हाल ही में IRDAI ने सरल जीवन बीमा लान्च करने की घोषणा कर दी है और यह 1 जनवरी 2021 से आपके लिए उपलब्ध हो जायेगा।
अब आपके दिमाग में कई सवाल आ रहे होगें जैसे कि, सरल जीवन बीमा योजना क्या है ? यह कहीं जीवन सरल के जैसा प्लान तो नहीं है। आखिर IRDAI ने इसे लान्च करने का आदेश क्यों दिया आदि सवालों का जबाव आपको मिलने वाला है, तो चलिए शुरू करते है।
सरल जीवन बीमा एक प्रकार का टर्म इंश्योरेंश प्लान होगा। इसे प्रत्येक बीमा कम्पनी अपने चैनल के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाएगी।
यह एक प्रकार का स्टैण्डर्ड टर्म इंश्योरेंश प्लान है, जो कम्पनी इसे बचेगी उस कम्पनी का नाम उसके साथ जोड़ा जायेगा।

उदाहरण के लिए अगर LIC इसे बेचती है, तो इसका नाम LIC सरल जीवन बीमा होगा। अगर बिरला सन लाइफ इसको बेचती है, तो इसका नाम बिरला सन लाइफ सरल जीवन बीमा होगा।
सभी कम्पनियों के लिए एक ही नियम लागू होगें।
सरल जीवन बीमा की विशेषताएं
इसकी सबसे खास बात ये है कि, आत्महत्या के अलावा किसी भी अन्य प्रकार के क्लेम को रोका नहीं जायेगा बजाय इसके की वह क्लेम झूठा न हों।
इस प्रकार से चाहे वह सरकारी कम्पनी हो अथवा प्राइवेट कोई भी आपका क्लेम नहीं रोक पायेगी।
जहाँ तक मुझे लगता है कि, इसका सबसे अधिक फायदा प्राइवेट कंपनियों को होने वाला है। क्योंकि अभी तक प्राइवेट कंपनियों ने उतना विश्वास नहीं जीता है, कि लोग बिना डरे प्राइवेट कम्पनी से बीमा उत्पाद खरीद लें।

मेरी राय में IRDAI का यह बहुत अच्छा कदम है। चाहे हम कम्पनी की बात करें या ग्राहक की दोनों ही फायदे में रहेगें।
18 साल से 65 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति इस प्लान को खरीद सकता है।
अभी तक की लोगों के लिए मुख्य समस्या ये हो रही थी कि, अगर कोई व्यक्ति जो 25 लाख के कम बीमा लेना चाहता हो वह टर्म इंश्योरेंश नहीं ले पाता था। क्योंकि अधिकांश बीमा कंपनियों के पास इस प्रकार कोई भी प्लान मौजूद ही नहीं होता था।
अगर हम LIC की बात करें तो LIC के पास भी 25 लाख से कम का प्लान मौजूद नहीं है। अगर कोई व्यक्ति 5 लाख, 10 लाख, 15 लाख आदि का प्लान लेना चाहे तो वह अभी तक टर्म इंश्योरेंश प्लान नहीं ले पाता था।
इस पालिसी का टर्म 5 वर्ष से 40 वर्ष तक का है और इसकी अधिकतम परिपक्वता की उम्र 70 वर्ष है। अर्थात आपको 70 वर्ष तक ही रिस्क कवर प्राप्त होगा।
हम इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि, कोई 60 वर्ष का व्यक्ति इसे 10 वर्ष से ज्यादा के लिए नहीं ले सकता है।
न्यूनतम बीमाधन
सरल जीवन बीमा योजना के बीमाधन की बात करें तो आप न्यूनतम बीमा 5 लाख का ले सकते है।
सरल जीवन बीमा योजना बीमा धन ( अधिकतम )
इस प्लान में आप अधिकतम बीमाधन 25 लाख रुपये का ले सकते हैं।
इसके अलावा आप 50 हजार के गुणांक में इस प्लान को खरीद सकते हैं जैसे 550,000, 650,000, 750,000, 800,000 आदि साथ ही अगर कोई कम्पनी चाहे तो 25 लाख से अधिक भी प्लान को दे सकती है।
प्रीमियम का भुगतान
आप चाहें तो रेगुलर प्रीमियम दे सकते है जैसे सालाना, छमाही, आदि। जितने साल का आपने टर्म लिया है। उतने वर्ष आपको रेगुलर प्रीमियम देना होगा। इसके अलावा आप लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं।
जैसे आप 5 साल या 10 साल तक ही प्रीमियम देकर लम्बे टर्म यानी कि, 30 साल या 40 साल का टर्म ले सकते हैं।

साथ ही आपके लिए सिंगल प्रीमियम का ऑप्शन भी मौजूद है। इसमें आप सिर्फ एक बार प्रीमियम देकर पूरे टर्म का आनंद उठा सकते हैं। अभी तक अधिकांश कंपनियों में टर्म इंश्योरेंश के लिए मासिक पेमेंट का विकल्प मौजूद नहीं होता था।
लेकिन अब IRDAI के निर्देशानुसार मंथली पेमेंट का ऑप्शन भी मौजूद होगा।
मृत्युहित लाभ –
टर्म इंश्योरेंश में परिपक्वता नहीं मिलती है, केवल आपको रिस्क कवर ही प्राप्त होगा। इस प्रकार से बीमा धारक के न रहने पर नॉमिनी को बीमा धन के बराबर पैसा जरूर मिलेगा।
अगर पालिसी लेने के 45 दिन के भीतर दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को बीमाधन के बराबर पैसा मिलेगा। अगर पालिसी से सरल जीवन बीमा में 45 दिन का वेटिंग पीरियड होगा।
वेटिंग पीरियड के दौरान अगर किसी की दुर्घटना के अलावा मृत्यु होती है, तो कम्पनी को टैक्स छोड़कर बाकी का प्रीमियम नॉमिनी को वापस करना होगा।
अधिक जानें – जीवन बीमा प्लान की बेसिक जानकारी , एलआईसी एजेंट
आदेश के अनुसार सभी बीमा कंपनियों को 1 दिसम्बर 2020 तक इस प्रोडक्ट की स्वीकृति प्राप्त कर लेनी है और साथ ही 1 जनवरी 2021 को इसको लान्च करना है।
अगर कोई कम्पनी 1 जनवरी 2021 से पहले इस प्लान को लान्च करना चाहे तो वो इसे ला सकता है।
टर्म इंश्योरेंश और सरल जीवन बीमा में अंतर
साधारण टर्म इंश्योरेंश में 25 लाख से कम का प्लान नहीं लिया जा सकता है। जबकि सरल जीवन बीमा में आप 5 लाख से 25 लाख तक का प्लान ले सकते हैं।
साधारण टर्म इंश्योरेंश में कम्पनी क्लेम को नियम का हवाला देकर रोक सकती थी। किन्तु सरल जीवन बीमा में कम्पनी आसानी से क्लेम नहीं रोक सकती पायेगी।
साधारण टर्म इंश्योरेंश के अधिकतर फीचर बीमा कम्पनी ही निर्धारित करती थी। किन्तु सरल जीवन बीमा में अधिकांश फीचर का निर्धारण IRDAI ने किया है।