पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है और कौन सी योजना सबसे जल्दी आपके पैसों को डबल करेगी, इसके बारे में आप जानेगें। लेकिन आपने निवेश के लिए यदि पोस्ट ऑफिस को ही चुना है, तो इस बात से पता लगता है कि, आप एक सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और साथ में अच्छा रिटर्न भी चाहते हैं।
यदि आपका जन्म 1995 के पहले हुआ तो यह सवाल बहुत जायज है कि, पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है ?
क्योंकि आपने देखा कि, पोस्ट ऑफिस 5 साल में ही पैसा डबल कर देता था लेकिन अब यह इतिहास का विषय बन चुका है।वर्तमान में पैसा कितने साल में डबल होगा लेकिन इसका उत्तर आपको समझना होगा।
पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है ?
डाकखाने में कई सारी स्कीमें चलती हैं, जिनका ब्याजदर अलग- अलग है। जितना अधिक ब्याज दर होगा पैसा उतनी जल्दी डबल होगा।
पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है, इसके बारे में अगर वर्तमान ब्याज-दर पर बतायें। तो हम कह सकते हैं कि, पोस्ट ऑफिस में औसतन 10 से 12 साल में पैसे डबल होते हैं।
पोस्ट ऑफिस में सबसे अधिक ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना में मिलता है जो कि, वर्तंमान में 7.6 % है। लेकिन इसमें अधिकतम 1 साल में 1.5 लाख रुपये ही जमा कराये जा सकते हैं।
इसके अलावा इसका टर्म भी काफी लम्बा होता है, उससे पहले, आप अपना पैसा भी नहीं निकाल सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की अन्य योजनाओं की तुलना
पोस्ट ऑफिस की अन्य स्कीम जैसे नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट तथा PPF में भी अच्छा ब्याज मिलता है।
PPF में 7.1%, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेटस्कीम में 6.8%, तथा नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट में 6.7% का ब्याज दर मिलता है। लेकिन समस्या यह पैदा होती है इनका सबका टर्म या तो बहुत ज्यादा है या फिर बहुत कम है।
जैसे कि, ppf का न्यूनतम टर्म 15 वर्ष होता है और नेशनल सेविंग डिपॉजिट का टर्म 3 या 5 साल का ही होता है।
अधिक जानें : पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम जो आज भी दिलायेगी लाखों रूपये
लेकिन इस प्रश्न के जवाब में कि, पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है ? अन्य योजनायें मायने नहीं रखती हैं, केवल एक योजना आपके प्रश्न का सही जवाब दे पायेगी।
किसान विकास पत्र
इस लेख के शुरुआत में मैं किसान विकास पत्र की ही बात कर रहा था। आज से लगभग 20 साल पहले यह 5 वर्ष में ही आपके पैसे डबल कर देता था।
लेकिन वर्तमान में यह पश्न पूँछा जाय कि, पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है ? और हम किसान विकास पत्र के आधार पर उत्तर दें ! तो हम कह सकते हैं कि, 120 माह ( 10 साल, 4 महीने ) में आपके पैसे डबल हो जायेगें।
क्योंकि वर्तमान में किसान विकास पत्र में 6.9% की ब्याज दर है।