पैन कार्ड ऑनलाइन चेक करने का तरीका जान लीजिये यदि आपने हाल ही में अपना पैन कार्ड बनवाया है या फिर उसमें आपने कोई सुधार करवाया है। आप अपना पैन कार्ड दो तरीकों से बनवाते हैं पहला तरीका है कि, आप खुद घर बैठे पैन कार्ड अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप से अप्लाई करते हैं।
दूसरा तरीका है कि, आप अपने घर के आसपास ग्राहक सेवा केंद्र या किसी एजेंट के माध्यम से अप्लाई करवाते हैं।
यदि आपने खुद पैन कार्ड अप्लाई किया है तो आपको पता होगा कि, आपको किस वेबसाइट पर सर्च करना है। लेकिन यदि आप किसी और से अप्लाई करवाते हैं तो इस बात की जानकारी अवश्य कर लें कि, NSDL अथवा UTI में से कहाँ पर आपका पैन अप्लाई हुआ है।
यह जानना आपके लिए क्यों जरूरी है इसे आगे बताया जा रहा है लेकिन पहले इसे जान लीजिये।
NSDL एवं UTI
इस बात की जानकारी आपको होगी कि, आपका पैन कार्ड, आयकर विभाग की तरफ से ईशु किया जाता है।
लेकिन कम लोग जानते होगें कि, UTI और NSDL, आयकर विभाग के अंतर्गत पैन कार्ड की सर्विस प्रदान करते हैं और वही आपका पैन कार्ड बनाते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो पैनकार्ड आयकर विभाग की वेबसाइट पर न बनकर UTI और NSDL की वेबसाइट पर बनता है या अप्लाई होता है।
यदि आपको अपना पैन कार्ड ऑनलाइन चेक करना है तो आपका पैन जिस वेबसाइट पर बना है उसी पर चेक करना है। लेकिन पहले आप पैन कार्ड ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को समझ लीजिये।
पैन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
पैन कार्ड को ऑनलाइन चेक करने के लिए दो चीजें बहुत जरूरी है।
1 – एकनॉलेजमेंट नंबर
2 – जन्मतिथि
यदि आपका पैन कार्ड NSDL पर बना है तो पैन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए आगे दिए गये लिंक पर क्लिक करना है।
लिंक से जो पेज खुलेगा वहाँ आपको सबसे पहले अप्लीकेशन टाइप चुनना होगा कि, आपका अप्लीकेशन नये पैन कार्ड का या पुराने पैन कार्ड का है।
उसके नीचे आपको एकनॉलेजमेंट नम्बर डालकर कैप्चा कोड को भरना होगा।
NSDL की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
UTI पैन कार्ड
आगे दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके समझ जो पेज खुलेगा वहाँ पर पहले अप्लीकेशन नम्बर डालना है। यदि आप पुराना पैन कार्ड ऑनलाइन चेक कर रहे हैं तो आप पैन नम्बर भी डाल सकते हैं।

इसके बाद जन्मतिथि भरकर आपको कैप्चा कोड डालकर सब्मिट करना होगा।
अधिक जानें : पीपीएफ अकाउंट के नुकसान जानने के बाद ही आप ले पाएंगे निवेश का सही फैसला
UTI की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इस प्रकार से आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।