पैसा इकट्ठा करने का तरीका या सेविंग का तरीका जिसे पता होता है, जीवन में कम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ! ऐसा हमारे माता-पिता बचपन से सिखाते रहते हैं। लेकिन जब तक हम अपने पैरों पर खुद नहीं खड़े होते हैं, इस बात का मतलब समझ ही नहीं पाते हैं।
मैनें विदेशी लेखकों की 10 से ज्यादा फाइनेंस और मनी से संबंधित किताबें पढ़ी है। और उनमें से मेरी कुछ पसंदीदा किताबों की श्रेणी में ” रिच डैड पुअर डैड ” सबसे आगे रही है।
इसका कारण है कि, इसमें केवल पैसा इकट्ठा करने का तरीका ही नहीं बताया है, बल्कि उसे सही से मैनेज कैसे किया जाय इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया है।
वैसे तो विदेशों में अगल कल्चर होता है और वहाँ के फाइनेंसियल सिस्टम अपने देश से बिल्कुल अलग होता है। फिर भी बहुत सी बातें हैं जो हम उनसे सीख सकते हैं।
आज हम आपको सेविंग या पैसा इकट्ठा करें का तरीका बताने वाले हैं जो एक प्रकार से तमाम विदेशी किताबों का सार होगा।
पैसा इकट्ठा करने का तरीका
जब इकट्ठा करने की बात आती है तो हमें दो नाम सबसे ज्यादा याद आते हैं वह है चींटी और मधुमक्खी !
अगर आप सोंच रहें हैं कि, आपको इनके जैसा बनने की सलाह देने वाला हूँ तो आप गलत है।
वास्तव में चीटीं और मधुमक्खी दोनों का जीवन इकट्ठा करने में चला जाता है और वे खुद इसका पर्याप्त लाभ कभी नहीं ले पाते हैं। मैं आपको तीन तरीके बता रहा हूँ जिनसे आप पैसा इकट्ठा करने का तरीका जानेगें, साथ ही मनी मैनेजमेंट भी सीखेगें।
1 – माइंड सेट
साधारण भाषा में कहें तो माइंड सेट का मतलब होता है कि, आपने अपने दिमाग को कैसा तैयार किया है और किन चीजों पर आप यकीन करते हैं। और सरलता से समझायें तो हम कहेंगे कि किसी काम के लिए आप कितना तैयार हैं यह माइंड-सेट ही तय करता है।
पैसा इकट्ठा करने का तरीका हो या जीवन में अन्य कोई कार्य, आपका पहला कदम यही होना चाहिए कि, आप अपने दिमाग को उस कार्य के लिए तैयार करें।

यहाँ पर विदेशी लेखक “लॉ ऑफ अट्रैक्शन” या हिंदी में कहें तो आकर्षण के नियम पर अधिक जोर डालते हैं।
ये इस बात पर जोर डालते हैं कि, यदि आप किसी चीज को पाने की इच्छा रखते हैं और उसे प्रतिदिन दैनिक जीवन में दोहराते हैं तो एक दिन वह वस्तु आपको जरूर मिल जाती है।
वे इस बात का तर्क देते हैं कि, आकर्षण का नियम सब एटॉमिक लेवल पर कार्य करता है। अगर आप मुझसे इस विषय पर मेरी राय पूँछें तो मैं चुप रहूँगा।
अधिक जानें : बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा ? जान लीजिये ये 3 महत्वपूर्ण रास्ते
लेकिन मैं एक बात जरूर कहूँगा कि, अगर आप दैनिक जीवन में अपनी इच्छा को दोहराते हैं तो आपका एक माइंड सेट बन जाता है जो उसे पाने में आपकी मदद करता है।
इसलिए आप अगले 5 वर्षों में जितना अमीर बनने का सपना देखते हैं उसे आज ही लिखकर रख लीजिये।
2 – लांग टर्म प्लानिंग
विदेशी लेखकों ने सबसे अधिक बात लांग टर्म प्लानिंग पर की है। पैसा इकट्ठा करने का तरीका ये भी है कि, आप हमेशा पैसा लम्बे समय तक बचायें।
शार्ट टर्म में आप चाहे निवेश करें या बचत दोनों का अधिक लाभ नहीं मिलता है।
3 – इनकम का जरिया
तीसरी प्रमुख बात जिस पर विदेशी लेखकों ने जोर दिया है कि, आप अधिक से अधिक इनकम का जरिया बनायें।
आपके पास पैसे आने के जितने अधिक रास्ते होगें उतने ही कम रिस्क पर आपकी इनकम रहेगी। तीसरा पैसा इकट्ठा करने का तरीका है कि अधिक से अधिक जरिया बनायें भले ही वह छोटा ही क्यों न हो।