आपके पास पैसा न रूकने का कारण, आप किस्मत को मानते हैं ? या फिर इसके पीछे कुछ और वजहें हैं, जिसे आप समझ नहीं पा रहे हैं। अक्सर आपके साथ भी ऐसा होता होगा कि, लाख कोशिशों के बावजूद पैसा बचता ही नहीं होगा।
अगर आपके पास पैसा है, तभी कहीं न कहीं से ऐसा खर्चा निकल आता है जिसमें सारे पैसे चले जाते हैं।
हो सकता है आप पैसे न रुकने का कारण खराब ग्रह-दशा को मानते हों, लेकिन ऐसी समस्या के पीछे कुछ वैज्ञानिक कारण छिपे होते हैं, जिनके बारे में शायद आप न जानते हों।
पैसा न रूकने का कारण
आपने शायद बटरफ्लाई इफेक्ट का नाम सुना हो जो कि, एक प्रकार की थ्योरी है।
इसमें कहा जाता है कि, अमेरिका के किसी एक शहर में, एक तितली ने अपने पंख फड़फड़ाये जिसकी वजह से केरल में तूफान आ गया।

इस थ्योरी में यह कहने की कोशिश की गयी है कि, एक बहुत छोटे कारण से बहुत बड़ा बदलाव आता है। पैसा न रूकने का कारण भी इसी प्रकार से बहुत छोटा होता है और आपकी जिंदगी पर बड़ा प्रभाव डालता है।
इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं।
मान लीजिये किसी को बाहर चाय पीने का शौक हैं और वह मात्र दिन में 20 रुपये की चाय पीता है। तो इसका फर्क केवल इतना नहीं पड़ेगा कि, आपने साल भर में 7 या 8 हजार चाय पर खर्च कर दिए।
बटरफ्लाई इफेक्ट के मुताबिक चाय पीने के बाद भूख मर गयी और आपने समय पर खाना नहीं खाया। यदि आप कई बार ऐसा करेगें तो, लम्बे समय के बाद शरीर बिमारियों का घर बन जायेगा। ऐसे में लाखों रुपये खर्च होना स्वाभाविक है।
जो लोग चाय के शौकीन हैं मैं उनसे माफी चाहता हूँ और कहना चाहता हूँ इसे केवल एक उदाहरण के तौर पर पेश किया आपको दिल पर लेने की जरूरत नहीं है।
अधिक जानें : जानिए पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होता है
पैसा न रूकने का कारण एक और भी है जिसकी जानकारी दी जा रही है।
जरूरी और गैर जरूरी
जब आपका पैसा न रुकता हो तो गैर-जरूरी चीजों की खरीद में कटौती कर दें। लेकिन यह पता लगाना बहुत मुश्किल होता है कि, हमारे लिए क्या जरूरी है और क्या नहीं !
इसका सबसे बड़ा कारण है मार्केटिंग, क्योंकि कम्पनी आपके सामने प्रोडक्ट को इस तरीके से पेश करती है वह आपकी जरूरत बन जाती है।
मार्केटिंग की एक कहावत है कि, ग्राहक किसी प्रोडक्ट को नहीं बल्कि भावनाओं को खरीदता है।
पैसा न रूकने का कारण अब आपको समझ में आ चुका है। इसके अलावा भी कई और कारण हो सकते हैं जिसे आप बेहतर समझ सकते हैं।