जीवन आनंद बीमा पर लोन कैसे लें ? जानें पूरी प्रक्रिया

जीवन आनंद बीमा पर लोन लेना चाहते हैं तो उसकी कुछ शर्ते और कुछ प्रक्रिया हैं, जिस पर चलकर आप आसानी से पॉलिसी पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रक्रिया कैसे अपनानी है यही आपको आगे सिखाया गया है।

जीवन में कभी-कभी ऐसा वक्त आता है कि जब हमें पैसों की आवश्यकता होती है और हमें कोई रास्ता नहीं मिलता है। तब हम भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, LIC की सभी पॉलिसी पर लोन नहीं मिलता है जैसे अगर आप टर्म इंश्योरेंस या हेल्थ इंश्योरेंस पर लोन लेना चाहें तो आपको लोन नहीं मिलता है।

लेकिन आप एंडोमेंट प्लान या होल लाइफ प्लान ( एंडोमेंट प्लान ) पर लोन ले सकते हैं। उदाहरण के लिए आप जीवन आनंद बीमा पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

जीवन आनंद बीमा पर लोन की शर्ते –

  1. सबसे पहली शर्ते है कि आपकी आपकी कम से कम 3 वर्ष तक चली हो।
  2. दूसरी शर्ते है कि उसका प्रीमियम समय पर जमा किया गया हो और पॉलिसी चालू हालत में हो।
जीवन आनंद बीमा पर लोन

लोन एमाउंट कितना मिलेगा ?

अगर आप जीवन आनंद बीमा पर लोन ले रहे हों या किसी अन्य पॉलिसी पर आपको लोन सरेंडर वैल्यू का 90 % ही मिलेगा।

सरेंडर वैल्यू वह वैल्यू होती है कि, जिस दिन आप अपनी पॉलिसी को बंद करना चाहें, उस दिन जितना पैसा LIC आपको देगी वह सरेंडर वैल्यू कहलाता है।

जितनी लम्बी आपकी पॉलिसी चली होगी उतना अधिक आपका सरेंडर वैल्यू होगा और उतना ही ज्यादा आपको लोन मिलेगा।

पेडअप पॉलिसी पर आपको केवल 85% ही लोन मिलेगा।

अब आपके मन में होगा कि पेडअप पॉलिसी कौन सी होती हैं तो उत्तर है कि पेड-अप पॉलिसी वे पॉलिसी होती हैं जिनका प्रीमियम 3 वर्ष या उससे ज्यादा जमा हो चुका है और आगे का प्रीमियम नहीं जमा किया गया है।

तब जो सरेंडर वैल्यू होगी उसका 85 % लोन आप प्राप्त कर सकते हैं।

LIC पॉलिसी / जीवन आनंद बीमा पर लोन के फायदे

सबसे ज्यादा फायदा आपको मिलता है कि अगर आप पर्शनल लोन लेते हैं तो आपको 15 से 20 % के ब्याज पर लोन मिलता है। जबकि अगर आप LIC की पॉलिसी पर लोन लेते हैं तो आपको केवल 9 से 10 % के ब्याज दर से ही लोन मिल जायेगा।

दूसरा फायदा ये है कि, यहाँ पर आपका सिबिल स्कोर नहीं देखा जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि सिबिल स्कोर में देखा जाता है कि आपने पुराना लोन तो नहीं लिया या उसे चुकाया है या नहीं।

जीवन आनंद बीमा पर लोन

अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आपको पर्शनल लोन मिलने में दिक्कत होती है जबकि LIC में सिबिल स्कोर देखा ही नहीं जाता है।

और अधिक जानें : क्या आपके पास भी आते हैं क्रेडिट कार्ड के लिए फ़ोन कॉल / हो जायें सावधान

LIC पॉलिसी में कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता है और बिना जाँच पड़ताल के आपको आसानी से लोन मिल जाता है।

एक अन्य बड़ा लाभ है कि, अगर आप जीवन आनंद बीमा पर लोन लेते हैं या अन्य एंडोमेंट पॉलिसी पर लोन प्राप्त करके उसे चुका नहीं पा रहे हैं। तब अगर मैच्चोरिटी का समय आप जाता है तो आपके लोन एमाउंट को काट कर बाकी का पैसा आपको दे दिया जाता है।

लोन की प्रक्रिया

आपको LIC पॉलिसी या जीवन आनंद बीमा पर लोन लेने के लिए अपना पॉलिसी बांड, पहचान पत्र ( आधार व पैन कार्ड ) और अपनी बैंक की डिटेल जिस खाते में आप पैसा माँगना चाहते हैं उसे, LIC के ऑफिस में जमा करना पड़ता है।

इसके अलावा आपको लोन अप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ेगा। जिस दिन आपने इतनी प्रक्रिया पूरी कर ली उसके 5 से 7 दिन के भीतर लोन एमाउंट आपके खाते में आ जायेगा।

Leave a Comment