क्या वास्तव में कोई पीपीएफ अकाउंट के नुकसान भी हो सकते हैं ? इस पॉइन्ट को अधिकतर लोग बिल्कुल नजर अंदाज कर जाते हैं क्योंकि आज तक उन्हें PPF अकाउंट के अच्छे पहलू ही दिखे हैं।
प्रमोशन के चलते हुए 99 प्रतिशत कंटेंट में आपके सामने पीपीएफ अकाउंट के नुकसान की बजाय केवल फायदे ही दिखाये जाते हैं। लेकिन जब तक, हम किसी भी चीज के अच्छे और बुरे, दोनों पहलू को नहीं देखते हैं, तब तक हमारी सारी जानकारी अधूरी ही रहती है।
इसलिए हम आपके सामने कुछ पीपीएफ अकाउंट के नुकसान के वे पहलू रख रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपकी सोंच में थोड़ा फर्क जरूर आयेगा और आप एक बेहतर फैसला ले पायेगें।
पीपीएफ अकाउंट के नुकसान
“अगर आपको इनकम टैक्स बचाना है और अपना पैसा सुरक्षित रखना है तो आपको PPF में निवेश करना चाहिए!” इस प्रकार की सलाह आपको दी जाती है और यह बात सच भी है!
मगर आपको ये कोई नहीं बताता है कि, अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाये तो आप अपने PPF अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पायेगें।
इस प्रकार की अन्य कई जरूरी बातें हैं जिनकी जानकारी आपको होनी ही चाहिए यदि आप PPF में निवेश कर चुके है अथवा करने जा रहे हैं।

कम और अस्थिर ब्याज दर
पिछले कुछ वर्षों में PPF अकाउंट के ब्याज दर में लगातार कमी आती जा रही है। हालाँकि, वर्तमान 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर चल रही है जिसकी समय बीतने के साथ और भी घटने की आंशका बनी हुई है।
पीपीएफ अकाउंट के नुकसान में सबसे बड़ा नुकसान यह है कि, जब आपका ब्याज दर स्थिर नहीं होता है और ब्याज की दर भी कम रहती है, तब हम जरुरत के हिसाब से बचत करने में असमर्थ हो जाते हैं।
फंड का आकार छोटा होना
आप 1 साल में 1.5 लाख से ज्यादा PPF में नहीं डाल सकते है यदि आप भविष्य के लिए बड़े फण्ड का सपना देख रहे हैं तो इसमें निवेश करने से आपका सपना अधूरा रह सकता है।
आप अधिकतम 22.5 लाख रुपये का ही फंड तैयार कर पायेगें।
ज्वाइंट खाता न होना
आप अपने परिवार के सदस्य को पीपीएफ अकाउंट में शामिल नहीं कर सकते हैं।
अधिकतर परिवार में पति-पत्नी या अन्य सदस्य ज्वाइंट अकाउंट खुलवाते हैं जिससे अगर घर के मुखिया के पास पर्याप्त समय न हो, तो अन्य सदस्य खाते को मैनेज कर सकते हैं।
यह सुविधा भी PPF अकाउंट में नहीं मिलती है और इसलिए पीपीएफ अकाउंट के नुकसान में ये भी शामिल है।
एक से अधिक खाते की अनुमति नहीं
दो साल पहले ही सरकार नियम लायी है जिसके तहत 12 दिसंबर 2019 को या उसके बाद के खाते मर्ज आपस में नहीं होगें।
अधिक जानें : डाकखाने में FD कराने से पहले ये बातें जान लें
पीपीएफ अकाउंट, आप एक से अधिक नहीं खुलवा सकते है। दिसम्बर 2019 के पहले यदि आपके पास दो खाते हैं तो वे आपस में मर्ज हो सकते थे लेकिन सरकार ने यह नियम भी बदल दिया।
यदि गलती से आप दो खाते खुलवाते हैं उनमें से एक खाता बंद हो जायेगा।
NRI नहीं खुलवा सकते खाता
वैसे तो NRI कई सरकारी स्कीमों को आसानी से ले सकते हैं किन्तु वे अपना PPF अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं।
निष्कर्ष
पीपीएफ अकाउंट के नुकसान को संक्षेप में समझे तो इसमें लम्बी अवधि तक पैसा जमा होता है जिसे हम बीच में नहीं निकाल सकते हैं। और न तो हमें इसमें इन्शुरस मिलता है और न ही अन्य कोई विशेष लाभ !
रिटर्न की बात करें तो म्युचअल फण्ड में इससे दोगुने से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।
इतनी कमियाँ बताने के बाद भी मैं आपको PPF में निवेश की सलाह दूंगा क्योंकि इससे आप लॉन्ग टर्म में अच्छी बचत कर लेगें और आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा।