1 साल में पैसा डबल कैसे करें, या इससे भी कम समय में अच्छा रिटर्न कैसे पाएँ? अगर इस प्रकार के सवाल आपके मन में उत्पन्न हो रहे हैं तथा आपको विश्वास है कि, ऐसा कर पाना सम्भव है। तो आप एक प्रतिशत लोगों में आते हैं जिनका बड़ा विजन है।
हाँ ! मैनें एक साल में पैसा डबल होते देखा है। जब मेरी माँ ने साल भर की बीटेक फीस भरने के लिए गले का हार गिरवीं रख दिया था। ग्यारह या बारह महीने बाद सुनार को दो गुने पैसे देकर उसे छुड़ाया गया था।
सुनार के पैसे एक साल में डबल हो गये लेकिन मैं ऐसी कोई भी टेक्निक्स आपको नहीं सीखने जा रहा हूँ।
जिन लोगों को लगता है कि, 1 साल में हमारा पैसा कैसे डबल होगा, क्योंकि उच्चतम ब्याजदर 8 प्रतिशत से भी कम है। अगर हमें सबसे ज्यादा ब्याजदर भी मिल जाये तो पैसा डबल होने में 9 वर्ष लग जायेगें।
तो मैं उनको यह बताना चाहूँगा कि आप भी, अपना विजन बड़ा करें और निवेश के दायरे को बढ़ाये।
आपके सामने, सबसे बड़ा उदाहरण अडानी का है जिसकी कुल सम्पति पिछले 2.5 वर्षों में 13 गुनी बढ़ी है, और आज ही कहीं से खबर मिली है कि वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं।
यहाँ पर आपको किसी राजनीतिक बहस से बचते हुए, निवेश का सही तरीका सीखना है। आपके लिए यह जानना जरूरी है कि, 1 साल में पैसा डबल कैसे करें ! और इसका तरीका आगे आप जानने वाले हैं।

1 साल में पैसा डबल कैसे करें?
साधारण निवेश जैसे FD, बैंक या सरकारी योजनाओं में आपका पैसा 1 साल में डबल हो जाये ऐसा सम्भव नहीं है।
किसी म्यूचुअल फंड या बड़े स्टॉक से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। लेकिन यदि आप कहें कि, साल भर में आपका पैसा डबल होगा तो मैं इसे नहीं मानूँगा।
कुछ लोग आपको सलाह देते हैं कि, IPO लिस्टिंग के समय निवेश या पेनी स्टॉक में निवेश से दो गुना रिटर्न मिलेगा। लेकिन इसमें इतना ज्यादा रिस्क होता है कि, दस हजार लोगों में किसी दो-चार लोगों को सफलता मिलती है। और बाकी सब लोगों का पैसा डूब जाता है।
तो फिर 1 साल में पैसा डबल कैसे करें, हम आपको बताते हैं।
कहाँ करें निवेश
शायद आपने शार्कटैंक का नाम सुना होगा यह एक टेलीविजन सीरियल है जहाँ पर नये स्टार्टआप को फंडिंग दी जाती है। यहाँ पर मैंने शॉर्कटैंक का जिक्र किया इसका मतलब यह नहीं है कि, आपको भी स्टार्टअप शुरू करना होगा। मैं आपको यह समझाना चाहता हूँ कि, आजकल निवेश का नया ट्रेंड चला है वह है बिजनेस में निवेश !
मैंने शुरुआत में आपसे कहा था कि, यदि आपका प्रश्न है कि, 1 साल में पैसा डबल कैसे करें तो आप एक बड़ा विजन रखते हैं और बड़े विजन के साथ आप कुछ बड़ा शुरू कर सकते हैं।
निवेश कैसे करें
अभी तक ज्यादा रिटर्न के साथ ज्यादा रिस्क देखने को मिलता था। लेकिन व्यापार में निवेश कम रिस्क के साथ ज्यादा रिटर्न दिलाता है।
इसमें निवेश कैसे करें यह प्रश्न आपके सामने होगा तो मैं, यह नहीं कहता हूँ कि, आप कोई बिजनेस शुरू करें। लेकिन आप चाहें तो किसी बिजनेस के हिस्सेदार जरूर बन सकते हैं।
इस बात पर ध्यान दीजिये कि, बिजनेस में निवेश का विस्तार से तरीका बताऊँ तो एक किताब भी कम पड़ जायेगी, लेकिन मैं पीछे नहीं हटूँगा।
आपको मेरी वेबसाइट सही कदम पर एक नया बिजनेस का सेक्सन देखने को मिलेगा। वहाँ मैं बिजनेस में निवेश के बारे में विस्तार से चर्चा करता रहूँगा।
ईमानदारी से 1 साल में पैसा डबल कैसे करें इसका आइडिया आपको जरूर मिल चुका है।
kafi acchi bat apne es article ke madyam se batayi hai ,thanks for sharing