पैसे का सही उपयोग कैसे करें ? जानिए इसके 5 बेस्ट तरीके

पैसे का सही उपयोग कैसे करें जिससे आपके पूरे महीने का खर्चा भी चल जाये और साथ में कुछ बचत भी हो जाये। अगर इसका सही तरीका आपको पता चल जाये तो अमीर बनने में आपको ज्यादा देर नहीं लगेगी।

तमाम सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म जैसे गूगल, यूट्यूब, फेसबुक आदि पर निवेश का ज्ञान तो बहुत मिल जायेगा। लेकिन आपको बचत और पैसे का सही उपयोग कैसे करें, इस प्रकार के विषय पर कम ही जानकारी मिलेगी।

यह विषय सुनने में बहुत आसान लगता है लेकिन इसे अपने जीवन में उतारना कठिन होता है। इसलिए मैं आपको 5 तरीके बता रहा हूँ जिससे आप पैसे का सही उपयोग करना सीख जायेगें।

पैसे का सही उपयोग कैसे करें

बिल गेट्स तथा अन्य अरबपतियों के दिए गए इंटरव्यू का यही सार निकल कर आता है कि यदि आप गलत तरीके से पैसे खर्चा करेगें तो अमीर बनना मुश्किल हो जायेगा।

ऐसा नहीं कि अमीर बनने के लिए आप पैसे ही खर्च करना छोड़ दें लेकिन कैसे खर्च करना है इसका तरीका जरूर जान लें।

बजट बनायें

यह बात सबको पता है कि बजट बनाने से आप अपने खर्चों को कंट्रोल कर सकते हैं। लेकिन आप एक्सरसाइज की तरह इसको भी टाल देते हैं।

यदि आप पूरे महीने का बजट बना लेते हैं तो कहाँ पर कितना खर्च करना है यह आप पहले ही तय कर पायेगें, इस प्रकार से आप फालतू खर्चों से बच जायेगें और आप एक अच्छी बचत कर पायेगें।

पैसे का सही उपयोग कैसे करें

पैसे का हिसाब

पैसे का सही उपयोग कैसे करें, इसका सबसे अच्छा तरीका है कि जितना आप खर्च करें उसका हिसाब अपनी डायरी में नोट करें।

यहाँ पर आपको लग सकता हैं कि जब हम बजट बना रहें हैं तो खर्चे का हिसाब क्यों लिखें ? वास्तव में ये दोनों अलग-अलग चीजें हैं।

बजट तो आप एक बार बनाते हैं लेकिन खर्चे का हिसाब आपको रोज रखना पडेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि, आप जान पायेगें कि आपका बजट सही है से फालो हो रहा है या नहीं।

प्राथमिकता चुनें

यह बात आपको समझना चाहिए कि सबसे पहले आपको अपनी बेसिक जरूरत को जाने, यदि आप अपनी बेसिक जरूरत को पूरा कर लेते हैं उसके बाद ही अन्य जगह खर्च करें।

अधिक जानें : जीवन बीमा कितने साल का होता है? जान लीजिए इसका सही समय

एक साधारण घर की बात करें तो बेसिक जरूरत के अंदर राशन, गैस, दूध, पढ़ाई आदि का खर्चा आता है। जब तक आप इन खर्चों से न निपट लें अपनी लग्जरी पर खर्च न करें।

प्रलोभन से बचें

आजकल मार्केटिंग का यही तरीका हो चला है कि हर कंपनी अपने प्रोडक्ट को इस प्रकार से पेश करती है या प्रचार करती हैं कि आप बिना उसे खरीदे आपको चैन नहीं मिलेगा भले ही उसकी जरूरत आपको हो अथवा न हो।

यदि आप जरूरत की बजाय केवल आकर्षक वश ही किसी चीज को खरीद लेते हैं तो पैसे बचाना आपके लिए मुश्किल हो जायेगा।

सही निवेश करें

पैसे का सही उपयोग कैसे करें ? जब यह सवाल कोई पूँछता है तो वह यह भी जानना चाहता है कि, वह कहाँ पर निवेश करें !

आप कहाँ पर निवेश करेगें इसे आपको ही चुनना चाहिए लेकिन मैं सलाह जरूर दूँगा कि आप एक सुरक्षित निवेश करें। यदि आप लालच नहीं करेगें तो आपका निवेश भी सुरक्षित रहेगा और आप अपने पैसे का सही उपयोग भी कर पायेगें।

Leave a Comment