पोस्ट ऑफिस में ₹ 1000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा ? आज जानिए इसका सही जवाब

पोस्ट ऑफिस में ₹ 1000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा ? इसकी सही जानकारी अब आपको मिल जायेगी क्योंकि 31 मार्च 2023 को फाइनेंस मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी करके पोस्ट ऑफिस की नई ब्याजदर को लागू कर दिया है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सरकार ने PPF को छोड़ कर पोस्ट ऑफिस की लगभग सभी स्कीमों की ब्याजदर को बढ़ा दिया है। इसमें से नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की ब्याजदर को सबसे अधिक बढ़ाया गया है जिसे 6.8% से 7.7% कर दिया गया है।

अब नई ब्याजदर आने के बाद पोस्ट ऑफिस में ₹ 1000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा इसका सटीक उत्तर आपको मिल जायेगा।

अगर हम इन्शुरन्स या अन्य सुविधा को हटा दें तो डाकखाने में मुख्य रूप से 9 योजनायें चलती हैं, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं। इसमें सबसे ज्यादा लाभ तो सीनियर सिटीजन को मिलता है, क्योंकि उनका ब्याज दर अधिक होता है।

अब आपके प्रश्न के उत्तर पर आते हैं !

पोस्ट ऑफिस में ₹ 1000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा ?

सबसे पहले यह जान लीजिये कि, यदि आप PPF, सुकन्या समृद्धि योजना और किसान विकास पत्र में अपना पैसा जमा करेगें तो 5 वर्ष में आपको मैच्चोरिटी नहीं मिलेगी क्योंकि इन तीनो योजनाओं की मैच्चोरिटी लम्बे समय की होती है।

पोस्ट ऑफिस में ₹1000 जमा करने पर 5 साल में आपको न्यूनतम लगभग 67000 रुपये मिलेगें , यदि आपने बचत खाते में पैसे डाले हैं। इतना पैसा आपको तब मिलेगा जब आप मंथली 1000 रूपये अपने खाते में जमा करते रहेंगे।

पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट का ब्याज-दर कई बैंकों की ब्याज दर से अधिक होता है, लेकिन इसमें कंपाउंडिंग ब्याज को सालाना जोड़ते हैं इसलिए इसमें थोड़ा कम पैसा मिलता है।

संख्याप्लानपुरानी ब्याज दरनई ब्याजदर
1 –सेविंग अकाउंट4%4%
2 –5 वर्ष टाइम डिपॉजिट6.7%7.5%
3 –5 वर्ष की RD5.8%6.2%
4 –मंथली इनकम अकाउंट6.7%7.4%
5 –सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम7.6%8.2%
6 –PPF7.1%7.1
7 –किसान विकास पत्र7%7.5%
8 –नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट6.8%7.7%
9 –सुकन्या समृद्धि योजना7.6%8%
(post office april 2023 RATE)

अधिकतम की बात करें तो पोस्ट ऑफिस में 1000 जमा करने पर 5 साल में आपको 71700 रुपये मिलेगें। यह पैसे आपको रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम के माध्यम से मिलेगें जिसमें आप 1000 रुपये प्रति माह जमा कर रहे होगें।

अन्य उच्च रिटर्न

पोस्ट ऑफिस में ₹ 1000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

यदि आपको ऐसा लगता है कि, पोस्ट ऑफिस में कम रिटर्न मिलता है तो ऐसा नहीं है।

पोस्ट ऑफिस में ऐसी और कई योजनायें हैं जिनमें इससे भी ज्यादा रिटर्न मिलता है जैसे पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट आदि। लेकिन इसमें आपका एक साथ बड़ा अमाउंट जमा होगा तब आपको अधिक रिटर्न मिलेगा।

अधिक जानिए : एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा ?

जहाँ पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में 4 प्रतिशत और 5 साल पोस्ट ऑफिस की RD पर 6.2 प्रतिशत की ब्याज मिलेगी। वहीं पर पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में 7.5 प्रतिशत और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 7.7 प्रतिशत का ब्याज दर मिल जाता है।

यह सभी ब्याजदरें 1 अप्रैल 2023 से पोस्ट ऑफिस में लागू हो चुकी हैं।

निष्कर्ष

पोस्ट ऑफिस में ₹1000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा इसके बारे में आप जान चुके हैं। किन्तु आपको यदि लगता है कि, इससे बेहतर रिटर्न आपको अन्य कहीं मिल सकता है तो मैं आपकी बात को नकार नहीं पाऊँगा।

लेकिन आप भी मेरी इस बात को नहीं नकार पायेगें कि, सबसे कम रिस्क पर, इतना रिटर्न आपको कहीं और नहीं मिलेगा।

Leave a Comment