सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक रू 250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा या 1000 रुपये जमा करने पर अन्त में कितना पैसा मिलेगा ? या सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 5000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा ?

इस प्रकार के प्रश्न कई बार मेरे सामने आ चुके है पहले तो मैं इसे गणित का प्रश्न समझ कर इसे नजर अंदाज कर देता था। लेकिन बाद में मुझे समझ में आया कि, यह प्रश्न गणित का नहीं बल्कि, यह एक पिता का प्रश्न है जो अपनी बेटी के लिए एक सुनहरा भविष्य तलाश रहा है।

जो लोग सोचते हैं कि सीधे कंपाउंड इंटरेस्ट का फार्मूला लगाकर हम यह जान लेंगे कि सुकन्या योजना की मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा वो भी यहां पर गलत साबित हो जाएंगे। क्योंकि अगले 14 वर्ष में इसके ब्याज दर कई बार बदले जाएंगे तथा इसके अलावा कई सारे और भी फैक्टर हैं जो आपके सही आंकलन में बाधक बनेंगे। 

इन सब के बारे में आपको जानकारी मिलेगी और हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि, मैं इसका सही और स्पष्ट जवाब आपको दे पाऊँ !

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 7.6 प्रतिशत की चल रही है, अगर आप प्रतिमाह 250 रुपये खाते में जमा करेगें तो आपका एक वर्ष में 3000 हजार रुपये खाते में जमा हो जायेगा।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

अब प्रश्न यह उठता है कि, आपको ब्याज तिमाही दिया जायेगा या की सालाना ? तो इसका जबाव यह है कि, आपको ब्याज सालाना प्रदान किया जायेगा।

इस खाते में आप पूरे वर्ष में कभी भी पैसा जमा कर सकते है, न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष खाते में जमा करना अनिवार्य होता है। और आप चाह कर भी 1.5 लाख से ज्यादा एक वर्ष में खाते में नहीं जमा कर सकते हैं।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा तो इसका जवाब यह है कि, लगभग 1 लाख 4 रूपये आपके 18 वर्ष में बन जायेगें लेकिन यदि आप 21 वर्ष पूर्ण कर लेंगे तो यही आपका पैसा 1.25 लाख से अधिक हो जायेगा।

शायद आप यह बात जानते होंगे कि मैच्चोरिटी 21 वर्ष बाद ही होता है किन्तु आप 18 वर्ष पर आंशिक पैसा निकाल सकते हैं।

अधिक जानें : आजकल दावा निपटान में सबसे अच्छा स्वास्थ्य बीमा कंपनी इसे माना जा रहा है

ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में इसके ब्याज दर घटने की काफी संभावना है फिर भी सारे पहलूओं की गणना करने के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ कि, आपको मैच्चोरिटी पर 1 लाख से ऊपर तो मिल ही जायेगा।

इसकी गणना करना थोड़ा सा कठिन कार्य इसलिए होता है, क्योंकि सरकार समय-समय पर ब्याज दर बदलती रहती है और आपके खाते में कितना पैसा कब जमा हुआ है उस आधार पर भी आपको ब्याज दिया जाता है।

वैसे तो यदि आप इसे ही चुनते हैं तो आप कुल 42 हजार रुपये ही जमा कर रहे हैं और वह भी 14 वर्ष के समय में ! यदि इस पर 1 लाख या इससे ज्यादा मिल जायें तो यह फायदे का सौदा ही रहेगा।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 250 जमा करेगें, तो 18 वर्ष में अगर आपका ब्याज जोड़कर 1 लाख मिल रहा है, तो इसे एक अच्छी बचत मानी जायेगी।

इसी से संबंधित एक प्रश्न और लोग पूँछते हैं, वह प्रश्न है कि सुकन्या योजना में ₹1000 जमा करने पर 18 वर्ष में कितना मिलेगा ? अब हम इसका उत्तर भी जान लेते हैं।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेगें तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा ?

यहाँ पर आपकी धारणा सही होगी कि, यदि हर महीने हम बेटी के लिए ₹ 250 जमा कर रहे हैं तो हमें 1 लाख रुपये 18 साल के मिलेगें तो इसी प्रकार से सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेगें तो आपको लगभग 4 लाख 7 हजार रुपये 18 वर्ष के बाद मिल जायेगें।

इसी प्रकार से यदि आप ₹ 500 जमा करेगें तो लगभग दो लाख रुपये मैच्चोरिटी पर मिलेगें।

वास्तव में सुकन्या योजना में ब्याज सीधे न जुड़कर कम्पाउंड इंट्रेस्ट के साथ जुड़ता है इसलिए हमें इतना लाभ मिलता है। बोलचाल की भाषा में कहें तो सुकन्या योजना में हमें ब्याज के ऊपर ब्याज मिलता है।

4 thoughts on “सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक रू 250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा”

Leave a Comment