉन्ड बनता था और आपके पैसे इतने कम समय में डबल हो जाते थे।

समय के साथ पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम 8 साल की बन गयी और बाद में इसका टर्म और भी बढ़ता गया।

आपके मन में एक बात जरूर आती होगी कि, काश ! इस तरह की स्कीम आज मौजूद होती तो मैं इसमें निवेश कर पाता। लेकिन मैं कहता हूँ कि, आज भी आपके पास ऐसे विकल्प हैं जो वही पुरानी स्कीम की खासियत रखते हैं।

यदि आपको लगता है कि, मैं शेयर बाजार की बात करने जा रहा हूँ तो आप गलत हैं। मैं पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बारे में बताने जा रहा हूँ।

पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम

एक बात मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि, आजकल की स्कीम में पहले जितना ब्याज नहीं मिलता है। फिर भी इस पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम में आपको इतना रिटर्न जरूर मिलेगा जो शायद और कहीं देखने को न मिले।

वैसे तो आजकल नये सलाहकार आपको म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार की सलाह देते हैं, जिससे आपको ज्यादा रिटर्न मिले। लेकिन मेरा मानना है कि, इसमें रिस्क अधिक होता है।

जो लोग इसमें निवेश पर अधिक जोर देते हैं मैं उनसे यही कहूँगा कि, जब तक आपकी थाली में भरपूर खाना न हो, मिठाई की तरफ नहीं भागना चाहिए।

मेरा कहने का मतलब है कि, एक सुरक्षित निवेश ही आपके भविष्य को बनाता है। एक बात हमेशा ध्यान रखना चाहिए अधिक रिस्क लेकर सफल होने वालों की संख्या 1 प्रतिशत से भी कम है।

इसे जानिए : पोस्ट ऑफिस FD स्कीम 2022 – डाकखाने में FD कराने से पहले ये बातें जान लें

अब आप, पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम को बारीकी से समझ लीजिये, क्योंकि सुरक्षित निवेश में सबसे ज्यादा रिटर्न यही देती है।

पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम

नेशनल सेविंग स्कीम टाइम डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट है।

इस स्कीम में आप न्यूनतम 1000 रुपये जमा कर सकते हैं और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है।

वैसे तो यह स्कीम 5 साल वाली स्कीम के तौर पर जानी जाती है। लेकिन आप इसमें 1, 2 और 3 वर्षों के लिए भी निवेश कर सकते हैं। फर्क केवल यही पड़ता है यदि आप 5 साल से कम निवेश करते हैं तो ब्याज दर काफी कम मिलता है।

ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम या नेशनल सेविंग स्कीम टाइम डिपॉजिट में वर्तमान सितम्बर 2022 में 6.7 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है।

वहीं यदि आप 1, 2 अथवा 3 वर्षों के लिए इसे लेते हैं तो आपको 5.5 % की ही ब्याज दर मिलेगी

निष्कर्ष

इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए NSC (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ) भी होता है जिसका जिक्र मैनें नहीं किया।

इसकी वजह है कि, यदि आपने NSC में निवेश किया तो आप 5 वर्ष से पहले अपने पैसों को निकाल नहीं सकते हैं और इन दोनों के ब्याज दर में भी ज्यादा अंतर नहीं होता है।

Leave a Comment