क्रिप्टो करेंसी भारत में होगी बैन ऐसी खबर आप हर जगह देख रहे होगें। इसकी सच्चाई क्या है और अगर ऐसा होता है तो फिर आपके ऊपर इसका कितना प्रभाव पड़ेगा, यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
नवम्बर 2021 के दूसरे सप्ताह में भारत सरकार ने एक मीटिंग बुलाई जिसमें RBI के अधिकारी क्रिप्टो के जानकार और अन्य मंत्रीगण शामिल हुए।
इसके बाद खबर निकलकर आयी कि, सरकार 2021 के शीतकालीन सत्र में एक बिल लेकर आ रही है जिसका नाम है “द क्रिप्टो करेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ आफिशयल डिजिटल करेंसी बिल 2021” इस बिल के बाद लोगों के मन में सवाल उत्पन्न हो रहे हैं कि, क्या क्रिप्टो करेंसी भारत में होगी बैन या फिर ये झूठी खबर है।
इसकी सच्चाई क्या है हम लोग अभी समझ लेते हैं।
क्रिप्टो करेंसी भारत में होगी बैन ?
यह बात सच है कि, भारत सरकार बिल लेकर आयी है जिसके तहत क्रिप्टो करेंसी को रेगुलेट करने की बात चल रही है।

अगर आप क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानते हैं तो आपको पता होगा कि, यह डिसेंट्रलाइज (Decentralized) है और इस पर किसी सरकारी संस्था का कण्ट्रोल नहीं है।
यानी कि, इसे कौन खरीद रहा है और कौन बेंच रहा है, यह पता लगाना असंभव है।
इस वजह से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोग इसका उपयोग गलत कार्यो में, आतंकवादियों के फंडिंग आदि में भी कर लेते हैं।
दूसरी तरफ यह एक बहुत तेजी से बढ़ने वाला बाजार है जिसमें भारत के करोड़ों लोग इसके हिस्सेदार भी हैं जो कि इसमें अरबों रुपये लगाये हुए हैं।
अगर लोगों की शंका कि, क्रिप्टो करेंसी भारत में होगी बैन यह सच साबित होती है तो करोड़ों लोगों को भारी नुकसान होगा।
विशेषयज्ञों की भविष्यवाणी
क्रिप्टो करेंसी भारत में होगी बैन अथवा नहीं, यह सवाल जब विशेषयज्ञों से 2023 में पूँछा गया तो उन्होंने बताया कि, भारत सरकार ने कई साल पहले ही इसे लीगल करेंसी मानने से मना कर चुकी है। लेकिन बाजार में इसके खरीद और बिक्री पर सरकार ने कोई नियम नहीं बनाये थे।

लेकिन, अब सरकार प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी पर रोक लगाना चाहती है लेकिन प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी को सरकार ने परिभाषित ही नहीं किया है। इसी वजह से लोगों के मन में तमाम तरह के शंका पैदा हो रहे हैं।
भारत सरकार क्या फैंसला लेने वाली है ऐसा पूँछने पर विशेषयज्ञों ने बताया गया कि, आप सरकार का इतिहास देख सकते हैं कि, वर्तमान सरकार कड़े फैसले लेने में माहिर है और अगर सरकार क्रिप्टो करेंसी को भारत में बैन कर देती है तो कोई आश्चर्य वाली बात नहीं होगी।
दूसरी तरफ सरकार टेक्नोलॉजी के महत्व को भी भली भांति समझती है इसलिए इसे आसानी से नकार देना भी संभव नहीं है।
अधिक जानें : एलआईसी में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा, आज आप जान लें , LIC ब्याज
अतः मेरा मानना है कि, सरकार बीच का रास्ता निकालेगी और रेगुलर करने का नियम बनायेगी। यह बात भी संभव है कि, RBI कोई नई डिजिटल करेंसी निकाले जो पूरी तरह से नियम के अधीन हो।
निष्कर्ष
इसका निष्कर्ष यह निकलता है कि, आपको एक बड़े बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए। भले ही क्रिप्टो करेंसी भारत में बैन हो या न हो बाजार में काफी उतार और चढ़ाव आने वाला है।
अगर आपका पैसा क्रिप्टो करेंसी में लगा है तो अपना धैर्य कायम रखें और किसी कहासुनी पर विश्वास करके कोई बड़ा फैसला लेने से बचें।
आपने एक कहावत सुनी होगी बड़ी आंधी में जो पेंड़ हवा के रुख के साथ झुक जाते हैं वे पेंड़ बचे रह जाते है और जो पेंड़ हवा का विरोध करते हैं वे जमीन से उखड़ जाते हैं।
अतः आप अपना संयम बनायें रहें और समय के साथ चलें।