म्यूच्यूअल फण्ड में कितना रिटर्न मिलता है इसकी जानकारी तो आपको, अपने आसपास के लोगों या चाय अथवा नाई की दुकान पर सुनने को जरूर मिल जाता होगा। जिन लोगों ने नया-नया निवेश करना शुरू किया होगा वे अच्छे-अच्छे नाम बताते होगें कि, आज हमने किस फण्ड में पैसा डाला है।
और वे अगर रिटर्न की बात करते हैं कोई भी 18 प्रतिशत से कम नहीं बताता है।
वास्तव में म्यूच्यूअल फण्ड में कितना रिटर्न मिलता है इसकी सही जानकारी किसी के पास नहीं होती है। अगर, आपको इसका सही उत्तर चाहिए तो कुछ बेसिक बातों को जानना होगा।
इन बातों की जानकारी आगे दी जा रही है जिससे जब आप इसमें निवेश करें तो आपको किसी प्रकार की धोखा ना मिले।
जरूरी बातें
म्यूच्यूअल फण्ड में जो पैसा आप लगाते हैं वह पैसा फण्ड मैनेजर के माध्यम से आगे शेयर बाजार में लगता है।
फण्ड मैनेजर शेयर बाजार का स्पर्ट होता है और वही निर्धारित करता है कि, आपका पैसा किस स्टॉक में निवेश होगा। इसके लिए वह एक फीस चार्ज करता है।
म्यूच्यूअल फण्ड में कितना रिटर्न मिलता है यह फण्ड मैनेजर के चुने हुए स्टॉक पर ही निर्भर करता है।
अधिक जानें : ईमानदारी से 1 साल में पैसा डबल कैसे करें ? कोई नहीं बतायेगा ये तरीका
अब आपके प्रश्न का उत्तर जान लेते हैं।

म्यूच्यूअल फण्ड में कितना रिटर्न मिलता है?
अधिकतम रिटर्न की बात करें तो म्यूच्यूअल फण्ड में 18 से 20 प्रतिशत तक रिटर्न देखने को मिल जाता है।
अब अगर न्यूनतम रिटर्न के बारे में बतायें तो यह शून्य से भी नीचे चला जाता है। इसलिए जब आप अपने टेलीविजन या मोबाइल पर म्यूच्यूअल फण्ड का ऐड देखते हैं। तो एक व्यक्ति बहुत स्पीड से इंग्लिश में बोलता है, जिसका मतलब होता म्यूच्यूअल फण्ड और शेयर बाजार जोखिम से भरा होता है।
वास्तव में सरकारी कानून ऐसे बने है जिनकी वजह से ऐड कंपनी को बताना पड़ता है कि, इसमें निवेश जोखिम भरा हो सकता है। अन्यथा आपको केवल इसके अच्छे पहलू ही दिखाये जाते हैं।