भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के लाभ सारे बैंकों से ज्यादा हैं क्या ? जानिए सही जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के लाभ, अन्य बैंकों और पोस्ट ऑफिस की तुलना में अधिक मिलते हैं क्या ? ऐसा सवाल मुझसे मेरे एक मित्र ने किया। आपके सामने इस विषय को रखना इसलिए जरूरी हो, गया क्योंकि औसतन 10 लोगों में से 6 लोगों का खाता SBI में ही होता है।

और यह भी देखा गया है कि, जिस बैंक में व्यक्ति का सेविंग अकाउंट होता है वह उसी में अपना, पीपीएफ अकाउंट भी खुलवाता है।

दूसरी महत्वपूर्ण बात है कि, अगर सेविंग अकाउंट किसी अन्य बैंक में भी हो और यदि भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के लाभ अधिक मिल रहे हों तो आपका सुनहरा मौका निकलना नहीं चाहिए, इसलिए भी आपको सही जानकारी देना जरूरी है।

भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के लाभ

कोई भी व्यक्ति अपना पीपीएफ खाता दो मकसद से खुलवाता है पहली वजह यह होती है कि, वह अपने पैसों की बचत करना चाहता है। और दूसरी वजह यह होती है कि, पीपीएफ में पैसा जमा करने से टैक्स में छूट मिल जाती है।

भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के लाभ

भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाते के 5 प्रमुख लाभ मिलते हैं।

1 – सबसे प्रमुख बात है कि, इसमें निवेश करना रिस्क फ्री होता है और मार्केट के उतार-चढ़ाव का फर्क नहीं पड़ता है।

2 – इसमें लॉन्ग टर्म को बचत होती है।

3 – तीसरा फायदा है मैच्चोरिटी पर मिलने वाला अमाउंट टैक्स फ्री होगा।

4 – जरूरत पड़ने पर आप इसमें लोन भी ले सकते हैं।

5 – कम पैसों से भी आप एक निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

अगर इसकी बात करें कि, भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के लाभ अन्य जगह की तुलना में कुछ अधिक हैं तो इसका जवाब है नहीं !

आप कहीं पर भी अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवायें आपको समान लाभ ही प्राप्त होगें। फर्क केवल आपके सामने इसे पेश करने में होगी, जैसा कि आपने कहावत सुनी होगी कि, लिफाफा बदल जाता है और चीज वही रहती है !

अधिक जानें : डाकखाने में FD कराने से पहले ये बातें जान लें

वास्तव में यह भारत सरकार के द्वारा 1968 में लायी थी और सरकार ही लाभ की गारंटी लेती है। अतः आप किसी बहकावे में न आयें कि, भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ खाता के लाभ अधिक मिलते हैं।

निष्कर्ष

आपको वास्तव में अपना पीपीएफ अकाउंट उसी बैंक में खुलवाना चाहिए जहाँ पर आपके लिए आसानी हो। और आप अपने खाते को आसानी से मैनेज का पायें क्योंकि इसमें हर वर्ष न्यूनतम एमाउंट जो कि 500 रुपये हैं आपको जमा करने पड़ते है।

आप 500 से 1.5 लाख के बीच हर वर्ष कुछ भी जमा करा सकते हैं, लेकिन यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका खाता बंद हो सकता है।

Leave a Comment